बलिया स्पेशल
‘आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा बलिया का जिला अस्पताल’
बलिया पहुचे सांसद भारत सिंह को जिला अस्पताल ने सांसद को यह आश्वासन दिया कि जल्द ही अस्पताल में लगी मशीने सही काम करने लगेंगी । गुरुवार को नवागत जिलाधिकारी भवानी सिंह खगरौता के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएमओ बलिया डॉ एसपी राय ने बताया कि आगामी मई माह तक के लिये दवाओं का स्टॉक उपलब्ध है । दो माह के लिये कुत्ते के काटने की सुई और सांप के कांटने की सुई उपलब्ध है ।
सांसद ने जिला चिकित्सालय में तत्काल सिटी स्कैन मशीन, डिजिटल एक्सरे मशीन, डायलसिस मशीन, इंफ्लाइटिस जांच मशीन को जल्द से जल्द लगाने को सीएमओ को निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ ¨सह से जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन, डिजिटल एक्सरे मशीन, हिमोडायलसिस मशीन, इंफ्लाइटिस जांच मशीन लगाने के लिए सांसद ने मांग किया था। इसे शासन ने हरी झंडी दे दी हैं।
वही डीएम बलिया ने देहात क्षेत्रो में डाक्टरो के अनुपस्थित रहने के बावजूद कोई कार्यवाई नही होने को जहाँ गम्भीर समस्या बताया , सांसद भरत सिंह ने भी देहात के अस्पतालों में डाक्टरो की अनुपस्थिति पर अपनी सहमति जताते हुए डीएम से कठोर करवाई करने की अपेक्षा की । नरही सीएचसी के प्रभारी समेत अन्य स्थायी डाक्टरो की अनुपस्थिति की भी बात उठाई गयी ।
पत्रकारों द्वारा सीएमओ पर आरोप लगाया कि इनके द्वारा भ्रष्टाचार में निलंबित बाबुओ से बंगले पर काम लिया जा रहा है , इस सवाल पर तिलमिलाते हुए सीएमओ बलिया ने अपने बंगले पर तुरंत छापेमारी की मांग सांसद व जिलाधिकारी से की । इस पर सारे पत्र प्रतिनिधियों ने एक साथ कहा कि आपकी यह ख्वाहिश भी हम लोग पूरी करा देंगे ।
जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि भ्रष्टाचार के खेल को हर हाल में रोकना मेरी प्राथमिकता है । बिना काम किये वेतन लेने वालों की खैर नही है । इसके साथ ही सांसद द्वारा जिला अस्पताल में एसी शौचालय बनाने की भी घोषणा की । इस के बाद सांसद और जिलाधिकारी ने इमरजेंसी का निरीक्षण किया और मिली कमियों को दूर करने का निर्देश सीएमएस को दिया ।
बलिया स्पेशल
बलिया पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जेएनसीयू के दीक्षांत समारोह का किया शुभारंभ
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (जेएनसीयू) के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उनके आगमन पर विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
राज्यपाल ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया और मेधावी छात्रों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कुलपति, शिक्षकों और छात्रों ने राज्यपाल का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि वे शिक्षा के साथ सामाजिक जिम्मेदारी को भी समझें और देश के विकास में योगदान दें। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को भी बधाई दी और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाए रखने की सराहना की।
समारोह में जिले के कई गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
featured
Ballia News- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में नवरात्रि पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बलिया। नवरात्रि के पावन अवसर पर जमुना राम मेमोरियल स्कूल में सोमवार को एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नर्सरी से कक्षा 3 तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ दुर्गा के नौ रूपों की आकर्षक झांकी से हुई। बच्चों ने देवी के विविध स्वरूपों को जीवंत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष आकर्षण का केंद्र रहा महिषासुर मर्दन का दृश्य, जिसमें माँ दुर्गा के रूप में सजी बालिका ने अपने अभिनय से सभी को भावविभोर कर दिया।

इसके बाद रामायण से रावण वध का मंचन किया गया। भगवान श्रीराम द्वारा रावण का संहार कर असत्य पर सत्य की विजय का संदेश दिया गया। इस अवसर पर रावण का पुतला दहन भी किया गया, जो समाज में व्याप्त बुराइयों के अंत का प्रतीक बना।
छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंग-बिरंगा डांडिया नृत्य कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। पारंपरिक पोशाकों में सजे बच्चों ने संगीत की धुन पर कदमताल कर पूरे वातावरण को उल्लास और उत्साह से भर दिया।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक तुषार नन्द और सह-निदेशक सौम्या प्रसाद ने रामायण और नवरात्रि के धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को हमारी परंपराओं से जोड़ने पर बल दिया।
प्रधानाचार्या अबरी बघेल ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें समाज की कुरीतियों के खिलाफ जागरूक रहने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राइमरी कोऑर्डिनेटर नीतू मिश्रा और शिक्षिकाओं — साधना राय, दीपा सिंह और सोनाली गुप्ता — का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने अल्प समय में बच्चों को शानदार प्रस्तुतियों के लिए तैयार किया।

यह आयोजन न केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा, बल्कि बच्चों को भारत की समृद्ध परंपराओं और मूल्यों से जोड़ने का प्रभावशाली माध्यम भी बना।
featured
बलिया की राजनीति में हलचल: भानु दुबे जल्द कर सकते हैं सपा जॉइन, अटकलों का बाजार गर्म
बलिया।
बलिया के प्रमुख सामाजिक नेता भानु दुबे जल्द ही समाजवादी पार्टी (सपा) जॉइन कर सकते हैं। हाल ही में उनके सोशल मीडिया पोस्ट और गतिविधियों से इस बात के कयास तेज हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से भानु दुबे लगातार सपा के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उनकी इन मुलाकातों और नेताओं के काफिलों में देखे जाने के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है कि वे जल्द ही सपा का दामन थाम सकते हैं।
भानु दुबे को ब्राह्मण समाज का बड़ा चेहरा माना जाता है। सामाजिक स्तर पर उनकी लोकप्रियता भी युवाओं में काफी मजबूत है। अगर वे सपा में शामिल होते हैं तो न केवल बलिया में पार्टी को मजबूती मिलेगी, बल्कि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में बलिया सदर सीट से उनकी दावेदारी भी बेहद मजबूत मानी जा रही है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भानु दुबे के सपा में आने से बलिया की राजनीति में नया समीकरण बन सकता है। और यह फैसला पूरे जिले के राजनीतिक परिदृश्य को बदल सकता है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि भानु दुबे कब और किस मंच से सपा की सदस्यता ग्रहण करते हैं और इसके बाद जिले की राजनीति कौन सा नया मोड़ लेती है।
-
featured1 week agoबलिया में नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान आयोजित
-
फेफना2 weeks agoछठ पर्व को लेकर फेफना अमृत सरोवर छठ घाट का निरीक्षण, अधिकारियों ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
-
featured2 weeks agoबलिया – छठ पर्व पर सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह की सौगात, घाटों तक जगमग हुआ रास्ता !
-
बेल्थरा रोड1 week agoBallia- बहरोरापुर में 3 से 11 नवंबर तक भव्य धार्मिक आयोजन, कथा करेंगी डॉ. रागिनी मिश्रा
-
featured2 hours agoजमुना राम मेमोरियल स्कूल में बाल विज्ञान और प्रौद्योगिकी उत्सव



