Connect with us

Uncategorized

LIVE- बलिया सीट पर काटे की लड़ाई ,बहुत कम वोटों का है अंतर !

Published

on

Uttar Pradesh-Ballia
Results
O.S.N. Candidate Party EVM Votes Postal Votes Total Votes % of Votes
1 Virendra Singh Bharatiya Janata Party 311066 0 311066 47.15
2 Sanatan Pandey Samajwadi Party 305986 0 305986 46.38
3 ARVIND Bhartiya Jan Nayak Party 2506 0 2506 0.38
4 Uday Prakash Janta Raj Party 893 0 893 0.14
5 GOPAL RAM KHARWAR Gondvana Gantantra Party 3050 0 3050 0.46
6 Janmejay Kumar Prajapati Bharatiya Samta Samaj Party 1561 0 1561 0.24
7 Vinod Suheldev Bharatiya Samaj Party 22437 0 22437 3.4
8 Seema Chauhan Janta Kranti Party (Rashtravadi) 1579 0 1579 0.24
9 OM PRAKASH PANDEY Independent 1088 0 1088 0.16
10 Major Ramesh Chandra Upadhyay Independent 3498 0 3498 0.53
11 NOTA None of the Above 6112 0 6112 0.93
Total 659776 0 659776
Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

अतिक्रमण मुक्त बनेगा बलिया, मिलेगी जाम से मुक्ति, डीएम ने व्यापारियों के साथ की बैठक

Published

on

बलिया को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में लगातार काम हो रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने व्यापारियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीएम ने शहर के विकास की योजना पर चर्चा की। डीएम ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य शहर की प्रमुख सड़कों को जाम मुक्त करना और बेहतर यातायात व्यवस्था स्थापित करना है। रेहड़ी-पटरी वालों को बेरोजगार किए बिना शहर का विकास करने की योजना है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज,अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह,मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार गुप्ता,उप जिलाधिकारी सदर आत्रेय मिश्रा व अभिनेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे। बैठक में डीएम ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज के नीचे नए रास्ते का निर्माण, 30-40 फीट चौड़े नए मार्गों का विकास और पुराने मार्गों का चौड़ीकरण शामिल है। जगन्नाथ चौराहे से माल्देपुर तक का निर्माण कार्य जारी है। चित्तू पांडे चौराहे को स्थानांतरित करने की योजना है। महाराणा प्रताप चौराहा सहित 10 से अधिक चौराहों का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

बैठक में व्यापारियों से अपील की गई कि वे अपना सामान दुकान की सीमा में ही रखें और साइनेज बोर्ड या निर्माण सामग्री सड़क पर न रखें। नगर पालिका परिषद ने 10 प्रमुख मार्गों को चिह्नित किया है, जहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा। यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ई-रिक्शा के लिए रंग-आधारित रूट निर्धारित किए जाएंगे। वन-वे रूट, रूट डायवर्जन और ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था की जाएगी। प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। रेलवे ओवरब्रिज के डिवाइडर पर फूलों के पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।

छोटे व्यापारियों, ठेले वालों,सब्जी और फल मंडी आदि को व्यवस्थित रूप से स्थल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 15 से अधिक गलियां चिन्हित की गई हैं। पार्किंग स्थल को भी चिन्हित किया गया है। जिसमें लोहिया मार्केट में अस्थाई पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त 05 पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं।

जल्द ही बलिया को एक्सप्रेस-वे के साथ ही बाईपास भी प्राप्त होगा। अगर कोई गाड़ी आदि को बीच रास्ते में खड़ा करता है, तो उसे क्रेन से हटवाते हुए जब्त करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। यदि कोई रास्ते पर अवैध अतिक्रमण करता है,तो रुपए 20 हजार का भी जुर्माना लगाया सकता है और एक साल की सजा भी हो सकती हैं।

नगर पालिका बलिया के दुकानदारों, व्यापारियों और आमजन का सहयोग लेने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्टिकर लगाया जाएगा। हरे रंग का स्टीकर उन लोगों के दुकान पर जो स्वयं अपनी दुकान को व्यवस्थित कर लेंगे तथा जो नहीं करेंगे, उनकी दुकान पर लाल रंग का स्टीकर लगाया जाएगा। नगर पालिका बलिया में ग्रीन बेल्ट भी बनाई जाएगी और वृक्षारोपण एवं सुंदर फूलों से रास्तों को सजाया जाएगा।

इसके अतिरिक्त बलिया में मॉडल स्ट्रीट जोन बनाया जाएगा, जिसे बलिया सर्कल 2.0 के नाम से जाना जाएगा। यह सर्कल कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर कुंवर सिंह चौराहा से होता हुआ नवीन प्रस्तावित महाराणा प्रताप चौराहा और स्टेडियम से होता मिड्डी चौराहे से पुनः कलेक्ट्रेट तक का सर्किल होगा।

Continue Reading

Uncategorized

बलिया के चिलकहर में अराजक तत्वों ने तोड़ी अम्बेडकर प्रतिमा, पुलिस बल तैनात

Published

on

बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। यहां असामाजिक तत्वों ने नरांव शिव मंदिर के प्रांगण के पास में स्थापित अम्बेडकर प्रतिमा की अंगुली तोड़ दी और प्रतिमा के चेहरे सहित शरीर पर पेंट अराजक तत्वों ने फेंक दिया।

गुरुवार सुबह जब इसकी जानकारी मिलने पर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठी हो गई और पुलिस को सूचना दी। सीओ सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई। ग्रामीणों का आरोप था कि यह चौथी बार है जब प्रतिमा को तोड़ा गया है, हर बार पुलिस सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन देती है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। इस बार भी अभी तक अराजकतत्वों को पकड़ नहीं गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सीसीटीवी कैमरा नहीं लगेगा और बाउंड्री नहीं होगी तब तक हम लोग यहां से नहीं जाएंगे। नराव में स्थापित अंबेडकर प्रतिमा को अभी फरवरी माह में ही अराजकतत्वों ने तोड़ दी थी। पुलिस ने मरम्मत करा कर लोगों को शांत कराया था। उसे समय भी ग्रामीणों ने सीसीटीवी कैमरा लगवाने और चहादिवारी करने की मांग की थी।

पुलिस ने आश्वासन दिया था कि एक माह के अंदर हो जाएगा, लेकिन नहीं हो पाया। गुरुवार की सुबह चौथी बार प्रतिमा को तोड़ा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बार जब तक सीसीटीवी कैमरा और बाउंड्री वॉल नहीं होगा हम लोग नहीं मानेंगे। अभी मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है।

 

Continue Reading

Uncategorized

बलिया में रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन के रूप में बहाल करने की मांग को लेकर फिर एकजुट हुए लोग

Published

on

बलिया के रेवती हाल्ट रेलवे स्टेशन को दोबारा से पूर्ण स्टेशन के रूप में बहाल करने की मांग को लेकर एक बार फिर लोग एकजुट हुए। हजारों लोगों का जत्था रेलवे स्टेशन पर जुटा। विभिन्न स्थानों से आए लोगों ने अपनी आवाज उठाई। हालांकि, रेलवे स्टेशन पुलिस ने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को परिसर में बैठने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हॉट टॉक हुआ।

धरने को संबोधित करते हुए रेलवे स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण पाण्डेय ने बताया कि रेलवे स्टेशन आजादी के मूक गवाह है, जिसके पहले हॉल्ट स्टेशन बना दिया है। हम बार-बार धरना प्रदर्शन करके स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हमारी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है, जिससे मजबूर होकर हमें धरना प्रदर्शन करना पड़ा।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने बताया कि 13 सितंबर को रेवती निवासी एक व्यापारी ट्रेन पकड़ते समय दोनों पैर कट गए, जिसके कुछ दिनों बाद उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने इस घटना का जिम्मेदार रेवती को हाल्ट बनाने की सुविधा विहीनता को बताया।

बता दें कि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग पूरी नहीं होने पर अनशन की भी चेतावनी दी। राणा योगेंद्र विक्रम सिंह माण्डलू ने कहा कि “हमारा धरना-प्रदर्शन क्रमिक अनशन तब तक चलेगा जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं।” अमित पाण्डेय पप्पू ने इसे आजादी से पहले का स्टेशन बताते हुए इस पर ध्यान देने की अपील की। डॉ. आरबीएन पाण्डेय ने कहा कि धरना प्रदर्शन के बाद आमरण अनशन की तैयारी है।

धरने से पहले नगर पंचायत रेवती बाजार के व्यापारियों ने पूर्ण रूप से बाजार बंद रखा और धरना प्रदर्शन में भाग लिया। इस दौरान एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी और सीओ बैरिया मोहम्मद उस्मान धरनास्थल पर पहुंचे और वार्ता की। उन्होंने चार मांगपत्र लिए और धरनास्थल पर चार लोगों को बैठकर प्रदर्शन करने की सहमति दी।

कार्यक्रम का संचालन कामरेड ओमप्रकाश उर्फ मुन्नू कुंवर ने किया। इस दौरान आरपीएफ प्रभारी बीके सिंह और थानाध्यक्ष रेवती रोहन राकेश सिंह मय फोर्स मुस्तैद रहे। मौके पर आरएनपी स्कूल की प्रबंधक सुनीता पाण्डेय, महावीर तिवारी, विरेश तिवारी, अरूण तिवारी, भोला ओझा, राजेश गुप्ता सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!