Connect with us

featured

“संसद में भी भगवंत मान, खुशहाल पंजाब की बढ़ेगी शान”, पंजाब में अकेले चुनाव लड़ रही AAP का स्‍लोगन

Published

on

“संसद में भी भगवंत मान, खुशहाल पंजाब की बढ़ेगी शान”, आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए यही नारा दिया है. आप पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव मैदान में उतरी है. विधानसभा चुनाव की तर्ज पर पंजाब में आप लोकसभा चुनाव में भी भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नाम पर ही चुनाव लड़ रही है. भगवंत मान ने पंजाब चुनाव कैंपेन के लिए दिये गए स्‍लोगन को लेकर कहा, “आपने (अरविंद केजरीवाल) इस स्लोगन के ज़रिए मेरी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है. मैं अपनी पूरी टीम की तरफ़ से आपको विश्वास दिलाता हूं कि 13 की 13 सीटें आपको दिलाऊंगा.”

वैसे बता दें कि आप ने दिल्ली में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने के बाद पार्टी ने कैंपेन लॉन्च किया था, लेकिन पंजाब में अबतक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं हुई है. सूत्रों की मानें तो इस सप्ताह के अंत तक आम आदमी पार्टी सभी 13 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “केंद्र सरकार ने हमारे साथ लगातार नाइंसाफ़ी की है. इसलिए ज़रूरी है कि हमें सभी 13 सीटें मिलें. टैक्स का तो पैसा नहीं देते, साथ ही आरडीएफ का साढ़े पांच हज़ार करोड़ का पैसा रोक रखे हैं. मंडियों के लिए पैसा नहीं देते हैं, मंडियों के मामले में ये बिहार, यूपी से पंजाब की तुलना करते हैं, वहां तो मंडी ही नहीं हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह तो अपना काम करके भाजपा में चले गए. हमें आप 13 हाथ और दे दोगे, तो दिल्ली, कुरुक्षेत्र और गुजरात से भी जीतेंगे.”

भगवंत मान ने कहा, “हमारे यहां इंडस्ट्री आ रही है. इंडस्ट्री इसका सबूत है कि क़ानून व्यवस्था ठीक है. टाटा का प्लांट लग रहा है. रंगला पंजाब का रंग नज़र आने लगा है. मैं लोगों से कहता हूं कि मुझे 13 सीटें जीत दो, मुझे पासवर्ड पता है कि काम कैसे कराते हैं. कल एक साल हो गए, जब हमारे 92 विधायक चुनाव जीतकर आए थे. मेरी हर धड़कन में पंजाब है. वे लोग इसके लिए लड़ते रहते हैं कि कौन किस नंबर पर बैटिंग करेगा. हमारा काम है पंजाब को मैच जीताना और हमारे कैप्टन हैं अरविंद केजरीवाल. मैं अरविंद केजरीवाल जी को कहना चाहता हूं… देश के बीच पंजाब बनेगा हीरो, इस बार लोकसभा में 13-0.”

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

बलिया में सनसनीखेज घटनाक्रम, बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट

Published

on

बलिया के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के सरया गांव में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। यहां बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर एक युवक की मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से ही इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, सरया गांव निवासी राजेश कुमार (42) पुत्र चंद्रदीप मल्लाह शनिवार की देर शाम अपने घर पर थे। इसी बीच, आधा दर्जन से अधिक लोग पहुंचे और राजेश पर हमला बोल दिये। खून से लथपथ राजेश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गयी। राजेश की हत्या क्यों हुई ? पुलिस जांच में जुटी है।

इलाके में चर्चा है कि, राजेश की चचेरी बहन की शादी तीन दिन पहले हुई थी। शादी समारोह के दौरान ही डुमरी के कुछ लोगों से राजेश से विवाद हुआ था। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी विवाद के चलते आपसी रंजिश में राजेश की हत्या कर दी गई हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, इसके बाद ही हत्या के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Continue Reading

featured

स्वर्गीय शिवकुमारी देवी जी के योगदान और उनके जीवन के आदर्शों को सच्ची श्रद्धांजलि

Published

on

मुजौना के पूर्व प्रधान श्री धर्मजीत सिंह जी (पति – स्वर्गीय शिवकुमारी देवी जी) बताते हैं कि, “मैं 17 साल तक प्रधान रहा और मेरी धर्मपत्नी 5 वर्ष तक प्रधान पद पर रहीं। उनका गांववासियों के साथ व्यवहार हमेशा एक परिवार की तरह था।” इसके बाद, श्री सिंह एक महत्वपूर्ण घटना का उल्लेख करते हुए बताते हैं, “1980 के दशक में भारत सरकार की पुनर्वास योजना के तहत, लगभग 20 बिगहा ग्राम समाज की भूमि पर गांववासियों को बसाने की प्रेरणा मुझे मेरी धर्मपत्नी से मिली। यह सरकारी योजना थी, लेकिन उस समय कई बाधाएं भी सामने आईं। बावजूद इसके, मुझे जो आत्मबल और सहयोग उनसे मिला, वह एक अनमोल अनुभव था।”

वह आगे कहते हैं, “गांववासियों का जो स्नेह हमें मिला, वह अभूतपूर्व था। प्रत्येक वर्ष जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण से लेकर आवश्यक सामग्रियों का वितरण, यह उनकी प्राथमिकता रही।”

स्वर्गीय शिवकुमारी देवी जी के ज्येष्ठ पुत्र, ब्लाक प्रमुख (सीयर) श्री आलोक कुमार सिंह कहते हैं, “2015 में मैंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत मां की प्रेरणा से की। कर्मभूमि के रूप में मैंने अपनी जन्मभूमि को चुना और गांव का प्रधान बना।” एक किस्सा साझा करते हुए श्री सिंह कहते हैं, “मेरे कार्यकाल में जब सभी गांववासियों के आवास बन रहे थे, तो मां ने खुशी जताते हुए कहा, ‘यह मेरी अधूरी इच्छा थी, जो अब पूरी हो रही है।’ मां की इच्छा थी कि गांव का हर परिवार मूलभूत सुविधाओं से युक्त हो, और इसका सबसे बड़ा कारण था कि उनका गांववासियों के साथ एक विशेष पारिवारिक रिश्ता था।”

इसके बाद, जब सीट आरक्षित हुई, तो श्री सिंह के पारिवारिक सहयोगी श्री देवनाथ राजभर की धर्मपत्नी, श्रीमती गीता राजभर प्रधान बनीं। मां की ही इच्छा थी कि श्रीमती राजभर ग्राम प्रधान के रूप में चुनाव लड़े। उनके प्रधान बनने के बाद भी, गांववासियों के प्रति विकास और सहयोग की रफ्तार पहले की तरह बनी रही।

श्री अनूप सिंह “मंटू”, छोटे पुत्र और महादेव कंस्ट्रक्शन के प्रबंध निदेशक, बताते हैं, “मेरी मां का जन्म एक बड़े, कुलीन और सांस्कारिक परिवार में हुआ था, जिससे उन्हें परिवार को एकजुट रखने और रिश्तों में समन्वय स्थापित करने की अद्भुत क्षमता विरासत में मिली। वह सादगी, सद्भाव, विनम्रता और करुणा की प्रतिमूर्ति थीं। हमारी परवरिश में, परिवार को एकीकृत करने और एक आदर्श परिवार की स्थापना में उनके संस्कार स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ते हैं। हम सभी उनके विचारों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे, और वह हमेशा हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगी।” 

स्मृति शेष उद्गार
स्वर्गीय शिवकुमारी देवी जी की याद में

Continue Reading

featured

यूपी कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले, बलिया में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए 14.08 एकड़ भूमि को मिली मंजूरी

Published

on

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें 19 प्रस्तावों पर मुहर लगी। इस बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इन फैसलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बलिया जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 14.08 एकड़ भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग को निशुल्क हस्तांतरित करने की मंजूरी दी गई है। इसमें से 12.39 एकड़ भूमि पर मेडिकल कॉलेज बनेगा, जबकि लगभग 2 एकड़ भूमि पर स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडे की मूर्ति स्थापित की जाएगी और उसका सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। इस मेडिकल कॉलेज का नाम स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडे के नाम पर रखा जाएगा, जो देश की आज़ादी के संघर्ष में अहम योगदान के लिए याद किए जाते हैं।

इसके साथ ही, सैफई स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में 300 बेड वाले गायनी ब्लॉक के निर्माण को लेकर वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए 1 अरब 76 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है, जिसके तहत वहां अतिरिक्त 300 बेड जोड़े जाएंगे।

इसके अलावा, बुलंदशहर में एक नया नर्सिंग कॉलेज खोला जाएगा और राष्ट्रीय कृषि विद्यालय की 4570 वर्गमीटर भूमि को भी चिकित्सा शिक्षा विभाग को निशुल्क हस्तांतरित किया जाएगा आगरा मेट्रो परियोजना के तहत, मेट्रो डिपो के निर्माण के लिए गृह विभाग की भूमि को शहरी नियोजन विभाग के पक्ष में निशुल्क हस्तांतरण की मंजूरी दी गई।

किसानों के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, योगी सरकार ने गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत गेहूं का MSP अब 2425 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो कि 17 मार्च से 15 जून तक लागू रहेगा।

 

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!