Connect with us

बलिया

बलिया में एक सांप ने 3 घंटे में लिया साथी की मौत का बदला, युवक की हालत खतरे से बाहर

Published

on

बलिया। फिल्मों में सांप के बदले की कहानी तो बहुत देखी होगी। लेकिन यूपी ले बलिया जिले में ऐसा हकीकत में हुआ। जहां एक सांप। ने 3 घंटे में अपने साथी सांप की मौत का बदला लिया। और युवक को डस लिया। हालांकि युवक की जान बच गई।

दरअसल बैरिया में एक युवक ने सांप को मारा तो मृत सांप के साथी ने बदला लेते हुए तीन घंटे के अंदर ही युवक को डस लिया। परिजनों ने डसने वाले सांप को भी मार डाला और युवक को लेकर सोनबरसा अस्पताल पहुंच गए। जहां लगभग 4 घंटे के इलाज के बाद युवक स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट आया।

घटना बैरिया थाना क्षेत्र के जगदेवा ढाही गांव की है जहां के इंद्रजीत यादव उर्फ चकवा (23 वर्ष) पुत्र कृष्ण कुमार यादव शनिवार की रात अपने कमरे में बिस्तर पर सो रहा था तभी उसके कमरे में एक करेंत सांप दिखा जिसे इंद्रजीत ने डंडे से मार डाला और मरे सांप को अपने कमरे में ही छोड़कर सो गया।

फिर रविवार को सुबह 4 बजे दूसरे सांप ने उसे बिस्तर पर चढ़कर डस लिया। युवक के चीखने चिल्लाने पर उसके कमरे में घर के अन्य सदस्य आये और डसने वाले सांप को भी मार डाला और तत्काल मरे हुए सांप और इंद्रजीत को लेकर सोनबरसा अस्पताल पहुंच गए। जहां लगभग 4 घंटे की इलाज के बाद इंद्रजीत पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गया।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया में पत्थर मारकर महिला की हत्या, इलाक़े में मचा हड़कंप

Published

on

बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राजपूत नेवरी में गमला रखने को लेकर शुरू हुई लड़ाई खूनी संघर्ष में बदल गई। मामूली बात से शुरू हुई विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष ने महिला को पत्थरों से मार कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे इलाक़े में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही CO सिटी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।

बताया जा रहा है कि राजू कुमार गुप्ता के भाई विजय कुमार गुप्ता और कृष्ण कुमार गुप्ता ने गमला रखने को लेकर आपसी विवाद कर दिया। हो-हल्ला के बीच, दूसरे पक्ष ने राजू कुमार गुप्ता की पत्नी 45 वर्षीय संध्या गुप्ता पर पत्थर से सिर पर प्रहार कर दिया। घायल पत्नी को लेकर राजू अस्पताल पहुंचा, जहां संध्या की मौत हो गई।

Continue Reading

बलिया

बलिया में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 25 साल की सज़ा

Published

on

बलिया में 3 साल पहले नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 25 साल के कारावास की सज़ा सुनाई है। कोर्ट ने माना कि पीड़िता नाबालिग थी, ऐसे में सज़ा में रियायत की कोई गुंजाइश नहीं है।

बता दें कि 3 साल पहले भीमपुरा पुलिस ने इलाक़े के धरमपुर निवासी गौतम के ख़िलाफ़ दुष्कर्म, धमकी, पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया था। विवेचना के बाद पुलिस ने आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया था। इस मामले में अपर सत्र एवं विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट प्रथम कांत की अदालत ने सुनवाई की।

न्यायालय ने पाक्सो एक्ट व धमकी देने में दोषी मिलने पर 25 साल की कैद व 26 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाया है। अर्थदंड न अदा करने पर दो वर्ष का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना होगा।

Continue Reading

बलिया

बलिया के रेलयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण ख़बर, बढ़ी इस ट्रेन के संचालन की अवधि

Published

on

बलिया के रेलयात्रियों के लिए अच्छी ख़बर हैं। रेलवे ने आनन्द विहार टर्मिनस सीतामढ़ी आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी के संचालन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक़, 04022/04021 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस आनन्द विहार से 01 से 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार, सीतामढ़ी से 02 से 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को 09 फेरे चलाए जाएंगे।

पूर्व से चलायी जा रही 04022 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 11.40 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 12.35 बजे, मुरादाबाद से 15.40 बजे, बरेली से 17.02 बजे, शाहजहांपुर 18.34 बजे से चलेगी। इसके अलावा लखनऊ से 23.20 बजे, दूसरे दिन रायबरेली से 01.05 बजे, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ से 03.05 बजे, वाराणसी से 06.40 बजे, औंड़िहार से 07.22 बजे, गाजीपुर सिटी से 08.10  बजे, बलिया से 09.15 बजे, सुरेमनपुर से 9.50 बजे, छपरा से 10.50 बजे, सोनपुर से 12.00 बजे, हाजीपुर से 12.15 बजे तथा मुजफ्फरपुर से 13.45 बजे छूटकर सीतामढ़ी 15.45 बजे पहुंचेगी।

वापासी यात्रा की बात करें तो 04021 सीतामढी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं शनिवार को सीतामढ़ी से 18.00 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर से 20.30 बजे, हाजीपुर से 21.35 बजे, सोनपुर से 21.47 बजे, छपरा से 23.25 बजे, सुरेमनपुर से 23.57 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.15 बजे चलेगी। इसके बाद गाजीपुर सिटी से 01.30 बजे, औंड़िहार से 02.20 बजे, वाराणसी से 03.40 बजे, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ से 05.45 बजे, रायबरेली से 07.20 बजे, लखनऊ से 09.40 बजे, शाहजहांपुर से 12.12 बजे, बरेली से 13.32 बजे, मुरादाबाद से 14.55 बजे तथा गाजियाबाद से 17.22 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 18.05 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 और जनरेटर सह लगेजयान के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जाएंगे।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!