बलिया
बलिया में विद्युत उपकेंद्र को मनमाने तरीके से चालू करने पर ग्रामीणों ने शुरू किया विरोध
बलिया में विगत पांच सालों से विद्युत उपकेंद्र पहराजपुर का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। पिछले माह दबाव की वजह से विभागीय अधिकारियों ने इसका संचालन शुरू कर दिया।
इसके बाद से क्षेत्रीय ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। स्वीकृत प्राक्कलन और लाइनचार्ट के विरुद्ध मनमाने तरीके से चालू किये जाने को लेकर पूर गाँव निवासी समाजसेवी, ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान के सचिव भानू प्रकाश सिंह बबलू ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर विद्युत उपकेन्द्र पहराजपुर को विभागीय अधिकारियों द्वारा आनन फानन में सारे नियमों और मानकों को ताक पर रखकर चालू करने की कवायद को चुनौती दे दी है।
इस याचिका पर हाईकोर्ट ने 3 नवंबर को सुनवाई करने की बात कही है। इसको लेकर भानू प्रकाश सिंह बबलू ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक सहित अपर मुख्य सचिव ऊर्जा, चेयरमैन यूपीपीसीएल को पत्र लिखते हुए जनहित याचिका का संदर्भ ग्रहण करते हुए जांच करने की मांगकी है।
बता दें कि 202 में उपकेंद्र का काम पूरा हो गया था। 132/33केवी विद्युतउपकेन्द्र करमौता (सिकंदरपुर) से विद्युतउपकेन्द्र पहराजपुर के मध्य 33/11केवी पोषक के निर्माण का कार्य लगभग 90%पूर्ण किया जा चुका है। लेकिन बाद में शासकीय धनराशि का दुरुपयोग करते हुए आननफानन में उपकेंद्र को चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। एक ही हाईटेंशन तार पर तीन उपकेन्द्रों का लोड होने के चलते विद्युत उपकेन्द्र पहराजपुर के सही ढंग से संचालित होने पर संदेह है।
भानुप्रकाश सिंह ने कहा कि रतसर विद्युतउपकेन्द से मिल रही आपूर्ति में दिक्कतों को देखते हुए उत्तरप्रदेश शासन से पहराजपुर विद्युतउपकेंद्र के निर्माण की मांग हमारे द्वारा की गई थी। अब 90 प्रतिशत से अधिक 33केवी पोषक निर्माण के बावजूद अचानक से नियमविरुद्ध ढंग से अन्य विद्युतउपकेंद्र के पोषक से टैप करना पुर्णतया गलत व सरकारी धन का दुरुपयोग है।
बलिया
बलिया के बैरिया थाने में पूर्व विधायक और प्रभारी निरीक्षक के बीच हुई कहासुनी, पूर्व विधायक बोले-थाना आपके पिताजी का नहीं है!
बलिया के बैरिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैरिया थाने पहुंचे और वहां प्रभारी निरीक्षक को हड़काते हुए नजर आए। इतना ही नहीं, पूर्व विधायक ने प्रभारी निरीक्षक से ये तक कह दिया कि थाना आपके पिता जी का नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश सचिव तारकेश्वर गोड़ के साथ कथित रूप से प्रभारी निरीक्षक बैरिया रामायण सिंह द्वारा बदसलूकी की गयी और थाने से भगा दिए जाने के मामले में अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक थाने पहुंचे।
थाने पहुंचकर ही पूर्व विधानयक सुरेंद्र सिंह कोतवाल के साथ बहस करने लगे। विधायक ने कहा- यह थाना आपके पिताजी का नहीं है। आप किसी को थाने से भगा नहीं सकते हैं। वहीं कोतवाल ने जवाब में कहा- आपको भी किसी को तुम तड़ाक कहने का अधिकार नहीं है।
इसके बाद पूर्व विधायक और भड़क गए। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आप फोन पर गाली देते हैं, मेरे पास आपकी रिकॉर्डिंग है, इस पर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आप रखें रहिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ बैरिया मोहम्मद उस्मान पहुंचे और दोनों को किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
बता दें कि दया छपरा गांव में गोड़ बिरादरी व यादव बिरादरी में तीन दिन पूर्व मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें घटना के तीन दिन बाद पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसी में गोड़ पक्ष के पैरवी के लिए भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री तारकेश्वर गोड़ थाने पहुंचे थे। आरोप है कि कोतवाल रामायण सिंह ने उन्हें थाने से भाग जाने को कहा। इसी मामले में पूर्व विधायक थाने पहुंचे थे और उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
बलिया
बलिया में घोटाले के आरोप में पूर्व विधायक समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज
बलिया के नगरा थाना में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक छोटे लाल राजभर समेत 3 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तीनों लोगों पर 5 लाख रुपये की धनराशि का घोटाला करने के आरोप हैं।
जानकारी के मुताबिक, नगरा थाना क्षेत्र के नरही गांव निवासी विजय नारायण सिंह की तहरीर पर चिलकहर विधानसभा क्षेत्र के बसपा के पूर्व विधायक छोटे लाल राजभर के साथ ही अजय कुमार सिंह और मनोज कुमार पांडेय के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 ( 5), 319(2) और 318 (4) में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि चिलकहर विधानसभा सीट से 1996 में बसपा से चुनाव जीते छोटे लाल राजभर वर्तमान में समाजवादी पार्टी में हैं।
आरोप है कि अजय कुमार सिंह और मनोज कुमार पांडेय ने सांठगांठ कर चिलकहर विधानसभा क्षेत्र के बसपा के तत्कालीन विधायक (1996-2002) छोटे लाल राजभर को 40 फीसदी अनुचित लाभ देकर विधायक निधि से पांच लाख रुपये प्राप्त किये थे, लेकिन घोटाला करने के मकसद से इस पैसे से कोई कार्य नहीं कराया।
रसड़ा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि दीवानी न्यायाधीश, सीनियर डिवीजन, बलिया के गत छह दिसंबर के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बलिया
बलिया के ग्रीन फील्ड में चला गया सेक्टर मार्ग, आक्रोशित किसानों ने दिया धरना
बलिया का सेक्टर मार्ग ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे में चला गया है। इससे किसानों में भयंकर नाराजगी देखी जा रही है। शुक्रवार को आक्रोशित नरहीं किसानों ने दोपहर 2 बजे गांव के सामने निर्माणाधीन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे पर धरने पर बैठ गए।
उन्होंने बताया कि जब तक हम लोगों के आने-जाने के लिए रास्ता नहीं दिया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि हम किसान छोटकी नरहीं के सभी लोगों के निकासी हेतु चकबंदी के दौरान सेक्टर मार्ग मिला था। जो इस समय ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की वजह से सारा सेक्टर मार्ग एक्सप्रेस—वे में चला गया है।
इससे गांव के लगभग दो हजार लोगों की निकासी के लिए कोई रास्ता नहीं है। इसको लेकर कई बार जिलाधिकारी से लगायत तमाम जन प्रतिनिधि के यहां पत्र भी लिखा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में हम लोग मजबूर होकर धरना प्रारंभ किए हैं।
-
बलिया5 days ago
बलिया में शर्मनाक घटना, पिता ने अपनी ही बेटी के साथ किया बलात्कार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में 2 युवकों की धारदार हथियार से हत्या, परिजन बोले- हत्यारों को फांसी हो, हमें जान के बदले जान चाहिए
-
featured1 week ago
बलिया में लव मैरिज के 3 महीने बाद दंपति ने की सुसाइड, पति ट्रेन से कटा, पत्नी ने लगाई फांसी
-
बलिया7 days ago
पति को खोजते हुए अलीगढ़ से बलिया पहुंची पत्नी, 12 साल लिव-इन में रहने और शादी करने के बाद हुआ फ़रार
-
बलिया1 week ago
सेना का ट्रक खाई में गिरने से बलिया निवासी जवान शहीद, एक दिन पहले ही पत्नी से की थी बात
-
बलिया18 hours ago
बलिया के बैरिया थाने में पूर्व विधायक और प्रभारी निरीक्षक के बीच हुई कहासुनी, पूर्व विधायक बोले-थाना आपके पिताजी का नहीं है!
-
बलिया3 days ago
बलिया में घोटाले के आरोप में पूर्व विधायक समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज
-
बलिया1 week ago
पूर्वांचल एक्सप्रेस पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर में घुसी कार, बेल्थरारोड निवासी 1 युवक की मौत, 3 घायल