बलिया
बलिया में विद्युत उपकेंद्र को मनमाने तरीके से चालू करने पर ग्रामीणों ने शुरू किया विरोध
बलिया में विगत पांच सालों से विद्युत उपकेंद्र पहराजपुर का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। पिछले माह दबाव की वजह से विभागीय अधिकारियों ने इसका संचालन शुरू कर दिया।
इसके बाद से क्षेत्रीय ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। स्वीकृत प्राक्कलन और लाइनचार्ट के विरुद्ध मनमाने तरीके से चालू किये जाने को लेकर पूर गाँव निवासी समाजसेवी, ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान के सचिव भानू प्रकाश सिंह बबलू ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर विद्युत उपकेन्द्र पहराजपुर को विभागीय अधिकारियों द्वारा आनन फानन में सारे नियमों और मानकों को ताक पर रखकर चालू करने की कवायद को चुनौती दे दी है।
इस याचिका पर हाईकोर्ट ने 3 नवंबर को सुनवाई करने की बात कही है। इसको लेकर भानू प्रकाश सिंह बबलू ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक सहित अपर मुख्य सचिव ऊर्जा, चेयरमैन यूपीपीसीएल को पत्र लिखते हुए जनहित याचिका का संदर्भ ग्रहण करते हुए जांच करने की मांगकी है।
बता दें कि 202 में उपकेंद्र का काम पूरा हो गया था। 132/33केवी विद्युतउपकेन्द्र करमौता (सिकंदरपुर) से विद्युतउपकेन्द्र पहराजपुर के मध्य 33/11केवी पोषक के निर्माण का कार्य लगभग 90%पूर्ण किया जा चुका है। लेकिन बाद में शासकीय धनराशि का दुरुपयोग करते हुए आननफानन में उपकेंद्र को चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। एक ही हाईटेंशन तार पर तीन उपकेन्द्रों का लोड होने के चलते विद्युत उपकेन्द्र पहराजपुर के सही ढंग से संचालित होने पर संदेह है।
भानुप्रकाश सिंह ने कहा कि रतसर विद्युतउपकेन्द से मिल रही आपूर्ति में दिक्कतों को देखते हुए उत्तरप्रदेश शासन से पहराजपुर विद्युतउपकेंद्र के निर्माण की मांग हमारे द्वारा की गई थी। अब 90 प्रतिशत से अधिक 33केवी पोषक निर्माण के बावजूद अचानक से नियमविरुद्ध ढंग से अन्य विद्युतउपकेंद्र के पोषक से टैप करना पुर्णतया गलत व सरकारी धन का दुरुपयोग है।
बलिया
बलिया में पत्थर मारकर महिला की हत्या, इलाक़े में मचा हड़कंप
बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राजपूत नेवरी में गमला रखने को लेकर शुरू हुई लड़ाई खूनी संघर्ष में बदल गई। मामूली बात से शुरू हुई विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष ने महिला को पत्थरों से मार कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे इलाक़े में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही CO सिटी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि राजू कुमार गुप्ता के भाई विजय कुमार गुप्ता और कृष्ण कुमार गुप्ता ने गमला रखने को लेकर आपसी विवाद कर दिया। हो-हल्ला के बीच, दूसरे पक्ष ने राजू कुमार गुप्ता की पत्नी 45 वर्षीय संध्या गुप्ता पर पत्थर से सिर पर प्रहार कर दिया। घायल पत्नी को लेकर राजू अस्पताल पहुंचा, जहां संध्या की मौत हो गई।
बलिया
बलिया में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 25 साल की सज़ा
बलिया में 3 साल पहले नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 25 साल के कारावास की सज़ा सुनाई है। कोर्ट ने माना कि पीड़िता नाबालिग थी, ऐसे में सज़ा में रियायत की कोई गुंजाइश नहीं है।
बता दें कि 3 साल पहले भीमपुरा पुलिस ने इलाक़े के धरमपुर निवासी गौतम के ख़िलाफ़ दुष्कर्म, धमकी, पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया था। विवेचना के बाद पुलिस ने आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया था। इस मामले में अपर सत्र एवं विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट प्रथम कांत की अदालत ने सुनवाई की।
न्यायालय ने पाक्सो एक्ट व धमकी देने में दोषी मिलने पर 25 साल की कैद व 26 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाया है। अर्थदंड न अदा करने पर दो वर्ष का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना होगा।
बलिया
बलिया के रेलयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण ख़बर, बढ़ी इस ट्रेन के संचालन की अवधि
बलिया के रेलयात्रियों के लिए अच्छी ख़बर हैं। रेलवे ने आनन्द विहार टर्मिनस सीतामढ़ी आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी के संचालन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक़, 04022/04021 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस आनन्द विहार से 01 से 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार, सीतामढ़ी से 02 से 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को 09 फेरे चलाए जाएंगे।
पूर्व से चलायी जा रही 04022 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 11.40 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 12.35 बजे, मुरादाबाद से 15.40 बजे, बरेली से 17.02 बजे, शाहजहांपुर 18.34 बजे से चलेगी। इसके अलावा लखनऊ से 23.20 बजे, दूसरे दिन रायबरेली से 01.05 बजे, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ से 03.05 बजे, वाराणसी से 06.40 बजे, औंड़िहार से 07.22 बजे, गाजीपुर सिटी से 08.10 बजे, बलिया से 09.15 बजे, सुरेमनपुर से 9.50 बजे, छपरा से 10.50 बजे, सोनपुर से 12.00 बजे, हाजीपुर से 12.15 बजे तथा मुजफ्फरपुर से 13.45 बजे छूटकर सीतामढ़ी 15.45 बजे पहुंचेगी।
वापासी यात्रा की बात करें तो 04021 सीतामढी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं शनिवार को सीतामढ़ी से 18.00 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर से 20.30 बजे, हाजीपुर से 21.35 बजे, सोनपुर से 21.47 बजे, छपरा से 23.25 बजे, सुरेमनपुर से 23.57 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.15 बजे चलेगी। इसके बाद गाजीपुर सिटी से 01.30 बजे, औंड़िहार से 02.20 बजे, वाराणसी से 03.40 बजे, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ से 05.45 बजे, रायबरेली से 07.20 बजे, लखनऊ से 09.40 बजे, शाहजहांपुर से 12.12 बजे, बरेली से 13.32 बजे, मुरादाबाद से 14.55 बजे तथा गाजियाबाद से 17.22 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 18.05 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 और जनरेटर सह लगेजयान के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जाएंगे।
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में डॉक्टर की दबंगई, सिटी मजिस्ट्रेट से की बदसलूकी, CDO ने क्लीनिक सील किया
-
featured2 weeks ago
बलिया में अर्द्धनग्न होकर रील बना रहे थे युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक भी जब्त
-
बलिया3 days ago
बलिया में चाकू गोदकर युवक की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की लोगों ने की पिटाई, वीडियो वायरल
-
featured5 days ago
बलिया में करंट की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत, परिवार में पसरा मातम
-
बलिया2 weeks ago
बसयात्रियों के लिए खुशखबरी, गोरखपुर से बलिया के लिए सीधी बस सेवा शुरू
-
बलिया2 weeks ago
बलिया SP ने 8 निरीक्षक समेत कई उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले, यहां देखिए लिस्ट
-
featured2 weeks ago
EOW लखनऊ की टीम ने बलिया में की छापेमारी, कॉलेज प्रबंधक गिरफ्तार