बलिया
बलियाः ATM बदलकर ठगी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, 35 ATM कार्ड और 10 मोबाइल बरामद

ATM बदलकर धोखाधड़ी करने वाले 7 बदमाशों ने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से 2 बदमाशों पर 25-25 हजार का ईनानम घोषित था। थाना कोतवाली और गोरखपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने ये सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से 35 ATM कार्ड, 10 मोबाइल, 01 स्वीफ्ट डिजायर कार सहित 01 अवैध तमंचा/कारतूस और 10,800/- रुपये नगद बरामद किए गए हैं।
आरोपी गोरखपुर, बलिया, देवरिया, गाजीपुर, मऊ और आजमगढ़ में एटीएम बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस को लंबे समय से इसकी शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी और क्षेत्रादिकारी एस एन वैभव पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की।
गढ़वार तिराहे पर चेकिंग के दौरान आरोपियों को पकड़ा गया। जिनके पास के भारी संख्या में मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और नगदी बरामद हुई। पकड़े गए अभियुक्तों में अजय दुबे, आशीष यादव, दुर्गेश पांडेय, अभिषेक कुमार, अभिलाष सिंह, मोहित साहनी और संदीप मिश्रा शामिल हैं। आरोपियों ने बताया कि हम लोग दूसरे के ATM कार्ड का पिन कोड देखकर रपैसे निकाल लेते थे। अजय दुबे और मोहित साहनी की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।









बलिया
बलिया में भाजपा पदाधिकारी से दुर्व्यवहार के आरोप में बेसिक शिक्षा अधिकारी निलंबित

बलिया जिले में भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय पदाधिकारी से दुर्व्यवहार के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी आशुतोष कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने दी।
सिंह ने बताया कि हनुमानगंज में तैनात तिवारी पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है। इसके अलावा, महिला शिक्षकों को प्रताड़ित करने का भी आरोप उन पर लगा है। यह कार्रवाई बेसिक शिक्षा विभाग के अपर शिक्षा निदेशक के निर्देश पर की गई है।
बलिया
बलिया में जिम से लौटते वक्त बोलेरो से टकराकर युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

बलिया के बेल्थरा रोड स्थित चौकियां मोड़ के पास शनिवार सुबह एक दुखद सड़क हादसा हुआ। 21 वर्षीय युवक यासीर अहमद, जो जिम से लौट रहा था, की बाइक एक बोलेरो से टकरा गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, और इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के अनुसार, यासीर अहमद बेल्थरा रोड के चंदायर वलीपुर का निवासी था। सुबह जब वह जिम से घर लौट रहा था, तो नव जीवन स्कूल के पास अचानक एक बंदर उसकी बाइक के सामने आ गया। उसे बचाने की कोशिश में यासीर की बाइक संतुलन खो बैठी और वह सड़क पर गिर पड़ा। इस दौरान सामने से आ रही बोलेरो ने उसे कुचल दिया। हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें टक्कर की भयावहता साफ दिखाई दे रही है।
हादसा होते ही स्थानीय लोग दौड़कर यासीर को सड़क से उठाया और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया। हालांकि, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद परिवार और गांव में शोक की लहर फैल गई।
यासीर अपने माता-पिता का बड़ा बेटा था। उसके पिता शहादत आलम विदेश में काम करते हैं। इस हादसे से पूरा परिवार गहरे सदमे में है, और गांव के लोग भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
बलिया
बलिया पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एसपी ने 14 प्रभारी निरीक्षक और 10 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले

बलिया में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस प्रशासन में एक महत्वपूर्ण फेरबदल किया है, जिसमें 14 प्रभारी निरीक्षकों और 10 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। यह परिवर्तन प्रशासनिक संरचना को सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए किए गए हैं।
मुख्य बदलावों में बैरिया थाने की जिम्मेदारी अब राकेश सिंह को सौंपी गई है, जबकि सुखपुरा थाने का प्रभार रामायण सिंह को दिया गया है। इसके अतिरिक्त, दुबहड़ से राकेश सिंह को बैरिया, उभांव से विपिन सिंह को रसड़ा, और रसड़ा से रत्नेश सिंह को गड़वार भेजा गया है। महिला सहायता प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी अब अनीता सिंह को सौंपी गई है, वहीं साइबर थाने का प्रभार अंशुमान सिंह यदुवंशी को दिया गया है।
आपातकालीन अपराध नियंत्रण के लिए भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। एसओजी प्रभारी संजय सिंह को अपराध शाखा में भेजा गया है, जबकि डीसीआरबी की जिम्मेदारी बृजमोहन सरोज को सौंपी गई है। न्यायालय सुरक्षा का प्रभार सुनील चंद तिवारी को सौंपा गया है।
इसके अलावा, थाना स्तर पर भी महत्वपूर्ण स्थानांतरण हुए हैं, जैसे कि रेवती से चितबड़ागांव, चितबड़ागांव से रेवती और हल्दी से दुबहड़। पाक्सो सेल की जिम्मेदारी अब अखिलेश चंद पांडेय को दी गई है। इस व्यापक फेरबदल का उद्देश्य पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता को बढ़ाना और अपराध नियंत्रण में सुधार लाना है।
-
featured6 days ago
बलिया में दिल दहला देने वाला मामला, कोचिंग संचालक पति-पत्नी की हत्या, सड़क पर खून से लथपथ मिली लाशें
-
featured3 weeks ago
बलिया में धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या, कॉल आने पर घर से बाहर निकला था, अगली सुबह लाश मिली
-
featured2 weeks ago
बलिया में तेल के खजाने की उम्मीद! ओएनजीसी ने शुरू की ड्रिलिंग
-
featured1 week ago
बलिया में जमीनी विवाद में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 लोगों की मौत की खबर
-
बलिया5 days ago
बलिया में दोहरे हत्याकांड के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
-
featured3 weeks ago
बलिया में हत्या के 2 मामलों में कोर्ट ने सुनाई सजा, 1 आरोपी को आजीवन कारवास और दूसरे को 8 साल की जेल
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में फोन पर बात करते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत
-
featured2 weeks ago
बलिया में हत्या के मामले में पिता-पुत्र को आजीवन कारावास की सजा, 15-15 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया