बलिया
बलिया में विद्युत उपकेंद्र को मनमाने तरीके से चालू करने पर ग्रामीणों ने शुरू किया विरोध
बलिया में विगत पांच सालों से विद्युत उपकेंद्र पहराजपुर का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। पिछले माह दबाव की वजह से विभागीय अधिकारियों ने इसका संचालन शुरू कर दिया।
इसके बाद से क्षेत्रीय ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। स्वीकृत प्राक्कलन और लाइनचार्ट के विरुद्ध मनमाने तरीके से चालू किये जाने को लेकर पूर गाँव निवासी समाजसेवी, ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान के सचिव भानू प्रकाश सिंह बबलू ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर विद्युत उपकेन्द्र पहराजपुर को विभागीय अधिकारियों द्वारा आनन फानन में सारे नियमों और मानकों को ताक पर रखकर चालू करने की कवायद को चुनौती दे दी है।
इस याचिका पर हाईकोर्ट ने 3 नवंबर को सुनवाई करने की बात कही है। इसको लेकर भानू प्रकाश सिंह बबलू ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक सहित अपर मुख्य सचिव ऊर्जा, चेयरमैन यूपीपीसीएल को पत्र लिखते हुए जनहित याचिका का संदर्भ ग्रहण करते हुए जांच करने की मांगकी है।
बता दें कि 202 में उपकेंद्र का काम पूरा हो गया था। 132/33केवी विद्युतउपकेन्द्र करमौता (सिकंदरपुर) से विद्युतउपकेन्द्र पहराजपुर के मध्य 33/11केवी पोषक के निर्माण का कार्य लगभग 90%पूर्ण किया जा चुका है। लेकिन बाद में शासकीय धनराशि का दुरुपयोग करते हुए आननफानन में उपकेंद्र को चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। एक ही हाईटेंशन तार पर तीन उपकेन्द्रों का लोड होने के चलते विद्युत उपकेन्द्र पहराजपुर के सही ढंग से संचालित होने पर संदेह है।
भानुप्रकाश सिंह ने कहा कि रतसर विद्युतउपकेन्द से मिल रही आपूर्ति में दिक्कतों को देखते हुए उत्तरप्रदेश शासन से पहराजपुर विद्युतउपकेंद्र के निर्माण की मांग हमारे द्वारा की गई थी। अब 90 प्रतिशत से अधिक 33केवी पोषक निर्माण के बावजूद अचानक से नियमविरुद्ध ढंग से अन्य विद्युतउपकेंद्र के पोषक से टैप करना पुर्णतया गलत व सरकारी धन का दुरुपयोग है।
बलिया
बलिया की 19 साल की अंजलि की संदिग्ध मौत, दोस्त के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी
गौतमबुद्ध नगर जिले में सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव में रहने वाली 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत हो गई। युवती बलिया की निवासी थी और देवला में अपने दोस्त के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूरजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि देवला गांव में संतोष नाम का युवक बलिया की रहने वाली 19 वर्षीय अंजलि के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। सोमवार को अंजलि का शव उसके कमरे में मिला जबकि संतोष फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि संतोष एक कंपनी में काम करता था, जबकि अंजलि एक कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई करती थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अंजलि के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।
पुलिस को अभी परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बलिया
बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, इलाके में मची सनसनी
बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, सोनवानी निवासी 45 वर्षीय रंजन राम अपने घर में अकेले रहता था। किसी से मिलना-जुलना कम ही रखता था। लोगों का कहना है कि रंजन पिछले 2-3 दिन से बाहर नहीं आया तो पड़ोसियों ने किसी अनहोनी की आशंका पर घरवालों को सूचना दी।
घरवालों ने कहा कि छत के रास्ते जाकर देखिए। कुछ पड़ोसी युवक छत के रास्ते घर में घुसे तो रंजन चौकी पर मृत पड़ा था। इसकी सूचना हल्दी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे बैरिया सीओ उस्मान समेत थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के साथ फॉरेंसिंक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में बैरिया सीओ ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
बलिया
बलिया में तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौके पर मौत
बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुंड के पास तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इससे बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार को हुआ, जहां 75 वर्षीय विश्वनाथ साहू हल्दी बाजार से सामान खरीदकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बलिया की ओर जा रही बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि विश्वनाथ साहू गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने सूचना हल्दी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हल्दी पुलिस ने बोलेरो चालक और वाहन का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। विश्वनाथ साहू की मौत से उनके परिवार में शोक की लहर है।
-
featured4 days ago
प्रयागराज वकील हत्याकांड: बलिया के इस ब्लॉक प्रमुख पर 5 हज़ार का इनाम, पुलिस तलाश में जुटीं
-
बलिया5 days ago
बलिया डीएम ऑफिस में शव लेकर पहुंचे परिजन, अधिकारियों में मचा हड़कंप
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में कलयुगी बेटे ने मां और दादी को उतारा मौत के घाट, इलाके में हड़कंप
-
बलिया1 week ago
बलिया में ट्रेलर और ट्रक की जोरदार टक्कर, गैस कटर से ट्रेलर को काटकर निकाला गया चालक
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, भतीजी की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था युवक
-
बलिया22 hours ago
बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, इलाके में मची सनसनी
-
बलिया2 days ago
बलिया में मोबाइल चार्जर से हुई दुर्घटना, युवती की मौत, सब हैरान!