featured
नगर निकाय चुनाव 2022: कौन बनेगा सिकंदरपुर का सिकंदर, ये हैं दावेदार?
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर गहमागहमी तेज हो चुकी है. तीज-त्योहारों पर शहर के चौक-चौराहे होर्डिंग और बैनर-पोस्टर से पटे पड़े हैं. ये उन लोगों की ओर से दी गई शुभकामनाएं हैं जो आगामी चुनाव में अपनी मेहनत और किसमत आजमाने आने वाले हैं. बलिया के सिकंदरपुर नगर पंचायत का भी यही हाल है. भारतीय जनता पार्टी (BJP), समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस (CONGRESS) पूरी तरह तैयारी में हैं. तो वहीं निर्दल प्रत्याशी भी जनता के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में जुटे हुए हैं.
सिकंदरपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के जियाउद्दीन रिज़वी विधायक हैं. ये बात सपा को कॉन्फिडेंस दे रही है. तो वहीं भाजपा को अपने संगठन की मजबूती पर भरोसा है. हालांकि दूसरी पार्टियों के स्थानीय नेता भी पीछे नहीं हैं. ये बात सभी को मालूम है कि नगर निकाय चुनाव के अपने समीकरण होते हैं. अपने मुद्दे होते हैं. वोटर्स भले ही वही हों जिन्होंने विधानसभा के चुनाव में सिकंदरपुर में जियाउद्दीन रिज़वी को वोट किया. लेकिन निकाय चुनाव में पासा पलट भी सकता है.
संभावित चेहरे:
सिकंदरपुर में कुछ नाम ऐसे हैं जिनकी चर्चाएं हैं. इन नामों को नगर निकाय चुनाव में सिकंदरपुर नगर पंचायत से संभावित उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है. भीष्म यादव, संजय जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, सद्दाम हुसैन, नाहिदा बेगम, अनवर ठठेरा, जयराम पांडेय, दिनेश चौधरी मोनू वर्मा, शेख मारूफ अली, रविंद्र प्रसाद, प्रयाग चौहान, गणेश सोनी, भैरव नाथ वर्मा, कौशल श्रीवास्तव, डा. उमेश चंद और डा. आशुतोष गुप्ता नगर निकाय की रेस में संभावित उम्मीदवार माने जा रहे हैं.
जातीय समीकरण:
सिकंदरपुर नगर पंचायत में किसी भी एक जाति के मतदाताओं की बहुतायत नहीं है. बल्कि मिलीजुली स्थिति है. पिछड़े वर्ग के मतदाताओं का प्रभाव है. तो सवर्ण वोटर भी ठीक-ठाक हैं. मुस्लिम समुदाय के लोगों की संख्या भी है. तो कुल जमा बात ये है कि कोई भी उम्मीदवार किसी एक वर्ग को टारगेट कर चुनाव में बढ़त नहीं बना सकता है. बल्कि हर समाज में पैठ जरूरी है. एक ये भी वजह है कि जो निर्दलीय उम्मीदवार हैं वो मजबूत स्थिति में हैं. स्थानीय तौर पर पकड़ है और उन्हें लेकर कोई पर्सेप्शन भी नहीं है.
featured
जमुना राम मेमोरियल स्कूल में बाल विज्ञान और प्रौद्योगिकी उत्सव
चितबड़ागांव (बलिया)। जमुना राम मेमोरियल स्कूल, मानपुर चितबड़ागांव में आज बाल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने विज्ञान से जुड़े विविध प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए, जिनमें फोटोसिंथेसिस, किडनी फंक्शन, सोलर सिस्टम और वाटर साइकिल प्रमुख रहे।

मुख्य अतिथि, सोहाव ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी श्री लाल जी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व ए.आर.पी श्री अमरीश तिवारी जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से किया।
समापन पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और प्रबंध निदेशक श्री तुषार नंद ने बच्चों की रचनात्मकता और प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर प्रबंध निदेशिका सौम्या जी, सीनियर कोऑर्डिनेटर अरविंद चौबे, प्राइमरी इंचार्ज नीतू मिश्रा और सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन आनंद मिश्रा ने किया।

featured
बलिया में नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान आयोजित
फेफना (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर में नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। होलीपथ कान्वेंट स्कूल, सिंहपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक सुभान अंसारी, अध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान थाना अध्यक्ष फेफना विश्वदीप सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को 1 जुलाई 2024 से लागू हुए तीन नए कानूनों — भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita – BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita – BNSS) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Bharatiya Sakshya Adhiniyam – BSA) — के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन नए कानूनों का उद्देश्य न्याय प्रणाली को अधिक लोकहितकारी, समयबद्ध और पारदर्शी बनाना है। साथ ही विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने परिवारों और समाज में भी इस संबंध में लोगों को जागरूक करें।
featured
बलिया – छठ पर्व पर सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह की सौगात, घाटों तक जगमग हुआ रास्ता !
बलिया। छठ महापर्व के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने क्षेत्रवासियों को रोशनी की सौगात दी। उन्होंने सीयर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में छठ घाटों तक जाने वाले प्रमुख मार्गों और पूजा स्थलों पर हाईमास्ट लाइटें लगवाकर व्यवस्था को नया रूप दिया।
जानकारी के अनुसार ससना बहादुरपुर, मोहम्मदपुर, फरसाटार और चैनपुर गुलौरा ग्राम पंचायतों में छठ घाट स्थल तक पहुंचने वाले मुख्य रास्तों तथा पूजन स्थलों पर हाईमास्ट लाइटें स्थापित की गई हैं। लाइटें लगने के बाद रात्रिकालीन पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं को पहले से कहीं अधिक सुविधा मिली है, जिससे लोगों ने राहत और खुशी दोनों का इज़हार किया।
ग्रामवासियों ने इस सराहनीय पहल के लिए ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह का आभार जताते हुए कहा कि “अब घाट तक का रास्ता न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि पहले से कहीं अधिक जगमगाता भी है।”
गौरतलब है कि ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह अपने जनहितकारी और विकासोन्मुख कार्यों के लिए क्षेत्र में व्यापक रूप से चर्चित हैं। हाल ही में उनके नेतृत्व में सीयर ब्लॉक को विकास कार्यों के आधार पर जनपद का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक घोषित किया गया, जो उनके कार्यकुशल नेतृत्व का प्रमाण है।
-
featured1 week agoबलिया में नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान आयोजित
-
फेफना2 weeks agoछठ पर्व को लेकर फेफना अमृत सरोवर छठ घाट का निरीक्षण, अधिकारियों ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
-
featured2 weeks agoबलिया – छठ पर्व पर सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह की सौगात, घाटों तक जगमग हुआ रास्ता !
-
बेल्थरा रोड1 week agoBallia- बहरोरापुर में 3 से 11 नवंबर तक भव्य धार्मिक आयोजन, कथा करेंगी डॉ. रागिनी मिश्रा
-
featured3 hours agoजमुना राम मेमोरियल स्कूल में बाल विज्ञान और प्रौद्योगिकी उत्सव


