बलिया
बसयात्रियों के लिए खुशखबरी, गोरखपुर से बलिया के लिए सीधी बस सेवा शुरू
बलिया से गोरखपुर के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। इस बस सेवा की शुरुआत से प्रतिदिन आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। परिवहन निगम की 3 बसें इस रूट पर रोजाना चलेंगी। अच्छी बात ये है कि साधारण बसों के बाद परिवहन निगम एसी बसों को भी चलाने पर विचार कर रहा है।
बता दें कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने गोरखपुर से बलिया के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की कवायद पर काम किया है। इन बसों का संचालन आज से शुरू हो गया है। ये बसें दोहरीघाट, बेल्थरा व सिकंदरपुर होकर बलिया तक जाएंगी। इस नई सेवा से यात्रियों को अब गोरखपुर से बलिया के लिए सीधी बस यात्रा की सुविधा मिलेगी, जो पहले उपलब्ध नहीं थी।
बसों के टाइमिंग की बात करें तो राप्तीनगर डिपो के कचहरी बस स्टैंड से बसें रविवार सुबह रवाना होगी। पहली बस गोरखपुर से सुबह छह बजे चलेगी और सुबह 11:45 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार दूसरी बस सुबह सात बजे रवाना होकर बलिया दोपहर 12:45 बजे तथा तीसरी आठ बजे चलकर दोपहर 13:45 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में बसें बलिया से क्रमश: दोपहर 12 बजे, एक बजे और दो बजे चलेंगी और गोरखपुर शाम 17:45 बजे, 18:45 बजे व 19:45 बजे पहुंचेगी। ये बसें गोरखपुर से बलिया के बीच करीब 110 किमी की दूरी तय करेंगी।
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नई सेवा का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा बढ़ाना है। उम्मीद है कि अधिक से अधिक लोग इस परिवहन सेवा का लाभ उठाएंगे। भविष्य में इस रूट पर सुविधाओं के बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा।
बलिया
बलिया निवासी 23 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, आईआईटी गुवाहाटी से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था
बता दे कि कैथवली गांव के पिण्डहरा मौजा निवासी विमलेश पासवान की उम्र 23 साल थी। वो बीटेक में दूसरे वर्ष का छात्र था। रविवार रात उसने ब्रह्मपुत्र हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्रों ने विमलेश को फांसी पर लटकता देखकर शोरगुल किया और पुलिस को सूचना दी।परिजन शव लेकर आए और गांव पर ही अंतिम संस्कार किया। मृतक के पिता ने बताया कि विमलेश ने रविवार शाम को ही बात की थी, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं थी, जिससे वो आत्महत्या जैसा कदम उठा ले। युवक ने आखिर ये कदम क्यों उठाया, इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है।
बलिया
बलिया में ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलटा, खलासी की दर्दनाक मौत
रसड़ा-बलिया मार्ग के माधोपुर चीनी मिल के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया, इससे चालक तो बल गया, लेकिन खलासी की मौत हो गई। ट्रक में लदा लोहा केबिन को चीरते हुए खलासी के पास आ गया। इससे खलासी का शव बुरी तरह उसमें फंस गया। बाद में पुलिस ने कटर की मदद से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि ट्रक पर लौह सामग्री लादकर चालक और खलासी बलिया से रसड़ी की तरफ आ रहा था। तभी माधोपुर के समीप चालक को अचानक झुपकी आ जाने से ट्रक से नियंत्रण खो दिया। इसके चलते ट्रक सड़क किनारे खाई में पलट गया। चालक मौके से फरार हो गया। वहीं खलासी की मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और पुलिस को सूचना दी गई।
बलिया
बलिया में नक़ली स्टीमर लगाकर बेची जा रही थी पानी की टंकी, पुलिस ने छापेमारी कर 19 टंकी बरामद की
बलिया में नक़ली स्टीकर लगाकर पानी की टंकी बेची जा रही थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 500 लीटर की 19 संदिग्ध पानी की टंकी पकड़ी हैं। इस कार्रवाई से इलाक़े में हड़कंप मच गया। पुलिस ने टंकियों को ज़ब्त करते हुए धारा 63 और धारा 65 का मुक़दमा दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि हल्दी बाज़ार स्थित साईं बाबा हार्डवेयर की दुकान नंदपुर निवासी संतोष कुमार गुप्ता की है। इसकी दुकान पर सुप्रीम कंपनी का एक कर्मचारी अंशु मिश्रा पहुँचा। अंशु ने दुकानदार से 20 सुप्रीम कंपनी का पानी टंकी माँगा। दुकानदार ने कहा कि मिल जाएगा, लेकिन समय लगेगा, क्योंकि गोदाम से निकालना है।
इसके बाद अंशु मिश्रा ने दुकानदार को 10 हज़ार रुपये जमा करते हुए 1 घंटे में आने के लिए बोला और चला गया। जब वो एक घंटे बाद आया, तो उसके साथ स्थानीय पुलिस भी पहुँची। जब तक दुकानदार कुछ समझ पाता, उससे पहले ही उसने कहा कि मैं सुप्रीम लिमिटेड कंपनी दिल्ली में जाँचकर्ता के पद पर कार्यरत हूँ। कंपनी को जानकारी मिली थी कि बलिया के हल्दी बाज़ार में नक़ली सुप्रीम कंपनी का लेबल लगाकर पानी टंकी बेचा जा रहा है। इस सम्बन्ध मे विवेचक एसआई सुनील कुमार ने बताया कि कम्पनी से आये कर्मचारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में डॉक्टर की दबंगई, सिटी मजिस्ट्रेट से की बदसलूकी, CDO ने क्लीनिक सील किया
-
featured1 week ago
बलिया में अर्द्धनग्न होकर रील बना रहे थे युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक भी जब्त
-
बलिया1 week ago
बलिया में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की लोगों ने की पिटाई, वीडियो वायरल
-
बलिया1 week ago
बलिया SP ने 8 निरीक्षक समेत कई उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले, यहां देखिए लिस्ट
-
featured2 weeks ago
EOW लखनऊ की टीम ने बलिया में की छापेमारी, कॉलेज प्रबंधक गिरफ्तार
-
featured2 days ago
बलिया में करंट की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत, परिवार में पसरा मातम
-
बलिया1 week ago
रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, बलिया से जाने वाली कई ट्रेनों के रूट बदलाए, कुछ निरस्त
-
बलिया1 week ago
बलिया में करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी