बलिया
बलिया में गेहूं के खेत में लगी आग, लगभग 7 बीघा फसल जलकर खाक
बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में 2 अलग अलग जगहों पर आगजनी की घटना सामने आई है। यहां खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। इससे लगभग 7 बीघा फसल जलकर खाक हो गई। इस घटना में दोनो क्षेत्रों के किसानों को कराई ज्यादा नुकसान हुआ है।
पहली घटना तहसील क्षेत्र के पलटूपुर ताल की है, यहां अज्ञात कारणों के चलते खेत में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज़ थी कि देखते ही देखते पूरा खेत जलकर खाक हो गया। किसानों के मुताबिक, लगभग 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने से बीरन सिंह, भूपेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, हरेराम सिंह, तारकेश्वर राम, शंकर राम, सत्यप्रकाश, दिनेश सिंह को काफी नुकसान हुआ है। दूसरी घटना लखनापार के धरहरा में हुई। यहां किसानों भी आग से लगभग 2 बीघा फसल जल गई। लोगो ने बताया गया कि पलटूपुर की तरफ की ज्यादातर फसल काट ली गई थी, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
जानकारी के अनुसार, गेहूं की फसल पूरी तरह से पक कर तैयार हो गई थी। किसान पकी हुई फसल के काटने के लिए किस मशीन का इंतजार कर ही रहे थे। तभी मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की सूचना जैसे ही ग्रामीणों व किसानों को हुई वह खेतों की तरफ दौड़ कर गए, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी, इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड के जवान पहुंचे, जिन्होंने ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया। लेकिन आग पर काबू पाने से पहले ही लगभग 1 दर्जन किसानों की खड़ी फसल जलकर राख हो गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल सुजीत गुप्ता ने जांच कर किसानों को मदद दिलाने का भरोसा दिया। वहीं आग की सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक भी पहुंच गए थे।
बलिया
बलिया में घोटाले के आरोप में पूर्व विधायक समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज
बलिया के नगरा थाना में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक छोटे लाल राजभर समेत 3 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तीनों लोगों पर 5 लाख रुपये की धनराशि का घोटाला करने के आरोप हैं।
जानकारी के मुताबिक, नगरा थाना क्षेत्र के नरही गांव निवासी विजय नारायण सिंह की तहरीर पर चिलकहर विधानसभा क्षेत्र के बसपा के पूर्व विधायक छोटे लाल राजभर के साथ ही अजय कुमार सिंह और मनोज कुमार पांडेय के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 ( 5), 319(2) और 318 (4) में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि चिलकहर विधानसभा सीट से 1996 में बसपा से चुनाव जीते छोटे लाल राजभर वर्तमान में समाजवादी पार्टी में हैं।
आरोप है कि अजय कुमार सिंह और मनोज कुमार पांडेय ने सांठगांठ कर चिलकहर विधानसभा क्षेत्र के बसपा के तत्कालीन विधायक (1996-2002) छोटे लाल राजभर को 40 फीसदी अनुचित लाभ देकर विधायक निधि से पांच लाख रुपये प्राप्त किये थे, लेकिन घोटाला करने के मकसद से इस पैसे से कोई कार्य नहीं कराया।
रसड़ा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि दीवानी न्यायाधीश, सीनियर डिवीजन, बलिया के गत छह दिसंबर के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बलिया
बलिया के ग्रीन फील्ड में चला गया सेक्टर मार्ग, आक्रोशित किसानों ने दिया धरना
बलिया का सेक्टर मार्ग ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे में चला गया है। इससे किसानों में भयंकर नाराजगी देखी जा रही है। शुक्रवार को आक्रोशित नरहीं किसानों ने दोपहर 2 बजे गांव के सामने निर्माणाधीन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे पर धरने पर बैठ गए।
उन्होंने बताया कि जब तक हम लोगों के आने-जाने के लिए रास्ता नहीं दिया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि हम किसान छोटकी नरहीं के सभी लोगों के निकासी हेतु चकबंदी के दौरान सेक्टर मार्ग मिला था। जो इस समय ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की वजह से सारा सेक्टर मार्ग एक्सप्रेस—वे में चला गया है।
इससे गांव के लगभग दो हजार लोगों की निकासी के लिए कोई रास्ता नहीं है। इसको लेकर कई बार जिलाधिकारी से लगायत तमाम जन प्रतिनिधि के यहां पत्र भी लिखा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में हम लोग मजबूर होकर धरना प्रारंभ किए हैं।
बलिया
बलिया पुलिस ने अपनी बेटी से बलात्कार करने वाले हैवान पिता को किया गिरफ्तार
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र में अपनी मासूम बेटी के साथ बलात्कार करने वाले हैवान पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने करीब 2 महीने पहले नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, दो नवंबर 2024 को लोक मर्यादा को तार-तार कर अपनी नाबालिक पुत्री के साथ दुष्कर्म की बात सामने आई थी। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना से आहत पीड़िता की माता की तहरीर पर पुलिस ने पाक्सो एक्ट व अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसकी खोजबीन की जा रही थी। एसएचओ विपिन सिंह ने बताया कि अभियुक्त को बिशुनपुरा चट्टी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
-
बलिया3 days ago
बलिया में शर्मनाक घटना, पिता ने अपनी ही बेटी के साथ किया बलात्कार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में 2 युवकों की धारदार हथियार से हत्या, परिजन बोले- हत्यारों को फांसी हो, हमें जान के बदले जान चाहिए
-
featured1 week ago
बलिया में लव मैरिज के 3 महीने बाद दंपति ने की सुसाइड, पति ट्रेन से कटा, पत्नी ने लगाई फांसी
-
बलिया5 days ago
पति को खोजते हुए अलीगढ़ से बलिया पहुंची पत्नी, 12 साल लिव-इन में रहने और शादी करने के बाद हुआ फ़रार
-
बलिया1 week ago
सेना का ट्रक खाई में गिरने से बलिया निवासी जवान शहीद, एक दिन पहले ही पत्नी से की थी बात
-
बलिया1 week ago
पूर्वांचल एक्सप्रेस पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर में घुसी कार, बेल्थरारोड निवासी 1 युवक की मौत, 3 घायल
-
बलिया6 days ago
बिहार के बक्सर में चोर पकड़ने गई बलिया पुलिस पर हमला, 2 SI और 5 जवान ज़ख्मी
-
featured1 week ago
बलिया के चर्चित शिवांगी हत्याकांड में आरोपी माँ और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा