Uncategorized
बलिया में बारिश से लोगों का हाल बेहाल, मानसून से पहले की तैयारियों की खुली पोल !
बलिया में शुरुआती बारिश ने ही प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। हालात ये हैं 15 जून तक नाले-नालियों की सफाई हो जानी चाहिए थी लेकिन कुछ काम अब भी जारी है नालों का मलबा सड़क पर रखा जा रहा है। और बारिश होते ही मलबा या तो वापस नाले में जा रहा है या फिर सड़क पर फैल रहा है। जिससे लोगों की मुश्किल बढ़ गई है।
मंगलवार को कदम चौराहा-अमृतपाली मार्ग पर कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला। जहां बारिश की वजह से जल जमाव की स्थिति बन गई। सड़कों पर कीचड़ – फिसलन के कारण आवागमन में काफी दिक्कत हुई। शहर के करीब एक दर्जन मुहल्लों में जल जमाव हुआ। सरकारी दफ्तर से लेकर NH और कॉलोनी की सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर गया, जिससे लोगों को आवागमन में बेहद परेशानी हुई। रामपुर आईटीआई चौराहा से आनंदनगर जाने वाले मार्ग पर कीचड़ पसर जाने से स्कूल जाने-आने वाले बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
कलक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन और आयुर्वेद कॉलोनी के अलावा बनकटा, निरोहानगर कॉलोनी में कहीं घुटने भर तो कहीं लोगों के घर में पानी घुसने लगा। इसके अलावा एनसीसी तिराहा, मिड्डी चौराहा, हरपुर मुहल्ला, मालगोदाम चौराहा के पास जल जमाव हो गया है। लोगों का कहना है कि हर मानसून से पहले तैयारियों के नाम पर नाले-नालियों की सफाई के दावे होते हैं, फिर भी बारिश के दौरान मुसीबत झेलनी पड़ती है।
Uncategorized
बलिया रेलवे स्टेशन को मिली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, रेल यात्रियों को होगी सहूलियत
बलिया और गाजीपुर को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है। इस ट्रेन के संचालन से रेल यात्रियों को कही सहूलियत होगी। बता दें कि रेलवे प्रशासन ने त्योहारों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ–छपरा के बीच एक जोड़ी वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस वाया वाराणसी, सुरेमनपुर, बलिया एवं गाजीपुर सिटी चलाने का निर्णय लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, आरक्षित वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी का संचलन लखनऊ तथा छपरा से 25 अक्टूबर से 08 नवम्बर 2024 तक 13 फेरों के लिये किया जायेगा।
जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी सं-02270 लखनऊ-छपरा वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवम्बर तक लखनऊ से 14:15 बजे, प्रस्थान कर सुल्तानपुर से 16:05/16:07 बजे, वाराणसी से 18:20/18:25 बजे, गाजीपुर सिटी से 19:33/19:35 बजे,बलिया से 20:23/20:25 बजे, सुरेमनपुर से 20:55/20:57 बजे छपरा 21:30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा की बात करें तो 02269 छपरा–लखनऊ वन्दे भारत स्पेशल एक्सप्रेस 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर एवं 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवम्बर, 2024 तक छपरा से 23:00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 23:35/23:37 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00:05/00:07 बजे, गाजीपुर सिटी से 00:59/01:01 बजे,वाराणसी जं 02:30/02:35 बजे सुल्तानपुर से 04:48/04:50 बजे छूटकर 06:30 बजे लखनऊ पहुँचेगी।
रेल्वे ने बताया कि 8 कोच की वन्देभारत रेक होगी। यात्री ट्रेनों के संचालन संबंधी जानकारी के लिए कृपया रेल मदद हेल्पलाइन नं. 139 डायल कर पूछताछ कर सकते हैं, इसके अलावा रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in का उपयोग कर सकते हैं।
Uncategorized
बलिया के बेल्थरारोड में युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर की आत्महत्या
बलिया के बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम एक युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर मौत को गले लगा लिया। इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में गमगीन माहौल है। अपने लाडले बेटे को खोने वाली मां का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि बेल्थरारोड के वार्ड नंबर 7 का रहने वाला 30 वर्षीय नितेश गुप्ता अपने 3 भाईयों में सबसे छोटा था। उसके 2 बड़े भाई दुर्गेश और नंदलाल बाहर नौकरी करते हैं, नितेश भी अक्सर बाहर जाने की जिद करता था। गुरुवार शाम वो घर से थोड़ी दूर स्थित रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और टलतते हुए जीआरपी चौकी से आगे बढ़ गया।
चश्मदीदों के अनुसार, नितेश अचानक प्लेटफार्म से रेल पटरी पर कूद गया और वाराणसी की ओर जा रही मालगाड़ी के आगे लेट गया। मालगाड़ी के नीचे आते ही उसका सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जीआरपी ने अन्य लोगों की मदद से शव को पटरी से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए मऊ भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Uncategorized
बलिया:
बलिया के चितबड़ागांव के जमुना राम मेमोरियल स्कूल में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को जागरूक किया जाता है। इसी कड़ी में आज स्कूल में एक दिवसीय कराटे ट्रेनिंग कैम्प और कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। ये आयोजन द शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में हुआ। इस मौके पर फेडरेशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सेंसई एलबी रावत नेशनल रेफ्री कराटे इण्डिया ऑर्गनाइजेशन की उपस्थिति रही।
इस बेल्ट टेस्ट में कराटे की अलग अलग तकनीकों के बारे में बताया गया, इसमें येल्लो बेल्ट, ओम प्रकाश शर्मा, रजनीश गुप्ता, वेद गुप्ता, अमृतेश सिंह, शिव प्रकाश, प्रियल तिवारी, देवाशीष भूषण, अनुपमाराय, रणबीर कुमार, अनूप यादव, संध्या कुमारी पास हुए।
इसके अलावा ऑरेंज बेल्ट एन्डरीव बघेल, तनय यादव,अनमोल गुप्ता, श्रेयशी सिंह, जयवीर सिंह, ग्रीन बेल्ट स्मृति पाठक, अमित विक्रम मिश्रा, ब्लू बेल्ट अंकित यादव हुए पास हुए खिलाड़ियों कों विद्यालय के प्रधानाचार्य ऐब्री बघेल और विद्यालय के प्रबंध निदेशक तुषार नन्द सभी पास हुए।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर धर्मात्मा नन्द जी ने बताया कि बालिकाओं को कराटे एवं सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग लेना बहुत जरुरी है, इससे वे खुद को आत्मनिर्भर बना सकती है। इस मौक़े पर विद्यालय के कराटे कोच सुनील यादव ने महासचिव एल बी रावत का स्वागत अभिनन्दन किया। इस मौके अपर वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक सरदार मुहम्मद अफजल, आनन्द मिश्रा, अरविन्द चौबे आदि उपस्थित रहे।
-
featured2 weeks ago
बलिया से होकर गुजरेगी वंदेभारत, विभाग ने शुरू की तैयारियाँ
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में पटरी पर पत्थर रखकर ट्रेन को डिस्टर्ब करने की कोशिश, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में बाइक सवार बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर को गोली मारी, 3 आरोपी गिरफ्तार
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में नाबालिग से दुष्कर्म, वारदात को अंजाम देने वालों की उम्र 7 से 8 साल, दोनों गिरफ्तार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के रसड़ा में तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की मौत
-
बलिया3 days ago
बलिया में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था मृतक
-
बलिया3 weeks ago
बलिया के युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर किया आत्महत्या का प्रयास, हालत गंभीर
-
बलिया2 days ago
बलिया में अनपढ़ पति ने पत्नी को पढ़ाया, ANM बनते ही तलाक लेने पर अड़ गई महिला