बलिया
बलिया के फेफना स्टेशन पर ट्रेनों के ढहराव की मांग को लेकर BHU छात्र नेता ने नेता प्रतिपक्ष को सौंपा ज्ञापन

बलिया के क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर आंदोलनरत है। जानकारी के मुताबिक, पिछले 1 अगस्त से बलिया जिले के एकमात्र जंक्सन फेफना पर क्षेत्रीय संघर्ष समिति के द्वारा 4 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है।
इसी क्रम में आज वाराणसी में BHU छात्रनेता- योगेश योगी के नेतृत्व में वाराणसी के सासंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के वाराणसी स्थित संसदीय कार्यालय (PMO) में दिवस प्रभारी- दयाशंकर मिश्र, मंत्री एवं PMO प्रभारी- शिवशरण पाठक जी को फेफना रेलवे जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव समेत 4 मांगो का पत्रक सौंपा।
रेल मंडल प्रबंधक DRM वाराणसी को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही के लिए मांग पत्र प्रेषित किया गया।
वही नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के वाराणसी आगमन पर योगेश योगी ने छात्रों के साथ मिलकर पत्रक सौंपा और पांडेय से मांगो को पूरा करने की मांग की।











बलिया
भाजपा नेता यशवीर सिंह ने बलिया ख़बर से की ख़ास बातचीत, जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर भाजपा पर लगाए आरोप

जिलाध्यक्ष के चयन में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ तथा समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है , जिससे कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश की स्थिति है।यही कारण है कि विभिन्न जिलों में शीर्ष नेतृत्व को जिलाध्यक्ष का चुनाव टालना पड़ा। उक्त बातें भाजपा नेता यशवीर सिंह वर्मा “रिंकू” ने बलिया खबर से बातचीत के दौरान कहीं।
उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता कैडर आधारित पार्टी है लेकिन इस बार जिस तरीके से जिलाध्यक्ष के चयन में भेदभाव किया गया है , विशेषकर वैश्य बिरादरी के समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है वो बेहद दुखद है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को कार्यकर्ताओं के आक्रोश की अनदेखी नहीं करने की सलाह देते हुए श्री वर्मा ने बताया कि विभिन्न जनपदों में तुलनात्मक रूप से कम अनुभवी लोगों को जिलाध्यक्ष जैसी अहम जिम्मेदारी मिली है जबकि अनुभव में तुलनात्मक रूप से योग्य कार्यकर्ताओं की व्यापक तौर पर राजनीतिक उपेक्षा की गई है।
बलिया
बलिया में रेलवे ओवरब्रिज मरम्मत कार्य की शुरुआत, बंद रहेगा आवागमन

बलिया में रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत कार्य 18 मार्च 2025 से शुरू हो गया है। इसके तहत, प्रतिदिन रात 8 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 6 बजे तक पुल पर यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा।जिलाधिकारी के निर्देश पर, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक और अनुबंधित फर्म के इंजीनियर की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया।
इस मरम्मत कार्य में पुल के एक्सपेंशन जॉइंट्स को बदलने और अन्य जरूरी मरम्मत कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक दोपहिया, तिपहिया और हल्की कारों की आवाजाही जारी रहेगी, हालांकि भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को रात के समय मरम्मत कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी जब तक मरम्मत कार्य समाप्त नहीं हो जाता या उच्च अधिकारियों द्वारा कोई अन्य निर्देश नहीं दिए जाते।
बलिया
बलिया में 10वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म, समाजवादी शिक्षक सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है आरोपी

उत्तर प्रदेश के बलिया से 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। इस घटना को एक स्कूल के प्रबंधक ने अंजाम दिया है, जो समाजवादी शिक्षक सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है। आरोपी का नाम जनार्दन यादव है, जिसने 1 मार्च को बालिका के साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया।
आरोप है कि जनार्दन यादव ने मदद के बहाने छात्रा को एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे धमकी भी दी। छात्रा के चाचा की शिकायत पर रविवार को मामला दर्ज हुआ और सोमवार को आरोपी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। छात्रा का मेडिकल कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता गाजीपुर जिले की रहने वाली है और बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के स्कूल में परीक्षा देने आई थी। 1 मार्च को गणित के पेपर के दिन स्कूल के प्रबंधक जनार्दन यादव ने कथित तौर पर मदद का झांसा देकर छात्रा के साथ एक कमरे में दुष्कर्म किया।
छात्रा के चाचा ने बताया कि उनकी भतीजी 1 मार्च से ही डरी और सहमी हुई थी। पूछने पर उसने रोते हुए पूरी घटना बताई। उन्होंने बताया कि जनार्दन यादव ने उनकी भतीजी को धमकी भी दी थी कि अगर उसने किसी को बताया, तो उसे जान से मार देगा। इसके बाद उन्होंने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
बलिया के एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि छात्रा के चाचा की शिकायत पर जनार्दन यादव के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। रविवार को मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सोमवार को जनार्दन यादव को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि छात्रा को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। रसड़ा के डीएसपी आशीष मिश्रा को घटनास्थल पर भेजा गया था। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।
-
बलिया1 week ago
बलिया में बरातियों के साथ मारपीट, दूल्हे के भाई की मौत, दर्जनों लोग घायल
-
featured2 weeks ago
बलिया में ATS की बड़ी करवाई, राहुल सिंह नाम के व्यक्ति से लंबी पूछताछ!
-
featured3 weeks ago
बलिया में 179 शिक्षकों की भर्ती के मामले में बड़ा घोटाला, तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज
-
बलिया2 weeks ago
बलिया डीएम ने 3 तहसीलदारों का किया ट्रांसफर, यहाँ देखिए लिस्ट
-
featured2 weeks ago
बलिया में यूपी एटीएस की छापेमारी, संदिग्धों से पूछताछ, पाकिस्तान कनेक्शन पर जांच जारी
-
featured2 days ago
बलिया में सनसनीखेज घटनाक्रम, बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट
-
featured3 weeks ago
बलिया में प्रेमिका से मिलने गए युवक की गांववालों ने की धुनाई, बाद में शादी के लिए हुए राजी
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में अराजक तत्वों ने संत रविदास की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश