बलिया
बलियाः 8वीं ओपन इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट कराटे प्रतियोगिता में जमुनाराम मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने जीते मेडल
बलिया के शोतोकान कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में 8वीं ओपन इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिता क्रांत मैदान बापू भवन टाउन हॉल में हुई। इस प्रतियोगिता में चितबड़ागांव के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में जमुना राम मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है।प्रतियोगिता में अंकित यादव ने गोल्ड मेडल, शिव प्रकाश और अनूप यादव ने सिल्वर मेडल, तान्या यादव, रुद्रांश राय, वेद गुप्ता, जयवीर सिंह आदित्य राय ने ब्रांज मेडल जीतकर अपने स्कूल के साथ-साथ अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया।
इन बच्चों को स्कूल के डायरेक्टर तुषार नन्द और प्रिंसिपल एवरी बघेल समेत सभी अध्यापक और कराटे कोच सुनील यादव ने मिलकर इन बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी।
बलिया
बलिया पुलिस की करतूत, शराब तस्करी की सूचना देने वाले को ही किया गिरफ्तार
बलिया में पुलिस की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां पुलिस ने अवैध शराब तस्करी करने की सूचना देने वाले व्यक्ति को ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के इस कारनामे ने पूरे विभाग को शर्मसार कर दिया है। इस पूरी घटना से सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या पुलिस अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि पुलिस कई बार जनता को आश्वस्त कर चुकी है कि अपराध या अपराधियों के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा, लेकिन अब पुलिस खुद ही अपनी कही बात से पलटती हुई नजर आ रही है। बलिया में अवैध शराब तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाय सूचना देने वाले व्यक्ति को ही हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक, बैरिया पुलिस ने शराब से भरी पिकअप को छोड़ दिया और खानापूर्ति कर केवल 15 पेटी शराब बरामद दिखाई। ये मामला उछला और आजमगढ़ डीआईजी ने इसपर संज्ञान लिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को जांच सौंपी, इस जांच की रिपोर्ट आने के बाद जयप्रकाश नगर में चौकी इंचार्ज और 4 सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया जबकि बैरिया थाना प्रभारी को अभय दान मिला।
गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से बैरिया पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शराब तस्करी और अवैध धंधे में बैरिया पुलिस की संलिप्तता के चर्चा हो रहे हैं, लेकिन फिर भी संबंधित पुलिस अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इससे जनता में भी भारी अक्रोश है।
बलिया
बलिया में कचहरी से चित्तू पांडे तक जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य शुरू
बलिया में कचहरी से रेलवे होते हुए चित्तू पांडे तक जाने वाले आरओबीकेबाई मार्ग के निर्माण की कार्रवाई शुरू हो गई है। मार्ग के निर्माण से पहले अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है। हालांकि, कुछ अवैध अतिक्रमणकारी खुद ही रास्ते पर हुए अतिक्रमण को हटा रहे हैं।
जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के अनुसार मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाई जा रही है। मटेरियल पहुंचना और लेवलिंग का कार्य भी शुरू हो गया है। 10 दिन के अंदर लोक निर्माण विभाग द्वारा काम पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रकार आरओबीके के बाएं तरफ का भी मार्ग यातायात के लिए तैयार हो जाएगा, इससे जाम की समस्या का भी समाधान हो जाएगा।
इसके साथ ही लोगों को भी यातायात की सुविधा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि इस रास्ते को शुरू करने के लिए एक सप्ताह पूर्व अवैध अतिक्रमण को हटाया गया था, जिलाधिकारी महोदय ने निरीक्षण कर कार्य को जल्द से जल्द कराए जाने के निर्देश दिए थे। मौके पर लोक निर्माण विभाग और रेलवे विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
बलिया
बलिया से हटाया जाएगा अतिक्रमण, प्रशासन ने शुरू किया अभियान
बलिया जल्द ही अतिक्रमण मुक्त होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर नगर क्षेत्र के टीडी कॉलेज चौराहे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की है। आज अभियान के पहले दिन सड़क किनारे लगी छोटी-छोटी दुकानों को हटाया गया।
इस दौरान एडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह, सीओ, नगर कोतवाल और नगर पालिका परिषद के ईओ भारी पुलिस बल और बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे। नगर पालिका के कर्मचारियों ने ठेले और खोमचे हटवाकर उन्हें ट्रैक्टर पर लाद दिया। बुलडोजर चलते ही क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई।
एडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क पर जाम और राहगीरों को हो रही परेशानी को देखते हुए यह अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा, “अतिक्रमण हटाने से पहले दुकानदारों को नोटिस दिया गया था और मुनादी कराई गई थी। बावजूद इसके, जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।” प्रशासन का कहना है कि ये अभियान नहीं रुकेगा। शहर के अन्य हिस्सों में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। जो लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
-
featured1 week ago
प्रयागराज वकील हत्याकांड: बलिया के इस ब्लॉक प्रमुख पर 5 हज़ार का इनाम, पुलिस तलाश में जुटीं
-
बलिया1 week ago
बलिया डीएम ऑफिस में शव लेकर पहुंचे परिजन, अधिकारियों में मचा हड़कंप
-
बलिया22 hours ago
बलिया में कचहरी से चित्तू पांडे तक जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य शुरू
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
-
बलिया5 days ago
बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, इलाके में मची सनसनी
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में कलयुगी बेटे ने मां और दादी को उतारा मौत के घाट, इलाके में हड़कंप
-
बलिया2 days ago
बलिया में दोस्तों ने आपसी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
-
बलिया4 days ago
बलिया के ददरी मेले से मारपीट का वीडियो वायरल, झूले को लेकर हुई 2 पक्षों में लड़ाई