बलिया
बलिया में व्यवसायी के लड़के के अपहरण की घटना निकली झूठी, पुलिस ने किया पर्दाफाश
बलिया के फेफना थाना क्षेत्र में व्यवसायी के लड़के की अपहरण की घटना झूठी निकली। व्यवसायी का लड़का खुद ही अपनी दुकान का सामान लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने पूरे मामले की गहराई से जांच की और अपहरण की झूठी कहानी का पर्दाफाश किया।
जानकारी के मुताबिक, चितबड़ागांव का रहने वाला 30 वर्षीय आकाश कुमार ग्राम कल्याणीपुर में सोने चांदी की दुकान पर काम करता था। वो एक दिन अचानक गायब हो गया। इसके बाद आकाश के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि मेरा बेटा आकाश आरओ प्लांट पर काम करने वाले 1 नाबालिग लड़के के साथ शाम को दुकान बंद कर घर आ रहा था, लेकिन दोनों घर नहीं पहुंचे। उनकी मोटरसाइकिल मटिही पुल पर मिली। पिता ने बताया कि मेरा बेटा सोना चांदी लेकर आता-जाता था, हो सकता है कि किसी ने आभूषण की वजह से उसका अपहरण कर लिया।
इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की। इसमें पता चला कि आकाश वर्मा ने मोहन श्रीवास्तव को अपने पेट्रोल पंप खोलने और उसमें अपना पार्टनर बनाने का झांस देकर 8 लाख रुपये ठग लिए। उसने पेट्रोल पंप के बारे में कोई कोशिश नहीं की और दुकान के आस पास के लोगों से सरकारी आवास दिलाने के नाम पर प्रति आवास बारह-बारह हजार रुपये लिए थे। लेकिन आवास नहीं दिलाए। जब लोगों ने आकाश से पैसे वापस मांगे तो आकाश ने खुद ही अपने अपहरण की कहानी रची। उसने दुकान पर काम करने वाले नाबालिग लड़के को बहला फुसलाकर अपने साथ बंधक बनाकर उसेे छिपा लिया था।
किन्तु किसी को भी आवास न दिला सका जिससे सभी लेनदारो द्वारा आकाश वर्मा (वादी का लड़का) से बार बार अपना पैसा वापस मांगा जा रहा था जिससे परेशान होकर एवं लिये गये रुपयों को वापस न करने के उद्देश्य से आकाश वर्मा द्वारा अपने अपहरण व छिनैती की झूठी कहानी बनाकर अपनी दुकान पर काम करने वाले एक लड़के जो कि नाबालिग है जिसके घर पर उसके परिजनो को बिना सूचना दिये बहला फुसलाकर अपने साथ बंधक बनाकर अपने आप को छिपा लिया था।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आकाश वर्मा को बरामद किया और उसकी निशानदेही पर एक अदद बैंग से दो जोड़े पैन्ट सर्ट, दो नये टी-सर्ट , एक नया लोवर, 14 अदद पायल सफेद धातु, 06 अदद लाकेट पीली धातु, 08 जोड़ी कान के टप्स पीली धातु, एक अदद मोबाईल बरामद किया है। बरामद माल व गिरफ्तार अभियुक्त को थाना हाजा पर लाकर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बलिया
ददरी मेला में छटा बिखेरने आएंगी अभिनेत्री अक्षरा सिंह, ये हैं कार्यक्रमों की लिस्ट
बलिया में कार्तिक पूर्णिमा स्नान और ददरी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले को लेकर नगर पालिका परिषद बलिया के अधिशासी अधिकारी ने प्रमुख कार्यक्रमों की सूची जारी कर दी है। 14 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, ददरी मेला थीम सॉंग लॉन्च किया। इस मेले में अपनी पर्फोर्मेंस देने के लिए अभिनेत्री अक्षरा सिंह आने वाली हैं।
14 नवंबर को शाम 7 बजे से आयोजित कार्यक्रम में प्रणव सिंह कान्हा, विमल बावरा, अंजली उर्वशी की प्रस्तुति एवं कलाकार डांस स्टूडियो द्वारा नृत्य की प्रस्तुति होगी। 18 नवम्बर चेतक प्रतियोगिता, जबकि 20 नवम्बर को कवि सम्मेलन होगा। कवि सम्मेलन में अरूण जैमिनी, स्वयं श्रीवास्तव, गजेन्द्र प्रियांशु, गौरी मिश्रा, सर्वेश अस्थाना व विकास बौखल मंच को सुशोभित करेंगे। 21 नवम्बर को दंगल प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण होगा।
24 नवम्बर को भोजपुरी नाइट्स कार्यक्रम है, जिसमें अभिनेत्री अक्षरा सिंह की प्रस्तुति होगी। 26 से 29 नवम्बर तक बॉलीबाल, कबड्डी, फुटबाल, हॉकी की खेल कूद प्रतियोगिताएं होगी। वहीं, एक दिसम्बर को कव्वाली है, जिसमें अल्ताफ राजा प्रस्तुति देंगे। 8 दिसम्बर को बॉलीवुड नाइट है, जिसमें प्ले बैक सिंगर आकांक्षा शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगी।
बलिया
बलिया के बेल्थरारोड में लॉरेंस का भाई बताकर दी धमकी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र में लॉरेंस विश्नोई का भाई बताकर एक युवक को धमकी देने का मामला सामने आया है। नगर के वार्ड नम्बर 4 निवासी पीड़ित युवक संतोष कुमार वर्मा पुत्र सत्यप्रकाश वर्मा ने इस सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसने पुलिस को धमकी सम्बन्धित ऑडियो भी उपलब्ध कराया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें कि बेल्थरारोड में बदमाशों का आंतक काफी ज्यादा बढ़ गया है। हर किसी के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस मामले में युवाओं की एक गैंग चर्चा में है। गैंग में 15 से 20 की संख्या में 17 साल से लेकर 25 साल के युवा शामिल हैं। यही गैंग लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रही है। ये गैंग कहीं भी 15 से 20 की संख्या में पहुंच अपने विरोधी को मारने में माहिर हैं। लोगों की माने तो इस गैंग को सफेद पोशी का भी वरदहस्त है। जिससे उन पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
पिछले माह महावीर झंडा जुलूस में एक सभासद द्वारा इस गैंग का मामला उठाया गया था। सभासद ने आशंका जताई थी कि जुलूस के दौरान उक्त गैंग द्वारा गड़बड़ी फैलाई जा सकती है। इस पर उभांव एसएचओ विपिन सिंह ने उक्त गैंग के सदस्यों को चेतावनी दी थी। फिलहाल महावीर झंडा तो सकुशल सम्पन्न हो गया, लेकिन मारपीट की घटनाओं में लगातार ईजाफा हो रहा है।
बलिया
बलिया के रेवती में शॉर्ट सर्किट से दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
बलिया के रेवती में थाना-बस स्टैंड मार्ग पर आगजनी की गंभीर घटना हो गई। शनिवार शाम बिजली के शॉर्ट सर्किट से 10 दुकानों में आग लग गई, इससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। इस पूरी घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।
घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे की है, जहां संजय वर्मा की टीन शेड की दुकान के पास गोलू साह की मोबाइल की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और करीबन 10 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग में दस दुकानों, साइकिल, बक्सा, प्लाइवुड, मोबाइल और सैलून सहित कई सामान बुरी तरह नष्ट हो गए।
आगजनी में प्रभावित होने वाली दुकानों में राजेश केशरी की साइकिल दुकान, नीरज सिंह की एल्युमिनियम की दुकान, राजू केशरी की बक्सा दुकान, धीरज और पवन ठाकुर की सैलून, दीपक ठाकुर की साइकिल की दुकानें, और विजय शर्मा की लकड़ी तथा पलंग की दुकानें शामिल हैं।
-
बलिया1 day ago
बलिया में बोलेरो और बाइक आपस में टकराई, हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में सिर कटी लाश मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में युवती का नहाते समय वीडियो बनाकर किया वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में किशोरी संग दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने होटल कर्मचारी समेत 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
-
बलिया1 week ago
मोहित पांडे के परिवार को हर संभव मदद करेंगे: भानु दुबे
-
बलिया6 days ago
बलिया में पड़ोसी ने युवक को गोली मारी, जांच में जुटी पुलिस
-
बलिया1 week ago
बलिया के बेल्थरारोड में चाकूबाजी, 23 साल का युवक घायल
-
बलिया3 days ago
IGRS में बलिया प्रदेश में प्रथम, 125 में से 125 अंक मिले