featured
भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू का बलिया कनेक्शन जान लीजिए !
राजस्थान के भिवाड़ी शहर में रहने वाली अंजू पाकिस्तान गई तो लोगों ने उनका मामला सीमा हैदर से जोड़ दिया। अंजू के पाकिस्तान पहुंचने के बाद से ही खबर आने लगी कि वो अपने कथित प्रेमी से मिलने खैबर पख्तूनख्वा पहुंच गई हैं, लेकिन इस मामले की सच्चाई कुछ अलग निकल कर सामने आई।
अंजू की 2007 में शादी हो चुकी है। उसका ससुराल बलिया के रसड़ा थाना क्षेत्र के खरगपुरा में है। अंजू के पति का नाम अरविंद कुमार है। अंजू और अरविंद के दो बच्चे हैं। बेटी 14 साल की है और बेटा 6 साल का है। खरगपूरा के ग्राम प्रधान जिनका नाम भी संयोग से अरविन्द कुमार है ने बलिया खबर को बताया कि अरविंद 10 साल पहले बलिया आए थे, लेकिन अब उनका पूरा परिवार राजस्थान के भिवाड़ी रहता है।
बताया जा रहा है कि अंजू मूल रूप से जालौन की रहने वाली हैं, लेकिन बलिया के अरविंद कुमार से शादी होने के बाद वो राजस्थान के भिवाड़ी शहर में रहने लगी। वो वैध दस्तावेजों के साथ विदेश मंत्रालय की अनुमति लेकर पाकिस्तान घूमने गई थी। इस दौरान पाकिस्तान पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया, लेकिन अंजू के पास वैध दस्तावेज होने चलते उसे छोड़ दिया गया।
पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि अंजू अपने प्रेमी नसरुल्लाह के घर पर है। वो नसरुल्लाह से बहुत प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती हैं। वहीं अंजू के घरवालों ने उसके नसरुल्लाह के साथ प्रेम संबंध होने की बात से इनकार किया है।
अंजू के पति का कहना है कि वो कभी भी अकेले कहीं नहीं गई। केवल एक बार वह फरीदाबाद अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए गई थी। अब वह पाकिस्तान चली गई, इस मामल में मैं क्या कह सकता हूं, लेकिन इसने कहा है कि वह 2-3 दिन में आ जाएगी।
इधर आजतक से अंजू से बातचीत की। बातचीत में अंजू ने बताया कि मैं पाकिस्थान में हूं। पेशावर से आगे दीर अपर इलाका है। यह मनाली जैसा इलाका है, मैं यहां सुरक्षित हूं। यहां मेरा एक दोस्त हैं, मेरी उनके परिवार से अच्छी बातचीत है। हर 2 साल पहले दोस्त बने थे, यहां शादी थी और मैं घूमने आई। मैं वापस भारत लौटूंगी। सीमा हैदर से मेरी तुलना करना गलत है।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के भारत में सचिन मीणा से मिलने और उसके साथ रहने भारत आने पर दोनों की खबरें सुखिर्यों में हैं। ये मामला अभी शांत नहीं हुआ कि सरहद पार प्यार का दूसरा मामला सामने आ गया। बहरहाल इस मामले में जांच जारी है और अंजू की मामला सीमा विवाद से अलग है।
featured
20 दिन बाद भी फरार है बलिया का ये BJP का ब्लॉक प्रमुख ! गिरफ्तारी में देरी क्यों ? सड़को पर उतरे वकील
featured
प्रयागराज वकील हत्याकांड: बलिया के इस ब्लॉक प्रमुख पर 5 हज़ार का इनाम, पुलिस तलाश में जुटीं
प्रयागराज में चर्चित वकील अखिलेश शुक्ला हत्याकांड का मुख्य आरोपी बलिया निवासी अतुल प्रताप सिंह पर 5 हज़ार का इनाम घोषित किया गया है। आरोपी बीजेपी गड़वार ब्लॉक प्रमुख है और उसके ऊपर कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। इस मामले में बसंतपुर निवासी दुर्गेश सिंह और रामपुर निवासी प्रिंस सिंह पहले ही हाज़िर हो चुके हैं। इस मामले में ड्राइवर बसंतपुर निवासी अजय यादव अभी फरार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, 17 नवंबर की रात सलोरी इलाके में विवाद के बाद अधिवक्ता को लाठी-डंडे, असलहे की बट और फायरिंग कर अधमरा कर दिया गया था। 20 नवंबर को अधिवक्ता की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई थी। इस मामले में निखिल नामजद था जबकि चार अज्ञात आरोपी बनाए गए थे। मामले में 3 आरोपी निखिल सिंह, प्रिंस सिंह और मनोज सिंह पहले ही भेजे जा चुके हैं। पुलिस ने चौथे आरोपी को भी चिन्हित कर लिया था। वह छात्रनेता भी रह चुका है और मौजूदा समय में ठेकेदारी करता है।
अब पुलिस ने मुख्य आरोपी अतुल प्रताप सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी पचखोरा थाना गढ़वार जनपद बलिया और उसके चालक अजय यादव निवासी बसंतपुर सुखपुरा बलिया 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही इन आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है। इन दोनों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें छापेमारी कर रही हैं।
प्रयागराज की शिवकुटी पुलिस ने वकील हत्याकांड में चार आरोपियों निखिल कान्त सिंह निवासी नरियांव थाना जहाँगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर, प्रिन्स सिंह उर्फ रणविजय सिंह निवासी रामपुर उदयभान थाना कोतवाली जनपद बलिया, मनोज सिंह निवासी टीलापुर पोस्ट जमधरवा थाना रेवती जिला बलिया और दुर्गेश कुमार सिंह निवासी ग्राम बसन्तपुर थाना सुखपुरा जनपद बलिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
featured
बलिया के ददरी मेले में अक्षरा सिंह ने मचाई धूम, अपनी पर्फोर्मेंस से जीता दर्शकों का दिल
बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले में अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह ने धूम मचाई। उन्होंने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भोजपुरी नाइट्स में भृगु कला मंच पर जैसे ही अक्षरा सिंह पहुंची, पूरा पांडाल झूम उठा और सभी ने भृगु बाबा के जयकारे लगाए।
इस दौरान अक्षरा सिंह ने अपने सुपरहिट गीतों का प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर दर्शक देर रात तक झूमते रहे। अक्षरा सिंह ने अपने सुपरहिट गीत “जवानी मोरे गतरे-गतरे” और “हटाई बाबू खतरे-खतरे” पर परफॉर्म किया।
इसी के साथ उन्होंने बलिया के लोगों की तारीफ भी की और कहा कि “सब जिला खाली जिला ह, हमारे जिला बागी ह।” इस पर दर्शकों ने जोरदार तालियों और जयघोष के साथ उनका स्वागत किया। उनके इस बयान ने बलिया के लोगों का दिल जीत लिया। भोजपुरी नाइट्स में अक्षरा सिंह को देखने के लिए रविवार शाम से ही पांडाल में दर्शकों की भीड़ जुटने लगी थी।
बता दें कि भृगु कला मंच के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत अब तक चेतक प्रतियोगिता, कुश्ती दंगल, कवि सम्मेलन जैसे आयोजन हो चुके हैं। भोजपुरी नाइट्स में अक्षरा सिंह की शानदार प्रस्तुति ने मेले को यादगार बना दिया। ददरी मेले में अभी खेलकूद प्रतियोगिताएं और प्लेबैक सिंगर आकांक्षा शर्मा की प्रस्तुति का आयोजन बाकी है। आयोजन समिति ने बताया कि दर्शकों को इस साल ददरी मेले में एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों का आनंद मिलेगा।
-
बलिया2 days ago
बलिया में कचहरी से चित्तू पांडे तक जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य शुरू
-
featured1 week ago
प्रयागराज वकील हत्याकांड: बलिया के इस ब्लॉक प्रमुख पर 5 हज़ार का इनाम, पुलिस तलाश में जुटीं
-
बलिया1 week ago
बलिया डीएम ऑफिस में शव लेकर पहुंचे परिजन, अधिकारियों में मचा हड़कंप
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
-
बलिया6 days ago
बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, इलाके में मची सनसनी
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में कलयुगी बेटे ने मां और दादी को उतारा मौत के घाट, इलाके में हड़कंप
-
बलिया3 days ago
बलिया में दोस्तों ने आपसी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
-
बलिया5 days ago
बलिया के ददरी मेले से मारपीट का वीडियो वायरल, झूले को लेकर हुई 2 पक्षों में लड़ाई