बलिया
यूपी एसटीएफ ने बलिया में छापेमार कार्रवाई करते युवक को किया गिरफ्तार, मुंबई के व्यापारी से जबरन टैक्स वसूली की थी

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स और पनवेल सिटी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के व्यापारियों से गुंडा टैक्स मांगने वाले बृजेश चौहान को गिरफ्तार किया है। आरोपी को बलिया के कुवंर सिंह तिराहा, रामपुर से पकड़ा गया है।
एसटीएफ ने बताया, पनवेल सिटी पुलिस को दो व्यापारियों से गुंडा टैक्स वसूलने के मामले में बृजेश चैहान का नाम सामने आया था। इसके बाद पनवेल सिटी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ से सहयोग मांगा। एसटीएफ ने वाराणसी की टीम को इस मामले की जांच के लिए भेजा था, जिसके बाद पता चला कि बृजेश चैहान बलिया में छिपा हुआ है।
इस सूचना के आधार पर एसटीएफ और पनवेल सिटी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पहले मुंबई में रह चुका है, जहां वह प्रशांत प्रभाकर दलवी और चन्द्रकान्त अर्जुन को जानता था। आरोपी ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करके पिस्टल दिखाते हुए व्यापारियों को धमकी दी कि अगर वह उसे पैसे नहीं देंगे, तो वह उनके बच्चों की हत्या कर देगा। अब एसटीएफ की मदद से अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जिसके जरिए उसने व्यापारियों को धमकाया था।











बलिया
बलिया में नाबालिग छात्रा का अपहरण, पिता को मिल रही जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की सख्त कार्रवाई

बलिया के बेल्थरा रोड में एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 13 मार्च को यह छात्रा अपनी रोज़ की तरह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उसे अपहृत कर लिया।
पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को हर जगह ढूंढ़ा, लेकिन कोई भी जानकारी हाथ नहीं लगी। परेशान होकर उन्होंने 20 मार्च को उभांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने मामले की जांच के लिए 24 घंटे का समय मांगा है।
शिकायत के बाद, पीड़िता के पिता को आरोपी की ओर से जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। शनिवार को वे थाना दिवस पर पहुंचे और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। उभांव के क्राइम इंस्पेक्टर राजेंद्र पांडेय ने बताया कि पुलिस इस मामले में कठोर कार्रवाई कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
बलिया
बलिया में हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा और 10,000 रुपये का अर्थदंड

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बलिया, ओमवीर सिंह के मार्गदर्शन में मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन विभाग ने मिलकर एक हत्या के मामले में आरोपी को सजा दिलवाने में सफलता हासिल की।
यह मामला थाना सहतवार में वर्ष 2017 में दर्ज हत्या के आरोपी कमलेश कुंवर (पुत्र सुदामा कुंवर, निवासी सिंगही, थाना सहतवार, बलिया) से जुड़ा था। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एफटीसी प्रथम, बलिया ने आरोपी को दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कारावास और 10,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया।
न्यायालय ने यह भी आदेश दिया कि यदि आरोपी अर्थदंड अदा करने में असमर्थ रहता है तो उसे छह महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। साथ ही, न्यायालय ने आरोपी की पहले जेल में बिताई गई अवधि को सजा में समायोजित करने का निर्णय लिया।
इस फैसले में अभियोजन अधिकारी डीजीसी विजय शंकर पांडेय की कड़ी पैरवी का अहम योगदान रहा, जिनकी प्रयासों से आरोपी को सजा दिलवाने में सफलता मिली। इस मामले में पुलिस और अभियोजन विभाग की कड़ी मेहनत ने यह साबित कर दिया कि अपराधियों को न्याय की लंबी प्रक्रिया के बावजूद सजा दिलाना संभव है।
बलिया
बलिया में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत, चालक फरार

बेल्थरा रोड के तिरनई चट्टी स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार बोलेरो ने 70 वर्षीय वृद्ध को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वृद्ध कुछ दूर जाकर गिर पड़े।
हादसे के बाद चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायल वृद्ध की मदद करने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई।
सूचना मिलने पर उभांव पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अब मृतक की पहचान के लिए सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से जांच की जा रही है।
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में बरातियों के साथ मारपीट, दूल्हे के भाई की मौत, दर्जनों लोग घायल
-
featured2 weeks ago
बलिया में ATS की बड़ी करवाई, राहुल सिंह नाम के व्यक्ति से लंबी पूछताछ!
-
बलिया2 weeks ago
बलिया डीएम ने 3 तहसीलदारों का किया ट्रांसफर, यहाँ देखिए लिस्ट
-
featured6 days ago
बलिया में सनसनीखेज घटनाक्रम, बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट
-
featured3 weeks ago
बलिया में यूपी एटीएस की छापेमारी, संदिग्धों से पूछताछ, पाकिस्तान कनेक्शन पर जांच जारी
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के श्रीरामपुर घाट पर हादसा, दो लड़कियों समेत 3 लोग डूबे
-
featured2 days ago
बलिया में ATM कार्ड के जरिए फ्राड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, Encounter के बाद 4 गिरफ्तार