Connect with us

बलिया

सिकंदरपुर नगर पंचायत कार्यालय पर हुई प्रथम बोर्ड की बैठक, महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर हुई चर्चा

Published

on

बलिया के सिकंदरपुर नगर पंचायत में प्रथम बोर्ड की बैठक नगर पंचायत कार्यालय पर हुई। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष सावित्री देवी की अध्यक्षता में अनुमानित आय-व्यय पर विचार सहित कई प्रस्तावों पर विचार किया गया।

प्रस्तावों में मुख्य रूप से सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय का निर्माण, विभिन्न वार्डों में पोल स्थापित कर एलईडी और सोलर एलईडी स्ट्रीट लाइट का कार्य कराने, नगर में जलनिकासी की व्यवस्था कराने, गुणवत्ता पूर्वक नगर की सड़कें को बनाने, नगर के विभिन्न पोखरों और तालाबों को चिन्हित कराते हुए उन्हें पुनर्जीवित किया जाए।

उन्होंने अतिक्रमित इलाकों से भी अतिक्रमण हटाने की बात कही। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत की दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उपस्थित सभासदों ने खुशी जताते हुए उनका स्वागत किया। अध्यक्ष ने सभी सभासदों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात नगर पंचायत के कार्यालय परिसर के भ्रमण के साथ अभिलेखों व समस्त कर्मियों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया।

इस अवसर निर्मला देवी, सुनील तुरैया, पन्ना देवी, मन्नू अंसारी, लखी देवी, फूल मोहम्मद, जितेंद्र पाण्डेय, मीना देवी, रणजीत यादव, मंजू देवी, पिंटू पाठक, रश्मि सोनी, मुन्ना हासमी, मोहम्मद रजा, मुमताज, सजंय जायसवाल, विजय जायसवाल, बजरंगी चौहान, छोटु, मनोज जायसवाल, जितेंद्र सोनी, राकेश चौहान, राजू तुरैया, अताउल्लाह खान, सुनील कुमार, आदि मौजूद रहे। संचालन अधिशासी अधिकारी सिमा राय ने किया।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया के विकास को मिलेगी रफ्तार, अब फोरलेन होगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे

Published

on

बलियावासियों के लिए अच्छी खबर है। अब ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे फोरलेन रोड होगी, इससे बलिया के विकास को रफ्तार मिलेगी और यूपी से बिहार का सफ़र आसान हो सकेगा। बलिया में बिहार बॉर्डर के ह्रदयपुर गांव नंबर 29 से शुरू होकर ये एक्सप्रेस वे गाजीपुर जिले के जंगीपुर गांव तक जाता है। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 115 किलोमीटर है, इसमें 17 किलोमीटर का स्पर बिहार के बक्सर जिले के लिए बनाया गया है। इसका मतलब है कि एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 132 किलोमीटर होगी इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में तीन बड़े पुल भी होंगे।

बताया गया है कि एक्सप्रेस वे में 16 छोटे ब्रिज, 90 के करीब पुलिया और अंडरपास भी होंगे। एक्सप्रेसवे दो बड़ी नदियों तमसा और घाघरा को पार करेगा। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद रोड कनेक्टिविटी बेहतर होगी। साथ ही गाजीपुर से बलिया तक आना जाना आसान हो जाएगा।

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का 35 फीसदी से ज्यादा काम हो चुका है। बाकी को पूरा करने के लिए भी तेजी से काम चल रहा है। इसे जुलाई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीणों की सुविधा के लिए एक्सप्रेसवे पर 34 अंडरपास बनाए गए हैं। यह गाजीपुर, बलिया, और बक्सर को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे होगा।

एक्सप्रेसवे के निर्माण होने के बाद गाजीपुर, बलिया के साथ-साथ बक्सर के बीच यात्रा का समय कम होगा और यात्रियों का सफर सुविधाजनक बनेगा। रोड कनेक्टिविटी बेहतर होने से बलिया, गाजीपुर और छपरा जिलों में रोजगार के रास्ते खुलेंगे।

Continue Reading

बलिया

बलिया में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 5 लोग गिरफ़्तार

Published

on

बलिया में मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 5 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरों के पास से 62 मोबाइल फोन, 21 इयरफोन, 9 नेकबैंड, 15 एडाप्टर चार्जर, 6 पावर बैंक, 294 मोबाइल बैटरी और 254 फोन फोल्डर बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के मुताबिक, रसड़ा थाने के उप निरीक्षक विश्वदीप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोर मंदा गांव से पकवाइनार की तरफ ई-रिक्शा में चोरी का सामान ले जा रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मंदा रेलवे क्रॉसिंग पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में एक बाल अपचारी के साथ ही मनोज कुमार, राजकुमार, साधु और रितेश कुमार शामिल हैं। मनोज, राजकुमार और साधु मंदा गांव के रहने वाले हैं, जबकि रितेश कटयां का निवासी है। पांचवां आरोपी एक नाबालिग है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया है।

Continue Reading

बलिया

बलिया के बैरिया थाने में पूर्व विधायक और प्रभारी निरीक्षक के बीच हुई कहासुनी, पूर्व विधायक बोले-थाना आपके पिताजी का नहीं है!

Published

on

बलिया के बैरिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैरिया थाने पहुंचे और वहां प्रभारी निरीक्षक को हड़काते हुए नजर आए। इतना ही नहीं, पूर्व विधायक ने प्रभारी निरीक्षक से ये तक कह दिया कि थाना आपके पिता जी का नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश सचिव तारकेश्वर गोड़ के साथ कथित रूप से प्रभारी निरीक्षक बैरिया रामायण सिंह द्वारा बदसलूकी की गयी और थाने से भगा दिए जाने के मामले में अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक थाने पहुंचे।

थाने पहुंचकर ही पूर्व विधानयक सुरेंद्र सिंह कोतवाल के साथ बहस करने लगे। विधायक ने कहा- यह थाना आपके पिताजी का नहीं है। आप किसी को थाने से भगा नहीं सकते हैं। वहीं कोतवाल ने जवाब में कहा- आपको भी किसी को तुम तड़ाक कहने का अधिकार नहीं है।

इसके बाद पूर्व विधायक और भड़क गए। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आप फोन पर गाली देते हैं, मेरे पास आपकी रिकॉर्डिंग है, इस पर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आप रखें रहिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ बैरिया मोहम्मद उस्मान पहुंचे और दोनों को किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

बता दें कि दया छपरा गांव में गोड़ बिरादरी व यादव बिरादरी में तीन दिन पूर्व मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें घटना के तीन दिन बाद पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसी में गोड़ पक्ष के पैरवी के लिए भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री तारकेश्वर गोड़ थाने पहुंचे थे। आरोप है कि कोतवाल रामायण सिंह ने उन्हें थाने से भाग जाने को कहा। इसी मामले में पूर्व विधायक थाने पहुंचे थे और उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!