बलिया
मरीजों को एक्सपायर्ड दूध बांटने वाली फर्म पर अभी तक नहीं हुई कार्यवाही

बलिया। जिला महिला अस्पताल में मरीजों को एक्सपायरी दूध बांटने वाली फर्म पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई। मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाली कंपनी पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इतने फिदा हुए कि कांट्रेक्ट खत्म होने के बाद भी फर्म को महिला अस्पताल में दूध-नाश्ता, भोजन के सप्लाई की अनुमति दे दी गई थी।
मरीजों को एक्सपायर दूध बांटने के बाद भी अधिकारी कार्यवाही के बजाए फर्म के बचाव में लगे हैं और अब तक केवल नोटिस-नोटिस का खेल ही हो रहा है। कार्यवाही के नाम पर अभी तक सिर्फ जांच जारी होने की बात कही जा रही है।
बता दें कि मरीजों को दूध-नाश्ता बांटने वाली फर्म बालाजी कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स का कांट्रेक्ट मार्च 2022 में ही खत्म हो चुका था लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की रजामंदी से महिला अस्पताल में दूध-नाश्ता और भोजना की सप्लाई हो रही थी। कांट्रैक्ट खत्म होने के बाद भी जिला अस्पताल के अधिकारी ने इसकी जांच-पड़ताल नहीं की।
दरअसल जिला अस्पताल अथवा जिला महिला अस्पताल में रोगियों के बीच दूध, नाश्ता तथा दोनों वक्त के भोजन की सप्लाई कौन एजेंसी अथवा संस्था करेगी इसका चयन जिला स्वास्थ्य समिति करती है। सूत्रों की मानें तो बालाजी फर्म का लम्बे समय से जिला महिला अस्पताल में कब्जा है। इसी फर्म के द्वारा हर साल मरीजों को दूध-नाश्ता का वितरण किया जाता है। जिला महिला अस्पताल प्रशासन ने तीन बार टेंडर करने की प्रक्रिया की, लेकिन प्रयास सफल नहीं हो सका।
हर बार फर्म को भी कांट्रैक्ट मिला। साल 2021 में 79 रुपए के रेट से फर्म से सप्लाई करने की बात हुई। काम 31 मार्च तक ही करना था। लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारियों की उदासीनता और मौन स्वीकृति से फर्म अप्रैल में भी दूध-नाश्त बांटती रही। और 13 अप्रैल को इसी कंपनी ने 40 बेड़ों पर 33 दिन पहले एक्सपायर हो चुके दूध को बांटा।
महिला अस्पताल में मरीजों को अमूल ब्रांड का 250 मिलीग्राम पैक्ड दूध वितरित करने का प्राविधान है। जिसकी कीमत करीब 16 रुपये हैं। हालांकि बालाजी फर्म ने 10 रुपये मुल्य का मदर डेयरी ब्रांड का 150 मिलीग्राम का पैकेटबंद दूध बांट दिया। लोगों का कहना है कि यह सिलसिला लम्बे समय से चल रहा था। इस प्रकरण के उजागर होने के बाद कागजों में जांच बैठा दी गयी। जिम्मेदारों की ओर से तीन बार फर्म को नोटिस भी जारी कर दिया गया, लेकिन जांच कमेटी ने चार कर्मचारियों का बयान दर्ज किया है लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।
इस सम्बंध में जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुनीता सिन्हा का कहना है कि अनुबंध खत्म हो चुका था, तो टेंडर जिला स्वास्थ्य समिति को करना था। पूर्व में इसके लिए कमेटी को अवगत भी कराया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। फर्म व कर्मचारियों की भूमिका की जांच चल रही है। जल्द ही कार्रवाई की जायेगी।











बलिया
बलिया के लिए महत्वपूर्ण सौगात, आरा-बलिया रेल लाइन परियोजना को लेकर आई बड़ी खुशखबरी

गंगा के दोनों किनारों पर स्थित भोजपुरी संस्कृति को एकजुट करने के लिए आरा-बलिया रेल लाइन परियोजना में तेजी आ गई है। इस प्रस्तावित रेल मार्ग का अंतिम सर्वे रिपोर्ट अब रेल मंत्रालय तक पहुंच चुका है, जिससे इस महत्वपूर्ण परियोजना के निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ने की उम्मीद जगी है।
बलिया के पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, जिन्होंने इस परियोजना को अपने कार्यकाल में संसद में जोर-शोर से उठाया था, ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त की है। रेल मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस परियोजना को जल्द ही आगे बढ़ाया जाएगा और इसे लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे।
लोकसभा चुनाव के दौरान आरा-बलिया रेल लाइन निर्माण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था, और अब यह एक वास्तविकता बनने की ओर बढ़ रहा है। वीरेन्द्र सिंह मस्त ने बताया कि रेल मंत्री ने उन्हें विस्तृत चर्चा के लिए बुलाया है और इस मुद्दे पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
इसके साथ ही, आरा-बैरिया दो लेन सड़क और महुली में गंगा नदी पर पक्के पुल के निर्माण के लिए भी धन स्वीकृत हो चुका है। मस्त ने बताया कि इस सड़क और पुल निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।
यह परियोजना न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को सुधारने में मदद करेगी, बल्कि भोजपुरी संस्कृति को एक नया जीवन और पहचान भी देगी।
बलिया
बलिया के फेफना में बस और बाइक की भीषण टक्कर, दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के एकौनी संत थामस स्कूल के पास सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही जान चली गई। हादसा तब हुआ जब बाइक सवार दो लोग तेज रफ्तार बस के साथ टकरा गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े आए और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बस तथा बाइक को कब्जे में लिया गया।
घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जखनिया गाजीपुर निवासी 30 वर्षीय पूनम देवी और उनके 22 वर्षीय भतीजे दीपक कुमार फेफना स्टेशन से शाहगंज बलिया पैसेंजर ट्रेन से उतरकर बाइक पर सिंहाचवर जा रहे थे। जैसे ही वे संत थामस स्कूल के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें ओवरटेक करते हुए जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी पुलिस को दी। दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और शोक संतप्त हो गए। दीपक कुमार एक निजी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में कार्यरत था और अपने नाना के घर सिंहाचवर में रहकर पढ़ाई भी कर रहा था।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना में शामिल वाहन (बस और बाइक) को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है।
बलिया
बलिया के सुल्तानपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 12 झोपड़ियां जलकर खाक

बलिया के सुल्तानपुर के टोलापुर गांव में रविवार तड़के करीब 3 बजे एक भीषण आग लग गई। शुरुआती जांच के मुताबिक, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग की चिंगारी सबसे पहले खेदारु तुरहा के घर से उठी, जो पल भर में ही भयावह रूप लेते हुए आसपास की 12 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले बैठी।
इस दर्दनाक हादसे में दिलीप तुरहा, सागर तुरहा, दुर्गा तुरहा, पुर्नवासी, तारा देवी, मिथुन, डब्लू, राहुल देव और कुमार यादव सहित कई परिवारों के घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। झोपड़ियों में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन और अन्य जरूरी सामान आग की भेंट चढ़ गया।
राहुल देव के घर में रखी 36 हजार रुपये की नकदी भी जलकर राख हो गई। इतना ही नहीं 2 बकरियों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुँच कर मामले की जाँच शुरू की है।
-
featured3 weeks ago
बलिया के नगरा में पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश, मौके पर पहुँचें एसपी ने क्या कहा ?
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत, चालक फरार
-
featured5 days ago
बलिया के हिमांशु ने लंबे सघर्ष के बाद पास की IBPS SO परीक्षा, प्रेरणादायक है उनकी सफलता की कहानी
-
featured1 week ago
बलिया में 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान !
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में सनसनीखेज वारदात, 7वीं के छात्र ने स्कूल में 8वीं के छात्र में चाकू घोंपा
-
बलिया5 days ago
बलिया के होटल में महिला की हत्या के मामले का पर्दाफाश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
-
बलिया1 week ago
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, पटना-बलिया रूट पर चलेगी विशेष मेमू ट्रेन
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में नाबालिग छात्रा का अपहरण, पिता को मिल रही जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की सख्त कार्रवाई