बलिया
सिकंदरपुर में सावित्री जायसवाल ने ली अध्यक्ष पद की शपथ, मंत्री ने पूर्व विधायक संजय यादव की तारीफ की
बलिया। आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह हुआ। उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अरुण कुमार मिश्रा नें सिकन्दरपुर की नवनिर्वाचित चेयरमैन सावित्री जयसवाल माता संजय जायसवाल और 15 वार्डों के सभासदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपने संबोधन में पूर्व विधायक संजय यादव की जमकर सराहना की।
उन्होंने कहा कि सिकंदरपुर से नवनिर्वाचित चेयरमैन सावित्री जयसवाल को जिताने में इस क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय यादव का अहम योगदान रहा। यहाँ बीजेपी को जिताने के लिए संजय यादव दिन रात एक कर दिया था और उसी का नतीजा है की आज यहाँ बीजेपी की चेयरमैन शपथ ले रही हैं।
वहीं इस मौके पर बोलते हुए बांसडीह विधायक केतकी सिंह नें कहा कि सिकन्दरपुर के पूर्व विधायक संजय यादव का परिश्रम और मेहनत को जितना आंका जाए उतना कम है। क्योंकि इस विधानसभा में भाजपा के ही कुछ नेताओं ने इन्हें हराने में कोर कसर नहीं छोड़ी थी।
कार्यक्रम में अतिथि विधान परिषद सदस्य रतनपाल सिंह, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, बांसडीह विधायक केतकी सिंह,भाटपार रानी विधायक सभाकुँवर, छट्ठू राम, विनोद शंकर दुबे, अरविंद राय, ब्लाक प्रमुख केशव चौधरी, मुख्यरूप से मौजूद रहे। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ।
जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार गायक गोलू राजा और निशा उपाध्याय ने अपने गीतों के माध्यम से जनता का खूब मनोरंजन किया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर भूषण वर्मा अधिशासी अधिकारी सिकंदरपुर सीमा राय संजय जयसवाल विजय जायसवाल सतीश जयसवाल अनूप जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
बलिया
बलिया में शिक्षक का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
बलिया के बेल्थरारोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में एक शिक्षक ने मां सीता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद जमकर विवाद शुरू हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईओएस देवेंद्र गुप्ता ने बुधवार को कॉलेज का दौरा किया और इस मामले की जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि शिक्षक मोहन राम ने शिक्षकों के ग्रुप में विवादित ऑडियो पोस्ट किया, जिसके बाद प्रधानाचार्य अमरनाथ मौर्य ने प्रबंधक अनूप कुमार हेमकर को घटना से अवगत कराया। प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डीआईओएस ने बताया कि आरोपी शिक्षक को उभांव पुलिस पहले ही हिरासत में ले चुकी है। उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाला है और इसकी जांच की जा रही है। इधर सीओ रसड़ा मो. फहीम कुरैशी ने बताया कि वायरल ऑडियो की जांच जारी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बलिया
बलिया में म्यांमार के व्यवसायी से 4 करोड़ हड़पने का मामला आया सामने
बलिया में युवक ने म्यांमार के व्यवसायी से चार करोड़ रुपये हड़प लिए और उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि बक्सर नगर थाना क्षेत्र सत्यदेव गंज निवासी आकाश साह, श्रीराम बैटरी के साथ पिछले कई वर्षों से व्यापारी है। पंकज कुमार से मिले ढाई करोड़ रुपये खाते में डाल देने के भरोसे पर आकाश साह ने उनसे रुपये ले लिए। कहा कि आपके म्यांमार वाले खाते में रुपये डाल दिए हैं।
खाते में राशि क्रेडिट नहीं होने पर फोन किया तो उन्होंने कहा कि पैसा रिफंड हो गया है। इसलिए अपने सिंगापुर वाले खाते का नंबर दे दो।इसके बाद पीड़ित ने कहा कि मेरे डेढ़ करोड़ और पंकज कुमार से लेकर पूरे चार करोड़ खाते में डाल दो। आरोप है कि आकाश ने पंकज कुमार से डेढ़ करोड़ रुपये और ले लिए। मगर पैसा खाते में जमा नहीं किया। तगादा करने पर धमकी देने लगे। एक दिन आकाश ने फोन करके अपने घर बुलाया। वहां अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की।
इस पूरे मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार म्यांमार यंगोन टाउनशिप निवासी नवराज वागले ने कहा कि वह विग्नेश ब्रदर कंपनी लिमिटेड के कर्मचारी हैं। कंपनी लौंग, सुपारी, काली मिर्च इत्यादि वस्तुओं का भारत तथा अन्य देशों में बिक्री करती है। कंपनी ने ढाई करोड़ की सुपारी दिल्ली के व्यापारी पंकज कुमार को बेची थी।
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बक्सर के सत्यदेवगंज निवासी आकाश साह के खिलाफ नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बलिया
बलिया के फेफना में थानाध्यक्ष बृजमोहन ने छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी
बलिया के फेफना थाना परिसर में आयोजित मिशन शक्ति अभियान के तहत थानाध्यक्ष बृजमोहन सरोज ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया।
उन्होंने बताया कि आज इंटरनेट साइट के माध्यम से साइबरक्राइम किया जा रहा है। जिसके लिए फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप जैसे बड़े प्लेटफार्म को सावधानी और सतर्कता के साथ प्रयोग करना जरूरी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के अधिकारों व उनके सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की है। सरकार द्वारा महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
इसके अलावा प्रत्येक थाना स्तर पर महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए एक महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है। जिनमें 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 108 एंबुलेंस आदि शामिल हैं। इन सब का उद्देश्य भयमुक्त समाज की स्थापना एवं नारी सुरक्षा नारी सम्मान करना है।
फेफना थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सरोज जी के दारा मिशन सक्ति नारी के बारे में काशी सिंह इण्टर मीडिएट कालेज के बालिकाओ को जागरूक किया गया और यातायात के नियम के बारे में भी बताया गया।
वहीं जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी भी महिला के सामने कोई भी समस्या आ रही है तो वह पुलिस की सहायता ले सकती है, पुलिस तुरंत मामले में कार्रवाई करेगी। इस अवसर पर व एस आई गिरीश चंद्र, श्वेता पांडे व महिला आरक्षी सेहाना बानो,तारा वर्मा आदि मौजूद रहे।
-
featured2 weeks ago
बलिया से होकर गुजरेगी वंदेभारत, विभाग ने शुरू की तैयारियाँ
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में पटरी पर पत्थर रखकर ट्रेन को डिस्टर्ब करने की कोशिश, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में बाइक सवार बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर को गोली मारी, 3 आरोपी गिरफ्तार
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में नाबालिग से दुष्कर्म, वारदात को अंजाम देने वालों की उम्र 7 से 8 साल, दोनों गिरफ्तार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के रसड़ा में तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की मौत
-
बलिया3 days ago
बलिया में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था मृतक
-
बलिया3 weeks ago
बलिया के युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर किया आत्महत्या का प्रयास, हालत गंभीर
-
बलिया2 days ago
बलिया में अनपढ़ पति ने पत्नी को पढ़ाया, ANM बनते ही तलाक लेने पर अड़ गई महिला