बलिया
बलियाः लगातार बढ़ रहा सरयू का जलस्तर, उफान पर गंगा
बलिया में बाढ़ का कहर मंडरा रहा है। गायघाट मीटर गेज पर गंगा नदी उफान पर है। इसका जलस्तर 55.940 मीटर दर्ज किया गया। यह लाल निशान से अब 1.615 मीटर नीचे है। पानी का तेज बहाव देखते हुए लगा रहा है कि ये जल्द ही खतरे के निशान को पार कर जाएगी।
इधर गंगा का जलस्तर बढ़ने से गायघाट, हल्दी सिताबदियारा आदि क्षेत्रों को मिलाकर लगभग 100 एकड़ में परवल की फसल नष्ट हो गई है। किसानों का कहना है कि पहले परवल का अच्छा उत्पादन हो रहा था, लेकिन अब खेत में पानी प्रवेश करने पर फसल नष्ट हो गई है। ऊपरी क्षेत्र के किसानों को अच्छा मुनाफा हो रहा है।
इधर जिला प्रशासन ने 99 बाढ़ चौकियां सक्रि की हैं। बाढ़ क्षेत्र में संचालित गैस एजेंसी के संचालकों को जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने बैठक कर निर्देश दिया हैं कि वह प्रभावित होने वाले गांव के लोगों को पानी का फैलाव होने से पूर्व गैस सिलेंडर दे दें। ताकि बाढ़ के समय किसी को भोजन पकाने में कोई दिक्कत न हो।
सिंचाई विभाग बाढ़ खंड की ओर से गोपालनगर दियर में सरयू कटान को रोकने का प्रयास जारी है। दुबे छपरा में अधूरे कार्य को भी पूरा करने की दिशा में कार्य गतिशील है। इधर बीते तीन दिन घटाव के बाद सरयू का जलस्तर फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। तूर्तीपार डीएसपी हेड पर सरयू का जलस्तर 62.850 मीटर दर्ज किया गया। एक दिन पहले जलस्तर 62.830 मीटर पर था। यहां खतरा निशान 64.01 मीटर है। जिले में के सिकंदरपुर, बेल्थरारोड, रेवती, बांसडीह तहसील सहित बैरिया के चांददियर व सिताबदियारा का क्षेत्र सरयू से प्रभावित होता है।
बलिया
बलिया में फर्जी नौकरी का नियुक्ति पत्र देकर युवक से ठगी, आरोपी गिरफ्तार
बलिया के खेजुरी थाना क्षेत्र में फर्जी नौकरी का नियुक्ति पत्र देकर युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले 9 महीने से फरार चल रहा था।
बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा अपराध के उन्मूलन के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने सिकंदरपुर पुलिया के पास से फर्जी नौकरी का नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त का नाम पीयूष श्रीवास्तव है, जो देवरिया का रहने वाला है। उसने प्रार्थी को नौकरी दिलाने के लिए पीजीआई लखनऊ का ऑफर लेटर दिया। इसके बाद आईआरसीटीसी संविदा पर रखने का झांसा देने लगा। प्रार्थी ने उसकी बातों पर विश्वास करके 3 लाख, 30 हजार रुपये अपने खाते से निकालकर उसके खाते में स्थानांतरित किए। जब प्रार्थी ने नौकरी लगवाने को कहा, तो आरोपी अपने वादे से मुकर गया और टालमटोल करता रहा। प्रार्थी ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी उसे मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद परेशान होकर पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त सिकंदरपुर आया है और बस अड्डे पर खड़ा है। पुलिस ने त्वरित कार्ररवाई करते हुए आरोपी को धरदबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
बलिया
बलिया में गंगा और सरयू उफान पर, बाढ़ से हालात भयावह, लाखों लोग मुसीबत में
बलिया में इस वक्त बाढ़ से हालात भयावह हैं। गंगा और सरयू उफान पर हैं, इससे 2 लाख की आबादी पर संकट गहरा गया है। चारों तरफ पानी भरा हुआ है। लोग अपने बच्चों को लेकर पलायन करने को मजबूर हैं। दुबेछपरा की गलियां पानी से लबालब हैं। अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय और पीएन इंटर कॉलेज दुबेछपरा में भी पानी भर गया है। इससे हर किसी की मुसीबत बढ़ गई है। दुबे छपरा गांव से निकलकर लोग एनएच-31 के किनारे शरण ले रहे हैं।
मझौंवा में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से बलिया-बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग के दक्षिण बसे 20 से अधिक गांव बाढ़ के पानी के से घिर गए हैं। दुबे छपरा, गोपालपुर, उदई छपरा, सुधर छपरा, रामगढ़ का सोनार टोला, बनिया टोला, मझौवा, धर्मपुरा, शुक्लछपरा, गरया, डांगरबाद, जगछपरा, रुद्रपुर, प्रबोधपुर गायघाट पोखरा, बाबू बेल, बंधु चक आदि गांव में घरों में पानी प्रवेश कर गया है। हरिहरपुर, चैन छपरा गांव में भी गंगा का पानी प्रवेश करने से लोग सुरक्षित स्थानों की खोज करने लगे हैं। क्षेत्र में कहीं भी गोपालपुर गांव को छोड़कर बाढ़ चौकियां नहीं बनी हैं। इसके चलते प्रभावित गांवों के लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
सोमवार को बैरिया के उपजिलाधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बाढ़ चौकी स्थापित कर दी गई है, लेकिन अभी सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। बाढ़ग्रस्त इलाके में लोगों को शुद्ध पेयजल की भी दिक्कत हो गई है। हैंडपंप दूषित जल देने लगते हैं, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई है। दोकटी में गंगा के बाढ़ से ग्राम पंचायत रामपुर कोड़रहा, ग्राम पंचायत शिवपुर कपूर दियर की कई बस्तियां घिर चुकी है।
इधर शहर के निचले इलाके में भी बाढ़ से भयावह हालात हो गए हैं। लोगों में अफरा-तफरी मची हैं। लगभग 500 घरों के लोग बाढ़ के पानी से घिर हैं। शनिचरी मंदिर के पास तक गंगा का पानी पहुंच गया है। शहर के कटहल नाला में भी पानी का बहाव गंगा नदी के ओर से शहर की ओर से हो गया है। इस नाले के माध्यम से पानी सुरहाताल में जाने लगा है।
गंगा के साथ सरयू भी सोमवार को खतरा निशान पार कर गई। इससे हालात और भी भयावह होने लगे हैं। सरयू से प्रभावित गांवों में चांददियर, बकुल्हां, टोला फतेहराय आदि गांव हैं। सुरेमनपुर के गोपालनगर टांडी, बांसडीह के सुल्तानपुर आदि क्षेत्रों में भी बाढ़ की स्थिति बनने लगी है। नदियों का पेटा पानी से भर जाने के कारण अभी कटान नहीं हो रहा है, लेकिन बाढ़ से सभी की मुसीबत बढ़ गई है।
बैरिया के एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से हर स्तर से तैयारी है। जरूरत के हिसाब से व्यवस्था की जाएगी। सड़क के पास शरण लेने वाले लोगों को पका पकाया भोजन भी दिया जाएगा। बाढ़ की स्थिति का आकलन किया जा रहा है।
बलिया
बलिया में बदमाशों का आतंक, युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, मौत
बलिया में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम अपायल में बदमाशों ने चाकू मारकर एक युवक को घायल कर दिया। युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। रास्ते में युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 4 नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 26 वर्षीय जीतू सिंह रविवार की देर रात गांव के मंदिर पर आयोजित भंडारे से प्रसाद ग्रहण कर वापस घर आ रहा था, जिसे रास्ते में पहले से घात लगाए करीब छह की संख्या में बैठे बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही सुखपुरा पुलिस एवं अधिकारी गण मौके पर पहुंच गए और घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। जिसकी रास्ते में जाते वक्त मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के पिता शारदानन्द सिंह के तहरीर पर पुलिस ने अपायल गांव निवासी नीरज सिंह उर्फ भुवाली पुत्र गुप्तेश्वर सिंह, सिंधु सिंह, अंकित गोंड एवं हर्ष राम के विरुद्ध नामजद एवं दो अन्य के विरुद्ध संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
इस मामले को लेकर गौरव कुमार शर्मा ने बताया कि एक युवक था जिसका नाम जीतू सिंह है। उसके पर चार-पांच लोगों द्वारा चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया है। जिसकी रास्ते में जाते वक्त मौत हो गई। पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दिया गया है।
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में डॉक्टर की दबंगई, सिटी मजिस्ट्रेट से की बदसलूकी, CDO ने क्लीनिक सील किया
-
featured2 weeks ago
बलिया में अर्द्धनग्न होकर रील बना रहे थे युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक भी जब्त
-
बलिया7 days ago
बलिया में चाकू गोदकर युवक की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की लोगों ने की पिटाई, वीडियो वायरल
-
featured1 week ago
बलिया में करंट की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत, परिवार में पसरा मातम
-
बलिया5 days ago
बलिया के रेलयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण ख़बर, बढ़ी इस ट्रेन के संचालन की अवधि
-
बलिया2 weeks ago
बसयात्रियों के लिए खुशखबरी, गोरखपुर से बलिया के लिए सीधी बस सेवा शुरू
-
बलिया2 weeks ago
बलिया SP ने 8 निरीक्षक समेत कई उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले, यहां देखिए लिस्ट