Connect with us

बलिया

बलिया के सपा नेता भीष्म यादव के भतीजे का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

Published

on

बलिया के सिकंदरपुर नगर से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। नगर के मोहल्ला मिल्की के रहने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रत्याशी भीष्म यादव के भतीजे अविनाश कुमार यादव का आकस्मिक निधन हो गया।

अविनाश के निधन की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों का उनके आवास पर तांता लगा है। अविनाश बहुत ही मिलनसार और सरल स्वभाव के युवक थे। वे लगातार समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते थे। उनके निधन से पूरे इलाके में माहौल गमगीन है।

बता दें कि अविनाश विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा था, जहां पर उनकी इलाज के दौरान ही मृत्यु हो गई।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया में भाजपा पदाधिकारी से दुर्व्यवहार के आरोप में बेसिक शिक्षा अधिकारी निलंबित

Published

on

बलिया जिले में भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय पदाधिकारी से दुर्व्यवहार के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी आशुतोष कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने दी।

सिंह ने बताया कि हनुमानगंज में तैनात तिवारी पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है। इसके अलावा, महिला शिक्षकों को प्रताड़ित करने का भी आरोप उन पर लगा है। यह कार्रवाई बेसिक शिक्षा विभाग के अपर शिक्षा निदेशक के निर्देश पर की गई है।

Continue Reading

बलिया

बलिया में जिम से लौटते वक्त बोलेरो से टकराकर युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Published

on

बलिया के बेल्थरा रोड स्थित चौकियां मोड़ के पास शनिवार सुबह एक दुखद सड़क हादसा हुआ। 21 वर्षीय युवक यासीर अहमद, जो जिम से लौट रहा था, की बाइक एक बोलेरो से टकरा गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, और इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के अनुसार, यासीर अहमद बेल्थरा रोड के चंदायर वलीपुर का निवासी था। सुबह जब वह जिम से घर लौट रहा था, तो नव जीवन स्कूल के पास अचानक एक बंदर उसकी बाइक के सामने आ गया। उसे बचाने की कोशिश में यासीर की बाइक संतुलन खो बैठी और वह सड़क पर गिर पड़ा। इस दौरान सामने से आ रही बोलेरो ने उसे कुचल दिया। हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें टक्कर की भयावहता साफ दिखाई दे रही है।

हादसा होते ही स्थानीय लोग दौड़कर यासीर को सड़क से उठाया और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया। हालांकि, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद परिवार और गांव में शोक की लहर फैल गई।

यासीर अपने माता-पिता का बड़ा बेटा था। उसके पिता शहादत आलम विदेश में काम करते हैं। इस हादसे से पूरा परिवार गहरे सदमे में है, और गांव के लोग भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

Continue Reading

बलिया

बलिया पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एसपी ने 14 प्रभारी निरीक्षक और 10 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले

Published

on

बलिया में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस प्रशासन में एक महत्वपूर्ण फेरबदल किया है, जिसमें 14 प्रभारी निरीक्षकों और 10 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। यह परिवर्तन प्रशासनिक संरचना को सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए किए गए हैं।

मुख्य बदलावों में बैरिया थाने की जिम्मेदारी अब राकेश सिंह को सौंपी गई है, जबकि सुखपुरा थाने का प्रभार रामायण सिंह को दिया गया है। इसके अतिरिक्त, दुबहड़ से राकेश सिंह को बैरिया, उभांव से विपिन सिंह को रसड़ा, और रसड़ा से रत्नेश सिंह को गड़वार भेजा गया है। महिला सहायता प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी अब अनीता सिंह को सौंपी गई है, वहीं साइबर थाने का प्रभार अंशुमान सिंह यदुवंशी को दिया गया है।

आपातकालीन अपराध नियंत्रण के लिए भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। एसओजी प्रभारी संजय सिंह को अपराध शाखा में भेजा गया है, जबकि डीसीआरबी की जिम्मेदारी बृजमोहन सरोज को सौंपी गई है। न्यायालय सुरक्षा का प्रभार सुनील चंद तिवारी को सौंपा गया है।

इसके अलावा, थाना स्तर पर भी महत्वपूर्ण स्थानांतरण हुए हैं, जैसे कि रेवती से चितबड़ागांव, चितबड़ागांव से रेवती और हल्दी से दुबहड़। पाक्सो सेल की जिम्मेदारी अब अखिलेश चंद पांडेय को दी गई है। इस व्यापक फेरबदल का उद्देश्य पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता को बढ़ाना और अपराध नियंत्रण में सुधार लाना है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!