Connect with us

बलिया

बलिया के सपा नेता भीष्म यादव के भतीजे का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

Published

on

बलिया के सिकंदरपुर नगर से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। नगर के मोहल्ला मिल्की के रहने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रत्याशी भीष्म यादव के भतीजे अविनाश कुमार यादव का आकस्मिक निधन हो गया।

अविनाश के निधन की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों का उनके आवास पर तांता लगा है। अविनाश बहुत ही मिलनसार और सरल स्वभाव के युवक थे। वे लगातार समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते थे। उनके निधन से पूरे इलाके में माहौल गमगीन है।

बता दें कि अविनाश विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा था, जहां पर उनकी इलाज के दौरान ही मृत्यु हो गई।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

यूपी कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले, बलिया में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए 14.08 एकड़ भूमि को मिली मंजूरी

Published

on

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें 19 प्रस्तावों पर मुहर लगी। इस बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इन फैसलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बलिया जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 14.08 एकड़ भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग को निशुल्क हस्तांतरित करने की मंजूरी दी गई है। इसमें से 12.39 एकड़ भूमि पर मेडिकल कॉलेज बनेगा, जबकि लगभग 2 एकड़ भूमि पर स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडे की मूर्ति स्थापित की जाएगी और उसका सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। इस मेडिकल कॉलेज का नाम स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडे के नाम पर रखा जाएगा, जो देश की आज़ादी के संघर्ष में अहम योगदान के लिए याद किए जाते हैं।

इसके साथ ही, सैफई स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में 300 बेड वाले गायनी ब्लॉक के निर्माण को लेकर वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए 1 अरब 76 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है, जिसके तहत वहां अतिरिक्त 300 बेड जोड़े जाएंगे।

इसके अलावा, बुलंदशहर में एक नया नर्सिंग कॉलेज खोला जाएगा और राष्ट्रीय कृषि विद्यालय की 4570 वर्गमीटर भूमि को भी चिकित्सा शिक्षा विभाग को निशुल्क हस्तांतरित किया जाएगा आगरा मेट्रो परियोजना के तहत, मेट्रो डिपो के निर्माण के लिए गृह विभाग की भूमि को शहरी नियोजन विभाग के पक्ष में निशुल्क हस्तांतरण की मंजूरी दी गई।

किसानों के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, योगी सरकार ने गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत गेहूं का MSP अब 2425 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो कि 17 मार्च से 15 जून तक लागू रहेगा।

 

Continue Reading

बलिया

बेल्थरा रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार फौजी को मारी टक्कर, फौजी समेत किशोर घायल

Published

on

बलिया के बेल्थरा रोड पर एक दुखद हादसे ने होली की खुशियों पर पानी फेर दिया। रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार फौजी निरंकुश यादव और उनके साथ सवार 15 वर्षीय अखिलेश यादव को टक्कर मार दी। निरंकुश यादव, जो दिल्ली में तैनात हैं, होली की छुट्टियों में 6 मार्च को अपने गांव सिसयंड कला आए थे।

दुर्घटना के समय वह अपने पड़ोसी के बेटे अखिलेश के साथ बाइक पर थे। जैसे ही वे मधुबन मार्ग पर मंत्री जी गली के पास मुड़े, सामने से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने बिना देर किए दोनों घायलों को सीएचसी सीयर पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखकर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

निरंकुश यादव के ससुर, सत्य प्रकाश यादव के मुताबिक, दोनों को मऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और सोमवार तक उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। उभांव थाना प्रभारी, राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दुर्घटनास्थल से कार बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है, और मामले की जांच जारी है।

Continue Reading

बलिया

यूपी एसटीएफ ने बलिया में छापेमार कार्रवाई करते युवक को किया गिरफ्तार, मुंबई के व्यापारी से जबरन टैक्स वसूली की थी

Published

on

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स और पनवेल सिटी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के व्यापारियों से गुंडा टैक्स मांगने वाले बृजेश चौहान को गिरफ्तार किया है। आरोपी को बलिया के कुवंर सिंह तिराहा, रामपुर से पकड़ा गया है।

एसटीएफ ने बताया, पनवेल सिटी पुलिस को दो व्यापारियों से गुंडा टैक्स वसूलने के मामले में बृजेश चैहान का नाम सामने आया था। इसके बाद पनवेल सिटी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ से सहयोग मांगा। एसटीएफ ने वाराणसी की टीम को इस मामले की जांच के लिए भेजा था, जिसके बाद पता चला कि बृजेश चैहान बलिया में छिपा हुआ है।

इस सूचना के आधार पर एसटीएफ और पनवेल सिटी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पहले मुंबई में रह चुका है, जहां वह प्रशांत प्रभाकर दलवी और चन्द्रकान्त अर्जुन को जानता था। आरोपी ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करके पिस्टल दिखाते हुए व्यापारियों को धमकी दी कि अगर वह उसे पैसे नहीं देंगे, तो वह उनके बच्चों की हत्या कर देगा। अब एसटीएफ की मदद से अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जिसके जरिए उसने व्यापारियों को धमकाया था।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!