featured
बलिया में अस्पताल के बाहर मिला 10 साल से लापता शख्स, भावुक कर देगा ये वीडियो
बलिया में हैरान कर देने मामला सामने आया है। यहां 1 महिला का पति 10 साल बाद जिला अस्पताल के बाहर मिला। सालों से लापता पति से दोबारा मिल कर पत्नी की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये सच्ची काहानी हर किसी को भावुक कर रही है। बताया जा रहा है कि महिला इलाज कराने के लिए अस्पताल आई थी। तभी अस्पताल के बाहर एक आदमी पर उस महिला की निगाह गई। उसने पास से आदमी को देखा तो उसकी आंखों से आंसू गिरने लगे। व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जिसके बाल और दाढ़ी बढ़े हुए हैं। महिला उससे बात करने लगी।
महिला ने अपने रिश्तेदार को फोन लगाया और कहा कि एक कुर्ता ले आओ। पापा मिले हैं और उनके शरीर पर कपड़ा नहीं है। जल्दी से मर्दानी अस्पातल के गेट पर कपड़ा लेकर आओ। इतने में आस पास के लोगों ने उससे पूछा तो उसने कहा कि ये उसका पति है।
पत्नी ने जमीन पर बैठकर पति को कपड़ों से ढका। उसके बाल बनाए और उससे हाल चाल पूछती रही। व्यक्ति को देखते ही महिला रो पड़ी और उसके पास बैठकर उससे बात करने लगी। आस पास के लोग सन्न रह गए। महिला ने किसी को फोन मिलाया और कहा कि एक कुर्ता लेते आओ। पापा मिले हैं, उनके शरीर पर कपड़ा नहीं है।
महिला बार बार बोल रही थी कि उसके पति 10 साल पहले लापता हो गए थे। वह कहां पर थे, इसकी जानकारी नहीं है। कुछ देर बाद एक युवक आया। मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को अपना पति बता रही महिला उसे अपने साथ लेकर घर चली जाती है।
इस बारे में युवा समाज सेवी सागर सिंह राहुल ने बताया कि अस्पताल के पास तो मैं मौजूद नहीं था। लेकिन मेरे कार्यकर्ता ने ये पूरा मामला बताया है। उस महिला की तलाश की जा रही है, ताकि उसकी मदद की जा सके। उसके पति की मदद की जा सके।
featured
बलिया में करंट की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत, परिवार में पसरा मातम
बलिया के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में करंट की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से ही दोनों मृतकों के परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस ने शवों को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पहली घटना चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कारो की है। जहां के रहने वाले 40 वर्षीय गौतम प्रसाद गुप्ता करेंट के चपेट में आ गए। वो सुबह अपने मिल में कार्य कर रहे थे तभी अचानक लाइट कट गई, बाहर निकल कर देखा तो सभी लोगों की लाइट जल रही थी। वापस आकर मीटर के पास जाकर जैसे ही तार को हिलाया, करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों ने आनन-फानन इलाज के लिए ज़िला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरी घटना चितबड़ागांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगवां गाई गाँव की है, यहाँ रहने वाले 24 वर्षीय अविनाश यादव ने खेत में काम करने के बाद घर आकर जैसे ही पंखा चलाने के लिए स्विच आन किया, वैसे करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। परिजनों ने उसे आनन—फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है। परिजनों का रोते—रोते बुरा हाल है।
featured
सोहन हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए NIA लखनऊ की टीम ने बलिया में दी दबिश
बलिया के सोहन सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजकुमार वर्मा जी गिरफ्तारी के लिए NIA लखनऊ की टीम ने 2 नक्सली ठिकानों पर छापा मारा। इसकी खबर लगते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। बता दें कि आरोपी नक्सली की गिरफ्तारी पर 1 लाख का इनाम भी घोषित है। छापेमारी के दौरान एनआईए लखनऊ की टीम ने उनके परिजनों से आवश्यक पूछताछ कर मौके से दो मोबाइल व दो सिम को कब्जे में लिया। टीम जिले में घंटों जमी रही।
गौरतलब है कि सदर कोतवाली के सहरसपाली गांव में दो नवम्बर 2008 को सोहन सिंह की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। हत्याकांड के बाद नक्सलियों ने खून से लिखे पर्चे फेंक कर हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। इसकी खबर लगते ही प्रशासन में खलबली मच गई थी।
जांच-पड़ताल के दौरान गांव के कई घरों से नक्सलियों के हथियार, वर्दी, बम सहित अन्य सामग्री मिली थी। हत्या में 18 लोग नामजद हुए थे। हत्यारोपियों के तार बिहार के नक्सली संगठन से जुड़ने पर प्रशासन के होश उड़ गए थे। कई माह तक इसकी जांच चलती रही। पुलिस ने 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जो अब विभिन्न जेलों में हैं। हत्याकांड का मुख्य आरोपी राजकुमार वर्मा उसी समय से फरार है। इसी की गिरफ्तारी के लिए एनआईए की टीम ने सहरसपाली में राजकुमार व संतोष वर्मा के घर पहुंची और पूछताछ की।
featured
बलिया में नशे में धुत्त बिजली ऑपरेटर फीटर के पास लेटा मिला, वीडियो वायरल
बलिया में नशे में धुत्त बिजली ऑपरेटर का कारनामा सामने आया है। नशे में मदहोश ऑपरेटर अपनी ड्यूटी छोड़ विद्युत उपकेंद्र के भीतर फीटर के पास लेटा दिखाई दिया। इसका वीडियो वायरल हुआ है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति ऑपरेटर को उठाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन नशे में धुत्त ऑपरेटर को कुछ भी समझ नहीं आ रहा। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से यह देखा जा सकता है कि फीटर के पास लेटे बिजली आपरेटर को एक व्यक्ति उठाने का प्रयास कर रहा है। वहीं दूसरा व्यक्ति उसके मुंह पर पानी के छींटे मार रहा है।दोनों व्यक्ति उसे कौशल नाम से संबोधित करते हुए उठने के लिए बोल रहे हैं। लेकिन अत्यधिक नशे के कारण बिजली ऑपरेटर बैठ भी नहीं पा रहा।
ये वीडियो सदर तहसील के टकरन विद्युत उपकेन्द्र का बताया जा रहा है, जहां नशे में फीटर के पास लेटा व्यक्ति बिजली आपरेटर बताया जा रहा है। बिजली ऑपरेटर की इस हरकत की वजह से पूरे इलाके में 2 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही।
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में डॉक्टर की दबंगई, सिटी मजिस्ट्रेट से की बदसलूकी, CDO ने क्लीनिक सील किया
-
featured1 week ago
बलिया में अर्द्धनग्न होकर रील बना रहे थे युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक भी जब्त
-
बलिया1 week ago
बलिया में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की लोगों ने की पिटाई, वीडियो वायरल
-
बलिया1 week ago
बलिया SP ने 8 निरीक्षक समेत कई उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले, यहां देखिए लिस्ट
-
बलिया1 week ago
बसयात्रियों के लिए खुशखबरी, गोरखपुर से बलिया के लिए सीधी बस सेवा शुरू
-
featured2 weeks ago
EOW लखनऊ की टीम ने बलिया में की छापेमारी, कॉलेज प्रबंधक गिरफ्तार
-
featured2 days ago
बलिया में करंट की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत, परिवार में पसरा मातम
-
बलिया1 week ago
रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, बलिया से जाने वाली कई ट्रेनों के रूट बदलाए, कुछ निरस्त