featured
Ballia – मुजौना की पूर्व प्रधान स्व. शिवकुमारी देवी जी की श्रद्धांजलि सभा में दिग्गजों का जमावड़ा!
बलिया । बेलथरा रोड तहसील के मुजौना के पूर्व प्रधान श्री धर्मजीत सिँह जी की धर्मपत्नी तथा सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह तथा महादेव कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिँह “मंटू ” जी की माता जी स्वर्गीय शिवकुमारी देवी जी के ब्रह्मभोज तथा श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम मुजौना गांव मे संपन्न हुआ।

विभिन्न जगत की दिग्गज हस्तियों ने उन्हें इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. बताते चले कि स्वर्गीय शिवकुमारी देवी जी मुजौना गाँव की पूर्व प्रधान भी रह चुकी हैं और आज भी उन्हें विशेषकर गांव वासियों से भावनात्मक लगाव से युक्त कार्यप्रणाली के लिए याद किया जाता है।

श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालों मे विशिष्ट जनों मे मुख्य रूप से बाबा कीनाराम स्थल (वाराणसी) के पीठाधीश्वर बाबा श्री सिद्धार्थ गौतम राम जी, पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, पूर्व सांसद रविन्द्र कुशवाहा, भाजपा एमएलसी धर्मेद्र सिंह, भाजपा (बलिया) के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव, विधायक हंशु राम, सपा विधायक सुधाकर सिंह,भाजपा नेता विपुलेन्द्र प्रताप सिंह, एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू के पुत्र उत्कर्ष सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के भाई धर्मेंद्र सिंह ,पूर्व विधायक गोरख पासवान, पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, भाजपा नेता राजेश सिंह दयाल के पुत्र पार्थ सिंह शामिल रहे।

इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख दुबहड़ पूना सिंह, बेरुआरबारी ब्लॉक प्रमुख भोला सिंह, चिलकहर ब्लॉक प्रमुख आदित्य गर्ग, नवानगर ब्लॉक प्रमुख केशव चौधरी ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख सतीश सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह, झांसी के सपा जिलाध्यक्ष सुजीत बहादुर सिंह , मऊ सदर से भाजपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे अशोक सिंह ,अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह , पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षयलाल यादव , कांग्रेस नेता राष्ट्रकुंवर सिंह समेत क्षेत्र के विभिन्न प्रधान गण, जिला पंचायत सदस्य गण समेत क्षेत्र पंचायत सदस्य गण रहें।

साथ ही G R इंफ्रास्ट्रचर कंपनी के डायरेक्टर महेन्द्र अग्रवाल, सोमा कंपनी ( हैदराबाद) के डायरेक्टर रमेश जी, गैमन इंडिया कंपनी के सीईओ K.L श्रीनिवासन समेत उत्तर प्रदेश, बिहार तथा झारखंड की विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के सीईओ तथा डायरेक्टर्स ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इनके अतिरिक्त श्री नाथ मठ-रसड़ा के पीठाधीश्वर कौशलेंद्र गिरी जी महाराज, शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज, प्रख्यात न्यूरो लॉजिस्ट डॉ अविनाश चंद्रा जी, डॉ यूवी सिंह जी समेत अन्य विशिष्ट जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

यह श्रद्धांजलि सभा स्व. शिवकुमारी देवी जी की समाज सेवा और उनके योगदान को सम्मानित करने का एक अहम अवसर बन गई, जिसमें सभी ने उनके अद्वितीय कार्यों की सराहना की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

featured
जमुना राम मेमोरियल स्कूल में बाल विज्ञान और प्रौद्योगिकी उत्सव
चितबड़ागांव (बलिया)। जमुना राम मेमोरियल स्कूल, मानपुर चितबड़ागांव में आज बाल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने विज्ञान से जुड़े विविध प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए, जिनमें फोटोसिंथेसिस, किडनी फंक्शन, सोलर सिस्टम और वाटर साइकिल प्रमुख रहे।

मुख्य अतिथि, सोहाव ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी श्री लाल जी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व ए.आर.पी श्री अमरीश तिवारी जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से किया।
समापन पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और प्रबंध निदेशक श्री तुषार नंद ने बच्चों की रचनात्मकता और प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर प्रबंध निदेशिका सौम्या जी, सीनियर कोऑर्डिनेटर अरविंद चौबे, प्राइमरी इंचार्ज नीतू मिश्रा और सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन आनंद मिश्रा ने किया।

featured
बलिया में नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान आयोजित
फेफना (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर में नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। होलीपथ कान्वेंट स्कूल, सिंहपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक सुभान अंसारी, अध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान थाना अध्यक्ष फेफना विश्वदीप सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को 1 जुलाई 2024 से लागू हुए तीन नए कानूनों — भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita – BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita – BNSS) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Bharatiya Sakshya Adhiniyam – BSA) — के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन नए कानूनों का उद्देश्य न्याय प्रणाली को अधिक लोकहितकारी, समयबद्ध और पारदर्शी बनाना है। साथ ही विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने परिवारों और समाज में भी इस संबंध में लोगों को जागरूक करें।
featured
बलिया – छठ पर्व पर सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह की सौगात, घाटों तक जगमग हुआ रास्ता !
बलिया। छठ महापर्व के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने क्षेत्रवासियों को रोशनी की सौगात दी। उन्होंने सीयर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में छठ घाटों तक जाने वाले प्रमुख मार्गों और पूजा स्थलों पर हाईमास्ट लाइटें लगवाकर व्यवस्था को नया रूप दिया।
जानकारी के अनुसार ससना बहादुरपुर, मोहम्मदपुर, फरसाटार और चैनपुर गुलौरा ग्राम पंचायतों में छठ घाट स्थल तक पहुंचने वाले मुख्य रास्तों तथा पूजन स्थलों पर हाईमास्ट लाइटें स्थापित की गई हैं। लाइटें लगने के बाद रात्रिकालीन पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं को पहले से कहीं अधिक सुविधा मिली है, जिससे लोगों ने राहत और खुशी दोनों का इज़हार किया।
ग्रामवासियों ने इस सराहनीय पहल के लिए ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह का आभार जताते हुए कहा कि “अब घाट तक का रास्ता न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि पहले से कहीं अधिक जगमगाता भी है।”
गौरतलब है कि ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह अपने जनहितकारी और विकासोन्मुख कार्यों के लिए क्षेत्र में व्यापक रूप से चर्चित हैं। हाल ही में उनके नेतृत्व में सीयर ब्लॉक को विकास कार्यों के आधार पर जनपद का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक घोषित किया गया, जो उनके कार्यकुशल नेतृत्व का प्रमाण है।
-
featured1 week agoबलिया में नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान आयोजित
-
फेफना2 weeks agoछठ पर्व को लेकर फेफना अमृत सरोवर छठ घाट का निरीक्षण, अधिकारियों ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
-
featured2 weeks agoबलिया – छठ पर्व पर सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह की सौगात, घाटों तक जगमग हुआ रास्ता !
-
बेल्थरा रोड1 week agoBallia- बहरोरापुर में 3 से 11 नवंबर तक भव्य धार्मिक आयोजन, कथा करेंगी डॉ. रागिनी मिश्रा
-
featured1 hour agoजमुना राम मेमोरियल स्कूल में बाल विज्ञान और प्रौद्योगिकी उत्सव


