Connect with us

बलिया

बलिया के आईटीआई कालेज बनेंगे हाईटेक

Published

on

आजमगढ़ मंडल के 7 ITI यानि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हाइटेक होंगे। इसमें आजमगढ़ व मऊ के दो-दो बलिया के तीन आईटीआई शामिल हैं। इसके लिए 27 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन संस्थानों में प्रशिक्षण कक्ष का निर्माण कराया जाएगा।

इसकी जिम्मेदारी सी एंड डीएस को सौंपी गई है। सभी संस्थानों में हाईटेक लैब का निर्माण किया जाना है। केंद्र सरकार की तरफ से इसमें सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। समय-समय पर उपकरण भी दिए जाएंगे। प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों को आधुनिक जानकारी दी जाएगी। डाटा टेक्नालाजी के सहयोग से हाईटेक लैब विकसित किए जाएंगे।

सभी आईटीआई के भवन काफी पुराने होने के कारण जर्जर हो गए हैं। वर्कशाप भी खस्ताहाल है। छात्रों को पुरानी मशीनों से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ऐसे में अब इन्हें सुधारने का काम शुरू हो गया है। नौ माह के भीतर काम पूरा किया जाना है।

आजमगढ़ के दोनों आईटीआई में निर्माण कार्य चल रहे हैं। बलिया के रसड़ा में पेड़ न कटने से काम रुका है। वन विभाग को पत्राचार किा गया है। इसके साथ ही मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद में कुछ भूमि कम पड़ रही है। शहादतपुरा मऊ व सीयर बलिया के लिए लेआउट तैयार किया जा रहा है।

बलिया के रसड़ा आईटीआई के लिए 354.65 लाख और सीयर आईटीआई के लिए 453.79 लाख रुपये का बजट तय किया गया है। सीएडडीएस प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक का कहना है कि सभी संस्थान के निर्माण के लिए 50-50 लाख रुपये विभाग को प्राप्त हो गए हैं। नौ माह में निर्माण कार्य पूरा कर हैंडओवर किया जाना है। बजट समय से मिलता रहा तो निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

पहलगाम में हुई टारगेट किलिंग के विरोध में बलिया में प्रदर्शन, पाकिस्तान का पुतला फूंका

Published

on

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई निर्दोष नागरिकों की हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नेतृत्व में टीडी कॉलेज चौराहे पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जताया। इस दौरान पाकिस्तान का पुतला भी जलाया गया, जो जनमानस के गहरे आक्रोश का प्रतीक बना।

आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पहलगाम में मासूम लोगों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और अब आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की ज़रूरत है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकवाद को संरक्षण देने वाले तत्वों और देशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आतंकवादी गतिविधियां भारत की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनी रहेंगी। साथ ही उन्होंने वैश्विक समुदाय से भी आतंकवाद के समूल नाश की अपील की।

Continue Reading

बलिया

बलिया में युवक ने भागलपुर पुल से सरयू नदी में कूदकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

Published

on

बलिया में एक युवक ने भागलपुर पुल से सरयू नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक बुलेट मोटरसाइकिल से पुल पर पहुंचा और अचानक नदी में कूद गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाश शुरू की।

जानकारी के मुताबिक, 19 वर्षीय प्रिंस तिवारी मऊ का रहने वाला था। वह दोपहर करीब साढ़े 12 बजे भागलपुर पुल पर पहुंची, उसने अपनी बुलेट गाड़ी खड़ी की। फिर कुछ देर तक पुल पर टहलता रहा। फिर अचानक रेलिंग के पास जाकर नदी में कूद गया। घटना देख लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस जांच में पता चला कि युवक अपनी बुलेट में चाबी लगाकर और एक गमछे में आधार कार्ड लपेटकर छोड़ गया था। आधार कार्ड से युवक की पहचान मऊ जिले के अल्लीपुर मर्यादपुर थाना रामपुर निवासी स्वर्गीय अजय कुमार तिवारी के पुत्र प्रिंस तिवारी के रूप में हुई। भागलपुर चौकी और उभांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और युवक के शव की तलाश में जुटी है। यह पुल बेल्थरा रोड को देवरिया और बिहार से जोड़ता है। आत्महत्या के कारणों को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Continue Reading

बलिया

बलिया में जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर ‘ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ का जेल भरो आंदोलन, 700 प्रदर्शनकारी गिरफ्त में

Published

on

बलिया जिला कलेक्ट्रेट परिसर सोमवार को छात्रों के गगनभेदी नारों से गूंज उठा, जब ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने जाति प्रमाण पत्र जारी न होने के विरोध में जेल भरो आंदोलन के तहत जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने लगभग 700 प्रदर्शनकारियों को प्रतीकात्मक रूप से हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

संगठन के प्रमुख अरविंद गोंडवाना ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति के रूप में मान्यता देने का शासनादेश जारी कर चुकी है, लेकिन बलिया जिला प्रशासन उसे लागू करने से कतरा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत मनियर में एसटी महिला के लिए आरक्षित अध्यक्ष पद पर उपचुनाव होना है, जिसमें गोंड समुदाय की चार महिलाओं के नामांकन वैध पाए गए हैं—इसके बावजूद जाति प्रमाण पत्र नहीं जारी किए जा रहे।

वक्ताओं ने बताया कि संगठन पिछले 86 दिनों से कलेक्ट्रेट के मॉडल तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है। यह मुद्दा संसद और विधानसभा तक में गूंज चुका है, लेकिन स्थानीय प्रशासन टस से मस नहीं हो रहा। पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संरक्षक नागेंद्र बहादुर सिंह ‘झुन्नू’ ने छात्रवृत्ति में अनियमितताओं का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया।

इस बीच, सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों से जुड़ा ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। हालांकि, संगठन के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो वे छात्र कर्फ्यू जैसा बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!