बलिया
बलिया के रेलयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण ख़बर, बढ़ी इस ट्रेन के संचालन की अवधि
बलिया के रेलयात्रियों के लिए अच्छी ख़बर हैं। रेलवे ने आनन्द विहार टर्मिनस सीतामढ़ी आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी के संचालन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक़, 04022/04021 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस आनन्द विहार से 01 से 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार, सीतामढ़ी से 02 से 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को 09 फेरे चलाए जाएंगे।
पूर्व से चलायी जा रही 04022 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 11.40 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 12.35 बजे, मुरादाबाद से 15.40 बजे, बरेली से 17.02 बजे, शाहजहांपुर 18.34 बजे से चलेगी। इसके अलावा लखनऊ से 23.20 बजे, दूसरे दिन रायबरेली से 01.05 बजे, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ से 03.05 बजे, वाराणसी से 06.40 बजे, औंड़िहार से 07.22 बजे, गाजीपुर सिटी से 08.10 बजे, बलिया से 09.15 बजे, सुरेमनपुर से 9.50 बजे, छपरा से 10.50 बजे, सोनपुर से 12.00 बजे, हाजीपुर से 12.15 बजे तथा मुजफ्फरपुर से 13.45 बजे छूटकर सीतामढ़ी 15.45 बजे पहुंचेगी।
वापासी यात्रा की बात करें तो 04021 सीतामढी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं शनिवार को सीतामढ़ी से 18.00 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर से 20.30 बजे, हाजीपुर से 21.35 बजे, सोनपुर से 21.47 बजे, छपरा से 23.25 बजे, सुरेमनपुर से 23.57 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.15 बजे चलेगी। इसके बाद गाजीपुर सिटी से 01.30 बजे, औंड़िहार से 02.20 बजे, वाराणसी से 03.40 बजे, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ से 05.45 बजे, रायबरेली से 07.20 बजे, लखनऊ से 09.40 बजे, शाहजहांपुर से 12.12 बजे, बरेली से 13.32 बजे, मुरादाबाद से 14.55 बजे तथा गाजियाबाद से 17.22 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 18.05 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 और जनरेटर सह लगेजयान के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जाएंगे।
बलिया
बलिया में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था मृतक
बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सवन गांव से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 24 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि गांव में महिलाएं रोज की तरह बाहर निकलीं तो उनकी नजर नीम के पेड़ पर पड़ी। जहां 24 वर्षीय कौशल राम का शव नीम के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटक रहा था। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक कौशल 2 भाई था, जिसमें वह बड़ा था। बताया जा रहा है कि कौशल पढ़ने में तेज था, वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
बलिया
बलियाा SP ने 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया
बलिया में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसपी विक्रांत वीर मुख्य आरक्षी राजेश राम एवं शिवप्रवेश पाण्डेय तथा आरक्षी पंकज कुमार थाना उभाँव बलिया को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।
वही, उप निरीक्षक श्रवण सिंह थाना सिकन्दरपुर को तत्काल प्रभाव से जनहित व प्रशासनिक हित में लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने कहा कि तीनों पुलिसकर्मी 3 सितंबर को अपनी ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद न रहकर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे थे।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक पिछले दिनों जनपदीय पुलिस की गिरी शाक को सही करने और कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त लागू करने की उद्देश्य से इन दोनों वीडियो कॉल और गूगल मीटिंग के माध्यम से रात में गस्त व चेकिंग में लगे अधिकारी का कर्मचारियों की ड्यूटी पॉइंट को अचानक चेक कर रहे हैं।
इसी क्रम में तीन पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पॉइंट पर अनुपस्थित पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कड़ा एक्शन लेते हुए निलंबित कर दिया है। वहीं, एक उप निरीक्षक को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है, इससे पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है।
featured
बलिया में 2 छात्राओं की मिला 1 दिन के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी बनने का मौका
बलिया में 2 छात्राओं को जिला प्रोबेशन अधिकारी बनने का मौका मिला। दोनों छात्राओं ने 1 दिन के लिए प्रोबेशन अधिकारी की सांकेतिक भूमिका का निर्वहन किया। मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस-5 के अंतर्गत 1 दिन की जिला प्रोबेशन अधिकारी बालिकाओं और महिलाओं द्वारा सांकेतिक भूमिका निर्वहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की B.A(LLB) की छात्रा साक्षी सिंह तथा गुलाब देवी इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा खुशी वर्मा को जिला प्रोबेशन अधिकारी बनाया गया। केंद्र प्रशासक प्रिया सिंह ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बढ़ाई गई धनराशि, स्पॉन्सरशिप योजना तथा निराश्रित पेंशन के बारे में जानकारी दी।
इसके साथ ही वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 18 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई।
सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090 की जानकारी भी प्रदान की गई। दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने ,बाल श्रम को रोकने के प्रति सभी को जागरूक किया गया। इस अवसर पर सहायक लेखाकार प्रदीप चौबे, जयप्रकाश यादव, नीलम शुक्ला, हर्षवर्धन, बैजंतीमाला और छात्राएं उपस्थित रही।
-
featured1 week ago
बलिया से होकर गुजरेगी वंदेभारत, विभाग ने शुरू की तैयारियाँ
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में बाढ़ से मची तबाही, नेशनल हाईवे 31 टूटा, यूपी-बिहार का सम्पर्क कटा
-
बलिया2 weeks ago
बलिया DM का निर्देश, एनएच-31 की मरम्मत कर जल्द शुरू करें आवागमन
-
बलिया1 week ago
बलिया में पटरी पर पत्थर रखकर ट्रेन को डिस्टर्ब करने की कोशिश, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में बाइक सवार बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर को गोली मारी, 3 आरोपी गिरफ्तार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में नाबालिग से दुष्कर्म, वारदात को अंजाम देने वालों की उम्र 7 से 8 साल, दोनों गिरफ्तार
-
बलिया1 week ago
बलिया के रसड़ा में तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की मौत
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर किया आत्महत्या का प्रयास, हालत गंभीर