बलिया
रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, छपरा जंक्शन पर कार्य के चलते कई ट्रेनें हुई निरस्त
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2023/11/29185729/WhatsApp-Image-2023-11-29-at-1.01.14-PM.jpeg)
रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। छपरा जंक्शन पर यार्ड रिमाडलिंग का काम चल रहा है। इसके चलते कई ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित किया गया है। कुछ गाड़ियों को बलिया से चलाया जाएगा वहीं कुछ गाड़ियां निरस्त रहेंगी।
05031/05032 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 नवम्बर से 12 जनवरी तक निरस्त रहेगी।05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 नवम्बर से 12 जनवरी तक निरस्त रहेंगी। 05459/05460 सीतापुर-शाहजहाँपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 नवम्बर, 2023 से 12 जनवरी, 2024 तक निरस्त रहेंगी। वाराणसी सिटी से 29 एवं 30 नवम्बर को चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी।
इसके अलावा कुछ गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन हुआ है। छपरा से 05, 12,19, 26 दिसम्बर, 2023 एवं 02 तथा 09 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी से चलायी जाएगी। यह गाड़ी छपरा के भटनी के मध्य निरस्त रहेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30 नवम्बर, 07,14,21,28 दिसम्बर 2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी भटनी से छपरा के मध्य निरस्त रहेंगी।
छपरा से 02, 09, 16, 23, 30 दिसम्बर, 2023 एवं 06 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलाई जाएगी। दिल्ली से 03, 10, 17, 24, 31 दिसम्बर, 2023 एवं 07 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी। छपरा से 29, 30 नवम्बर, 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 दिसम्बर, 2023 तथा 02, 04, 05, 07, 09 एवं 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलाई जाएगी।
दुर्ग से 27, 28, 29, 30 नवम्बर, 01, 02, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 03, 05, 06, 08, 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी।
मथुरा से 29 नवम्बर, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 03, 05, 08, 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। छपरा से 29 नवम्बर, 04, 06, 11, 13, 18, 20, 25, 27 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 03, 08 एवं 10 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलाई जाएगी।
बता दें कि छपरा यार्ड रिमॉडलिंग कार्य केपूरे हो जाने के बाद जंक्शन पर 3 नए प्लेटफॉर्म उपलब्ध होंगे। छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड, जो अब तक नॉन इंटरलॉक था और मैनुअली गाड़ियों को संचालित किया जाता था, वह इंटरलॉक हो जाएगा। जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव एवं डिस्पैच किया जा सकेगा।
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2025/01/04125422/uzb.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/10/05193214/Aishpra-664x1024.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/09/27125548/Boooks-731x1024.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/07/30205536/Shaban-College-1-1-1024x860.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/07/30205722/shaban-2-1024x686.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/06/27072235/001-744x1024.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2023/10/04213941/815fe0a7-9906-47dd-814f-0b80aea6776a-1024x768.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2023/07/11210548/jamuna-july-769x1024.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2023/07/11210554/jamuna-july-2-1024x768.jpg)
बलिया
बलिया में STF ने 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/08/13181623/InShot_20240813_181551262.jpg)
बलिया के नरही थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित था और टीम को लंबे समय से इसकी तलाश थी। 16 जनवरी को मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई की और बदमाश को धरदबोचा।
जानकारी के मुताबिक, थाना नरही क्षेत्र के बैरिया मोड़ से 16 जनवरी 2025 को समय लगभग 10.15 बजे उसे एसटीएफ ने संजीव को गिरफ्तार किया। एसटीएफ टीम को मुखबिर से संजीव राय की लोकाशन को लेकर सूचना मिली। मुखबिर ने बताया कि संजीव राय जो सोहांव, थाना नरही जनपद बलिया का रहने वाला है। वह बैरिया मोड़ थाना क्षेत्र नरही के पास मौजूद है।
इस सूचना पर एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को धरदबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त संजीव ने बताया कि पहले हुई कहासुनी और विवाद के चलते उसने 5 दिसम्बर 2024 को अपने साथी शिवम ठाकुर के साथ मिलकर शिवम राय को गोली मार दी थी।
शिवम राय बघौना कला थाना नरही जनपद बलिया का निवासी बताया गया है। इसके बाद संजीव और उसका साथी दोनों गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए थे। गिरफ्तार अभियुक्त संजीव राय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बलिया
बलिया के युवा एक्टर की मुंबई में सड़क हादसे में मौत, कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके थे
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2025/01/18113831/WhatsApp-Image-2025-01-18-at-11.37.57.jpeg)
बलिया के बेल्थरारोड के युवा टीवी एक्टर 24 वर्षीय अमन जायसवाल मुंबई में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा इतना भयानक था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अमन बाइक से फिल्म सिटी के पास से जा रहे थे, तभी एक ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, अमन, बेल्थरा रोड के प्रतिष्ठित व्यापारी दिनेश जायसवाल के पौत्र और आशीष जायसवाल के बड़े बेटे थे। वह मुंबई में रहकर टीवी सीरियल्स में काम कर रहे थे और अब तक तीन सीरियल्स में मुख्य किरदार निभा चुके थे।
दुर्घटना के समय वह किसी सीरियल की शूटिंग के सिलसिले में फिल्म सिटी गए हुए थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही अमन के माता-पिता की तबीयत बिगड़ गई। बेल्थरारोड के युवा कलाकार की असामयिक मृत्यु से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई।
featured
बलिया में बोलेरो गाड़ी ट्रक से टकराई, चालक घायल
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2025/01/17171207/WhatsApp-Image-2025-01-17-at-16.55.15.jpeg)
बलिया के फेफना में सड़क हादसा हो गया। यहां एक बोलेरो गाड़ी ट्रक से टकरा गई। इससे चालक घायल हो गया। हादसा फेफना-रसड़ा राजधानी रोड पर स्थित सन्त थामस स्कूल के समीप हुआ। हादसे के बाद चालक बोलेरो में फंस गया था, जिसे बमुश्किल बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम किसी ट्रेन के आते वक्त रेलवे क्रासिंग बंद हो गया था। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। रेलवे क्रासिंग के खुलते ही सभी वाहन आगे निकलने के प्रयास में ओवरटेक करने लगे। तभी रसड़ा की तरफ से आ रही ट्रक चालक ने बोलेरो चालक की गति देखकर अपना ट्रक वही रोक दिया, लेकिन तब तक बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस घटना में बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। लोगो ने बोलेरो में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। जहां उसकी इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में शर्मनाक घटना, पिता ने अपनी ही बेटी के साथ किया बलात्कार
-
बलिया6 days ago
बलिया के विकास को मिलेगी रफ्तार, अब फोरलेन होगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में 2 युवकों की धारदार हथियार से हत्या, परिजन बोले- हत्यारों को फांसी हो, हमें जान के बदले जान चाहिए
-
featured2 weeks ago
बलिया में लव मैरिज के 3 महीने बाद दंपति ने की सुसाइड, पति ट्रेन से कटा, पत्नी ने लगाई फांसी
-
बलिया2 weeks ago
पति को खोजते हुए अलीगढ़ से बलिया पहुंची पत्नी, 12 साल लिव-इन में रहने और शादी करने के बाद हुआ फ़रार
-
बलिया2 weeks ago
सेना का ट्रक खाई में गिरने से बलिया निवासी जवान शहीद, एक दिन पहले ही पत्नी से की थी बात
-
बलिया1 week ago
बलिया के बैरिया थाने में पूर्व विधायक और प्रभारी निरीक्षक के बीच हुई कहासुनी, पूर्व विधायक बोले-थाना आपके पिताजी का नहीं है!
-
बलिया1 week ago
बलिया में घोटाले के आरोप में पूर्व विधायक समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज