बलिया
बलिया में नगर पालिका चेयरमैन समेत 13 लोगों पर FIR दर्ज, ये है मामला

बलिया जिले के छितौनी गांव में नगर पालिका के चेयरमैन विनय जायसवाल सहित 13 लोगों पर फर्जी जमीन रजिस्ट्री और पैसे खाते से निकालने का आरोप लगा है। इस मामले के सामने आने के बाद नगर पालिका कार्यालय में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, फरियादी शमशेर सिंह ने एसपी देवरंजन वर्मा से लिखित शिकयत की है। उन्होंने बताया कि मौजा छितौनी बाहर परगना लखनेश्वर तहसील रसड़ा में उनके नाम से जमीन है। विनय शंकर, जय प्रकाश, राजा राम, श्रवण, शशांक, संजय, संजय, अखिलेंद्र, आदिल, रेहान निवासी कस्वा रसड़ा व अरविंद निवासी पिपार गाजीपुर, राजाराम निवासी छितौनी और बृजेश, राजेश निवासी लखनऊ ने आपस में मिलकर प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री करवा ली।
उन्होंने कहा कि उक्त लोगों ने विनय शंकर के घर ले जाकर जमीन के लिए एक करोड़ 70 लाख रुपये दाम तय किए। उसी दौरान नशीला पदार्थ खिलाकर मुझे लखनऊ ले गए। 15 जून 2022 को मुझे डरा धमकाकर व नशीला पदार्थ खिलाकर मेरी जमीन रजिस्ट्री करवा ली। इस मामले में कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी ने कहा कि शमशेर सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं इस मामले में नगर पालिका के चेयरमैन विनय जायसवाल का बयान सामने नहीं आया है।













बलिया
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बलिया में भव्य योग कार्यक्रम संपन्न

आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर बिल्थरा रोड के द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद प्रभात शाखा मिडिल स्कूल पर नगर के स्वयंसेवकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमें अतिथि क्रम में नगर संघचालक माननीय संजय जी भाईसाहब की गरिमामय उपस्थिति रही व जिला सम्पर्क प्रमुख श्रीमान अमित जी भाईसाहब का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ।
अपने बौद्धिक में अमित जी भाईसाहब ने ब्यक्ति के जीवन में योग के महत्व को विस्तृत रूप से बतलाया कि कैसे अनादि काल से हमारे ऋषि मुनि व पुर्वज योग साधना व संयमित जीवन शैली अपनाकर अपने जीवन मे पुर्ण स्वस्थ व खुशहाल रहते थे।इसी क्रम में संगठन द्वारा सताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन के विषयों को पहला- सामाजिक समरसता दुसरा- कुटुबं प्रबोधन, तिसरा- पर्यावरण, चौथा-नागरिक कर्तव्य व पाचवां- स्व आधारित जीवन रचना पर भी गम्भीरता पूर्वक स्वयंसेवकों के बतलाया कि कैसे हम इनके माध्यम से अपने जीवन में आत्मसात कर कैसे हम समाज हित व देश हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं।
बौद्धिक के पूर्व आयुष जी ने अमृतवचन व पवन जी द्बारा सुभाषित हुआ। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद प्रभात शाखा की छोटी छोटी बहनों के द्वारा सुंदर रंगोली बनाई गई थी। इस कार्यक्रम में योग शिक्षक के रूप में नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख अशोक गुप्ता जी व आदित्य गुप्ता जी ने योग कराया। जिसमें सहनगर कार्यवाह विजय सिंह, अजय पटेल, सर्वजीत सोनी, विवेक श्रीवास्तव, प्रदीप सोनी,हेमंत शुक्ला, डा० राघवेंद्र मिश्रा,संजय गुप्ता, सुरेश गुप्ता, पिन्टू मौर्या,जय प्रकाश बर्नवाल बैद्य,गोरख मद्बेशिया, बलराम वर्मा, राजेश गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, अनिल जायसवाल,सतीश गुप्ता सभासद, वैद्य अखिलेश गुप्ता, अभिषेक बर्नवाल, धन्य सोनी, मुरारी वर्मा,सजित, शुभम, अंश, सागर, मोहित आदित्य के साथ पुर्व विधायक धनंजय कनौजिया, नगर कार्यवाह पवन वर्मा सहित भारी संख्या में ब्यव़सायी,बाल,बालिका व तरुण स्वयंसेवक बन्धुओ की उपस्थिति रही।
बलिया
बलिया महिला अस्पताल में एनडीआरएफ ने कराया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

बलिया जिले में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को मजबूत करने के उद्देश्य से, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने गुरुवार को जिला महिला चिकित्सालय, सदर बलिया के स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण दिया। इस कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्टाफ को विभिन्न आपदाओं से निपटने की तकनीकी जानकारी और व्यावहारिक अभ्यास कराया गया।
एनडीआरएफ उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व टीम कमांडर निरीक्षक राम यज्ञ शुक्ला ने किया। टीम के विशेषज्ञों ने भूकंप, आगजनी, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव के उपायों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। इसमें इम्प्रोवाइज्ड राफ्ट और स्ट्रेचर बनाना, घायलों को प्राथमिक उपचार देना, रक्तस्राव रोकना, चोटों को स्थिर करना और सीपीआर जैसी जीवन रक्षक तकनीकों का अभ्यास शामिल था।
प्रशिक्षण के दौरान एनडीआरएफ की महिला रेस्क्यूर टीम ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और स्टाफ को आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया के गुर सिखाए। टीम के सदस्यों में ओम प्रकाश, शशि शेखर राय और अमित कुमार राय प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इस अवसर पर जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. सुमिता सिन्हा, अन्य डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट, गार्ड एवं क्लिनिकल कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य अस्पताल स्टाफ की आपदा प्रबंधन क्षमता को बढ़ाना और आपात स्थितियों में कुशल प्रतिक्रिया देना था।
बलिया
मोदी सरकार के 11 साल: भाजपा नेता ‘रिंकू’ वर्मा ने जनता के सामने रखा उपलब्धियों का लेखा-जोखा

हाल ही में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 11 वर्षों का ऐतिहासिक सफर पूरा किया।
भाजपा नेता यशवीर सिंह वर्मा ‘रिंकू’ ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारतीय राजनीति के प्रेरणास्त्रोत और जनसेवा के प्रतीक बताया।
उन्होंने कहा कि इस कालखंड में भारत ने न केवल प्रशासनिक ढांचे को सेवा का माध्यम बनाया, बल्कि उन करोड़ों लोगों को मुख्यधारा में लाने का काम किया जो दशकों तक विकास से वंचित थे।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लगभग 3 करोड़ परिवारों को पक्के घर मिले, जिससे गरीबों का सपना साकार हुआ। हर घर जल मिशन के जरिए देश के उन इलाकों में भी शुद्ध पेयजल की सुविधा पहुंचाई गई, जो आजादी के 70 वर्षों बाद भी इससे वंचित थे। प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत 55 करोड़ से अधिक नागरिक बैंकिंग से सीधे जुड़े, जिससे सरकारी लाभ सीधे उनके खातों में पहुंचे।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अब तक 33 लाख करोड़ रुपए से अधिक के ऋण स्वीकृत हुए, जिससे कई करोड़ युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिले। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 8.5 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त इलाज मिला, जो गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से 81 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन की सुविधा मिली, विशेषकर कोरोना काल में यह योजना जीवन रक्षक बनी।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कर देश को स्वच्छता की दिशा में मजबूत आधार दिया गया। इनके अतिरिक्त भी सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में अनेक कल्याणकारी कार्य किए हैं, जो देश की सामाजिक और आर्थिक संरचना को मजबूती प्रदान करते हैं।
-
featured1 week ago
बलिया की बेटी का NEET 2025 में परचम !
-
बलिया1 week ago
मोदी सरकार के 11 साल: भाजपा नेता ‘रिंकू’ वर्मा ने जनता के सामने रखा उपलब्धियों का लेखा-जोखा
-
बलिया3 days ago
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बलिया में भव्य योग कार्यक्रम संपन्न
-
बलिया5 days ago
बलिया महिला अस्पताल में एनडीआरएफ ने कराया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण