बलिया
बलिया के तटीय गांव बाढ़ की चपेट में, प्रति घंटे एक सेमी बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होती जा रही है। ऐसे में कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। कुछ निचले गांव बाढ़ की चपेट में भी आ चुके हैं। वहीं गंगा के बढ़ते जलस्तर से तटीय इलाकों में कटान भी तेज हो गया है।
बाढ़ और कटान पीड़ित लगातार शासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। उदई छपरा के कटान पीड़ितों का कहना है कि हम लोगों के बचाव के नाम पर बाढ़ विभाग अपनी झोली भर रहा है। ठेकेदारों द्वारा नदी में जैसे-तैसे जियो ट्यूब द्वारा कार्य करके छोड़ दिया गया हैं, जो आज गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से दिखाई भी नहीं दे रहा हैं।
कटान पीड़ितों ने आरोप लगाया कि बाढ़ विभाग कोई भी बचाव कार्य नहीं कर रहा है। कुल मिलाकर बचाव के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। गोपालपुर और हुकुम छपरा में बाढ़ विभाग और उनके ठेकेदारों ने कटानरोधी कार्य में मानकों का पाल नहीं किया। अगर नदी का जलस्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो 25 हजार की आबादी के लिए घातक साबित हो सकती है।
पीड़ितो का कहना है कि प्रशासन कुछ नहीं कर पाएगा। आगे फ्लड फाइटिंग के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट किया जाएगा। मझौवां के लोग भी कटान से परेशान हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 25 दिनों से पांचों प्रोजेक्टों पर कटानरोधी कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। पिछले वर्ष की आई बाढ में चौबे छपरा के सामने बनें स्पर संख्या 27.500 का 60 प्रतिशत नोज गंगा की लहरों में समा गया। स्पर से पूरब बने 460 मीटर लम्बा रिवेटमेंट कार्य कार्य का 85 प्रतिशत हिस्सा गंगा की लहरों में कट गया। इस वर्ष शासन स्तर से लगभग 9 करोड़ 34 लाख की लागत से पांच परियोजनाओं पर स्वीकृति हुई थीं, लेकिन का भी काम पूरा नहीं हुआ।
इधर केंद्रीय जल आयोग गायघाट गेज के मुताबिक सोमवार शाम 4 बजे गंगा का जलस्तर 50.970 मीटर दर्ज किया गया। इसके साथ ही 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ाव का क्रम जारी है।
वहीं बाढ़ खंड अधिशासी अभियंता संजय कुमार मिश्र का कहना है कि गंगा के जलस्तर में बढोत्तरी होने के साथ ही बारिश भी हो रही है। इसलिए बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। बारिश की वजह से बोल्डर सही तरीके से निचले सतह पर नहीं बैठ पा रहा है। तीन परियोजनाओं पर कार्य पूरा कर दिया गया है । शेष बचे कार्य को बहुत जल्द पूरा कर दिया जाएगा।
बलिया
बलिया में फर्जी नौकरी का नियुक्ति पत्र देकर युवक से ठगी, आरोपी गिरफ्तार
बलिया के खेजुरी थाना क्षेत्र में फर्जी नौकरी का नियुक्ति पत्र देकर युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले 9 महीने से फरार चल रहा था।
बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा अपराध के उन्मूलन के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने सिकंदरपुर पुलिया के पास से फर्जी नौकरी का नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त का नाम पीयूष श्रीवास्तव है, जो देवरिया का रहने वाला है। उसने प्रार्थी को नौकरी दिलाने के लिए पीजीआई लखनऊ का ऑफर लेटर दिया। इसके बाद आईआरसीटीसी संविदा पर रखने का झांसा देने लगा। प्रार्थी ने उसकी बातों पर विश्वास करके 3 लाख, 30 हजार रुपये अपने खाते से निकालकर उसके खाते में स्थानांतरित किए। जब प्रार्थी ने नौकरी लगवाने को कहा, तो आरोपी अपने वादे से मुकर गया और टालमटोल करता रहा। प्रार्थी ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी उसे मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद परेशान होकर पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त सिकंदरपुर आया है और बस अड्डे पर खड़ा है। पुलिस ने त्वरित कार्ररवाई करते हुए आरोपी को धरदबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
बलिया
बलिया में गंगा और सरयू उफान पर, बाढ़ से हालात भयावह, लाखों लोग मुसीबत में
बलिया में इस वक्त बाढ़ से हालात भयावह हैं। गंगा और सरयू उफान पर हैं, इससे 2 लाख की आबादी पर संकट गहरा गया है। चारों तरफ पानी भरा हुआ है। लोग अपने बच्चों को लेकर पलायन करने को मजबूर हैं। दुबेछपरा की गलियां पानी से लबालब हैं। अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय और पीएन इंटर कॉलेज दुबेछपरा में भी पानी भर गया है। इससे हर किसी की मुसीबत बढ़ गई है। दुबे छपरा गांव से निकलकर लोग एनएच-31 के किनारे शरण ले रहे हैं।
मझौंवा में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से बलिया-बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग के दक्षिण बसे 20 से अधिक गांव बाढ़ के पानी के से घिर गए हैं। दुबे छपरा, गोपालपुर, उदई छपरा, सुधर छपरा, रामगढ़ का सोनार टोला, बनिया टोला, मझौवा, धर्मपुरा, शुक्लछपरा, गरया, डांगरबाद, जगछपरा, रुद्रपुर, प्रबोधपुर गायघाट पोखरा, बाबू बेल, बंधु चक आदि गांव में घरों में पानी प्रवेश कर गया है। हरिहरपुर, चैन छपरा गांव में भी गंगा का पानी प्रवेश करने से लोग सुरक्षित स्थानों की खोज करने लगे हैं। क्षेत्र में कहीं भी गोपालपुर गांव को छोड़कर बाढ़ चौकियां नहीं बनी हैं। इसके चलते प्रभावित गांवों के लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
सोमवार को बैरिया के उपजिलाधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बाढ़ चौकी स्थापित कर दी गई है, लेकिन अभी सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। बाढ़ग्रस्त इलाके में लोगों को शुद्ध पेयजल की भी दिक्कत हो गई है। हैंडपंप दूषित जल देने लगते हैं, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई है। दोकटी में गंगा के बाढ़ से ग्राम पंचायत रामपुर कोड़रहा, ग्राम पंचायत शिवपुर कपूर दियर की कई बस्तियां घिर चुकी है।
इधर शहर के निचले इलाके में भी बाढ़ से भयावह हालात हो गए हैं। लोगों में अफरा-तफरी मची हैं। लगभग 500 घरों के लोग बाढ़ के पानी से घिर हैं। शनिचरी मंदिर के पास तक गंगा का पानी पहुंच गया है। शहर के कटहल नाला में भी पानी का बहाव गंगा नदी के ओर से शहर की ओर से हो गया है। इस नाले के माध्यम से पानी सुरहाताल में जाने लगा है।
गंगा के साथ सरयू भी सोमवार को खतरा निशान पार कर गई। इससे हालात और भी भयावह होने लगे हैं। सरयू से प्रभावित गांवों में चांददियर, बकुल्हां, टोला फतेहराय आदि गांव हैं। सुरेमनपुर के गोपालनगर टांडी, बांसडीह के सुल्तानपुर आदि क्षेत्रों में भी बाढ़ की स्थिति बनने लगी है। नदियों का पेटा पानी से भर जाने के कारण अभी कटान नहीं हो रहा है, लेकिन बाढ़ से सभी की मुसीबत बढ़ गई है।
बैरिया के एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से हर स्तर से तैयारी है। जरूरत के हिसाब से व्यवस्था की जाएगी। सड़क के पास शरण लेने वाले लोगों को पका पकाया भोजन भी दिया जाएगा। बाढ़ की स्थिति का आकलन किया जा रहा है।
बलिया
बलिया में बदमाशों का आतंक, युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, मौत
बलिया में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम अपायल में बदमाशों ने चाकू मारकर एक युवक को घायल कर दिया। युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। रास्ते में युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 4 नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 26 वर्षीय जीतू सिंह रविवार की देर रात गांव के मंदिर पर आयोजित भंडारे से प्रसाद ग्रहण कर वापस घर आ रहा था, जिसे रास्ते में पहले से घात लगाए करीब छह की संख्या में बैठे बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही सुखपुरा पुलिस एवं अधिकारी गण मौके पर पहुंच गए और घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। जिसकी रास्ते में जाते वक्त मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के पिता शारदानन्द सिंह के तहरीर पर पुलिस ने अपायल गांव निवासी नीरज सिंह उर्फ भुवाली पुत्र गुप्तेश्वर सिंह, सिंधु सिंह, अंकित गोंड एवं हर्ष राम के विरुद्ध नामजद एवं दो अन्य के विरुद्ध संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
इस मामले को लेकर गौरव कुमार शर्मा ने बताया कि एक युवक था जिसका नाम जीतू सिंह है। उसके पर चार-पांच लोगों द्वारा चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया है। जिसकी रास्ते में जाते वक्त मौत हो गई। पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दिया गया है।
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में डॉक्टर की दबंगई, सिटी मजिस्ट्रेट से की बदसलूकी, CDO ने क्लीनिक सील किया
-
featured2 weeks ago
बलिया में अर्द्धनग्न होकर रील बना रहे थे युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक भी जब्त
-
बलिया7 days ago
बलिया में चाकू गोदकर युवक की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की लोगों ने की पिटाई, वीडियो वायरल
-
featured1 week ago
बलिया में करंट की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत, परिवार में पसरा मातम
-
बलिया5 days ago
बलिया के रेलयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण ख़बर, बढ़ी इस ट्रेन के संचालन की अवधि
-
बलिया2 weeks ago
बसयात्रियों के लिए खुशखबरी, गोरखपुर से बलिया के लिए सीधी बस सेवा शुरू
-
बलिया2 weeks ago
बलिया SP ने 8 निरीक्षक समेत कई उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले, यहां देखिए लिस्ट