फेफना
बलिया नाव हादसे में लापता युवक का शव बरामद
बलियाः फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर घाट पर हुए नाव हादसे में एक युवक का शव बरामद किया गया है। युवक नाव हादसे में लापता था। जिसका शव आज एनडीआरएफ की टीम ने बरामद किया।
बता दें कि गंगा नदी के माल्देपुर घाट पर सोमवार की सुबह मुंडन संस्कार के दौरान नाव हादसा हो गया था। नाव पर करीब 30 लोग सवार थे। तीन महिलाओं के शव बरामद हुए है, जिनकी पहचान हो चुकी है। घटना के तत्काल बाद डीएम रवीन्द्र कुमार व एसपी राजकरन नय्यर मौके पर पहुंच गये।
हादसे के बाद कुछ लोग लापता थे, जिनकी तलाश में एनडीआरएफ की टीम पहुंची। मंगलवार की सुबह एक युवक का शव बरामद कर लिया गया। थानाध्यक्ष फेफना रोहन राकेश ने बताया कि मंगलवार की सुबह बरामद शव की शिनाख्त नवानगर निवासी सुरेन्द्र यादव (32) पुत्र स्व. शिवपूजन यादव के रूप में हुई है।
इधर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल को अलर्ट कर दिया, ताकि घायलों को बेहतर उपचार मिल सके। प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना ऱहा। एनडीआरएफ टीम पहुंच कर लापता की तलाश में जुट गयी।
featured
बलिया सड़क हादसे में घायल छात्रों की मदद के लिए सपा नेता ने बढ़ाया हाथ!
बलिया। सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले बलिया के समाजवादी नेता और सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने फेफना में सड़क हादसे में घायल छात्रों के मदद के लिए आगे आयें हैं। इस कड़ी में अवलेश ने वाराणसी ट्रामा सेंटर में नागा जी विद्या मंदिर के घायल छात्र अनमोल के पिता को इलाज के लिए नकद आर्थिक सहायता दी।
इस बाबत अवलेश सिंह ने बताया कि ट्रामा सेंटर में घायल छात्रों के इलाज के लिए प्रशासन व शासन की तरफ से कोई मदद मुहैया नहीं कराई जा रही है। इस लिए घायल छात्रों के परिजनों को जांच व इलाज के लिए मदद की जा रही है। अवलेश ने कहा कि हम समाजवादी लोगों से जो कुछ भी बन पड़ेगा घायलों के लिए करेंगे। अवलेश सिंह ने जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार को भी इस बाबत अवगत कराया है।
अवलेश सिंह ने बताया की जिलाधिकारी ने भी आश्वासन दिया है कि इसको अपने स्तर से जो भी संभव होगा छात्रों के इलाज के लिए किया जाएगा । गौरतलब है कि 27 जुलाई की सुबह फेफना में पिकअप गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रक में घुस गई थी। इस हादसे में कुल 19 छात्र घायल हुए थे, जिसमें दो की मौत हो चुकी है, बाकी घायलों का इलाज बनारस ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
फेफना
बलिया – जमीनी विवाद में आदेश के बाद भी न्याय न मिलने पर पीड़ित ने दी आत्मदाह चेतावनी
बलिया । प्रधान व राजस्व के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए रविवार को सिंहाचवरकला निवासी राजेश पांडेय ने प्रेस वार्ता किया। राजेश ने बताया कि प्रधान द्वारा हमारी जमीन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व विद्यालय बनाया गया है।
इस मामले में पूर्व जिला DM सौम्या अग्रवाल के द्वारा रोकने का आदेश किया गया। जिसके बाद मनमानी तरीके से प्रधान, लेखपाल और तहसीलदार के आदेश को ठुकराकर निर्माण कराया गया। मैने कोर्ट के धाराओं के तहत आदेश भी कराया। जिसके बाद पैमाइश के नाम पर लेखपाल और कानूनगो द्वारा रिश्वत की मांग की गयी जिसमें कांनगो चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की गिरफ्तारी भी हुई।
उन्होंने कहा कि एसडीएम ने तो जमीन का पैमाइश किया लेकिन रिपोर्ट गलत प्रस्तुत कर दी। हमारा जो कागजात में जमीन है उतना ही प्रशासन हमें नाप कर दे दे हमको 1 इंच भी दूसरे का नहीं चाहिए । साथ ही उन्होंने अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा कि इस मामले में जो हमारे जमीन पर काबिज़ है वह हमारे चट्टी सिंहचार पर हमें घेर कर गाली देने लगे तथा जान से मार देने की धमकी देने लगे।
पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं थाना गड़वार में थाना अध्यक्ष को अवगत कराया लेकिन थाना अध्यक्ष ने इस पर किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया वही राजेश पांडे ने बताएं कि जिस तरह से हमारे भाई रोहित पांडे को बासडीह में पुलिस थाना के सामने ही हत्या हो गई।इस तरह गढ़वार पुलिस हमारी हत्या कराने पर तुली है। आइये जानते है राजेश पांडेय ने क्या कुछ कहा।
फेफना
बलिया सपा के युवा नेता ने जॉइन की बीजेपी, भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर की मौजूदगी में ली सदस्यता
बलिया समाजवादी पार्टी के युवा नेता प्रिंस सिंह ने शनिवार को बीजेपी सदस्यता ग्रहण की। प्रिंस सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के विचारों और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जन कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर, आज भाजपा में शामिल होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय यादव, भाजपा के प्रत्याशी नीरज शेखर और लोकसभा के फेफना विधानसभा के विभिन्न मंडलों में उपस्थित जी भी मौजूद थे। इस के बाद एनडीए गठबंधन समर्थित भाजपा प्रत्याशी श्री नीरज शेखर जी ने फेफना विधानसभा के विभिन्न मंडलों का दौरा किया और लोकसभा चुनाव के लिए योजनाएं बनाईं।
उन्होंने सागरपाली मंडल, चितबड़ागांव मंडल, सोहावं मंडल, और गड़वार मंडल के मंडल स्तरीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की, और आगामी चुनाव के लिए रणनीति बनाकर विजय सुनिश्चित करने का आश्वासन मांगा।
नीरज शेखर ने सभी पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रधानमंत्री जी की सभी योजनाओं और परिकल्पनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी के सदस्य हर घर जाकर भाजपा की राष्ट्रवादी और सर्वजन के हित में नीतियों के बारे में बात करें और जनता का समर्थन मांगें।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला, मंडल, और ब्लॉक स्तर के विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
-
featured2 weeks ago
बलिया से होकर गुजरेगी वंदेभारत, विभाग ने शुरू की तैयारियाँ
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में पटरी पर पत्थर रखकर ट्रेन को डिस्टर्ब करने की कोशिश, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में बाइक सवार बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर को गोली मारी, 3 आरोपी गिरफ्तार
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में नाबालिग से दुष्कर्म, वारदात को अंजाम देने वालों की उम्र 7 से 8 साल, दोनों गिरफ्तार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के रसड़ा में तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की मौत
-
बलिया3 days ago
बलिया में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था मृतक
-
बलिया3 weeks ago
बलिया के युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर किया आत्महत्या का प्रयास, हालत गंभीर
-
बलिया2 days ago
बलिया में अनपढ़ पति ने पत्नी को पढ़ाया, ANM बनते ही तलाक लेने पर अड़ गई महिला