बलिया
बलिया में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार की मौत, BJP नेता ने घायलों को पहुचाया अस्पताल!
बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र में बाइक और ट्रक की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें 1 बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक का इलाज वाराणसी में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के तिखमपुर गांव निवासी रजनीश पाठक व सुमित सिंह बाइक से शुक्रवार की देर रात अपने मित्र के तिलक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बैरिया थाना क्षेत्र के नौका टोला गांव जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 31पर स्थित बलराम सिंह के डेरा के समीप पहुंचते ही, सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार 41 वर्षीय रजनीश पाठक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 30 वर्षीय सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के वक्त बीजेपी नेता और नगर पंचायत बैरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा मंटन ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए फौरन घायलों को हॉस्पिटल पहुचाया। उसी रास्ते से गुजर रहे वर्मा ने जब देखा की घायल अवस्था में पड़े दो व्यक्ति तड़प रहे हैं तो तुरंत उन्होंने पुलिस को सूचना देकर घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। बीजेपी नेता के इस काम की काफी सराहना हो रही है।
वहीं घायल की गंभीर हालत को देखकर सोनबरसा सीएचसी के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। जहां युवक का इलाज चल रहा है।
बलिया
बलिया में शिक्षक का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
बलिया के बेल्थरारोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में एक शिक्षक ने मां सीता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद जमकर विवाद शुरू हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईओएस देवेंद्र गुप्ता ने बुधवार को कॉलेज का दौरा किया और इस मामले की जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि शिक्षक मोहन राम ने शिक्षकों के ग्रुप में विवादित ऑडियो पोस्ट किया, जिसके बाद प्रधानाचार्य अमरनाथ मौर्य ने प्रबंधक अनूप कुमार हेमकर को घटना से अवगत कराया। प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डीआईओएस ने बताया कि आरोपी शिक्षक को उभांव पुलिस पहले ही हिरासत में ले चुकी है। उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाला है और इसकी जांच की जा रही है। इधर सीओ रसड़ा मो. फहीम कुरैशी ने बताया कि वायरल ऑडियो की जांच जारी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बलिया
बलिया में म्यांमार के व्यवसायी से 4 करोड़ हड़पने का मामला आया सामने
बलिया में युवक ने म्यांमार के व्यवसायी से चार करोड़ रुपये हड़प लिए और उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि बक्सर नगर थाना क्षेत्र सत्यदेव गंज निवासी आकाश साह, श्रीराम बैटरी के साथ पिछले कई वर्षों से व्यापारी है। पंकज कुमार से मिले ढाई करोड़ रुपये खाते में डाल देने के भरोसे पर आकाश साह ने उनसे रुपये ले लिए। कहा कि आपके म्यांमार वाले खाते में रुपये डाल दिए हैं।
खाते में राशि क्रेडिट नहीं होने पर फोन किया तो उन्होंने कहा कि पैसा रिफंड हो गया है। इसलिए अपने सिंगापुर वाले खाते का नंबर दे दो।इसके बाद पीड़ित ने कहा कि मेरे डेढ़ करोड़ और पंकज कुमार से लेकर पूरे चार करोड़ खाते में डाल दो। आरोप है कि आकाश ने पंकज कुमार से डेढ़ करोड़ रुपये और ले लिए। मगर पैसा खाते में जमा नहीं किया। तगादा करने पर धमकी देने लगे। एक दिन आकाश ने फोन करके अपने घर बुलाया। वहां अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की।
इस पूरे मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार म्यांमार यंगोन टाउनशिप निवासी नवराज वागले ने कहा कि वह विग्नेश ब्रदर कंपनी लिमिटेड के कर्मचारी हैं। कंपनी लौंग, सुपारी, काली मिर्च इत्यादि वस्तुओं का भारत तथा अन्य देशों में बिक्री करती है। कंपनी ने ढाई करोड़ की सुपारी दिल्ली के व्यापारी पंकज कुमार को बेची थी।
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बक्सर के सत्यदेवगंज निवासी आकाश साह के खिलाफ नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बलिया
बलिया के फेफना में थानाध्यक्ष बृजमोहन ने छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी
बलिया के फेफना थाना परिसर में आयोजित मिशन शक्ति अभियान के तहत थानाध्यक्ष बृजमोहन सरोज ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया।
उन्होंने बताया कि आज इंटरनेट साइट के माध्यम से साइबरक्राइम किया जा रहा है। जिसके लिए फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप जैसे बड़े प्लेटफार्म को सावधानी और सतर्कता के साथ प्रयोग करना जरूरी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के अधिकारों व उनके सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की है। सरकार द्वारा महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
इसके अलावा प्रत्येक थाना स्तर पर महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए एक महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है। जिनमें 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 108 एंबुलेंस आदि शामिल हैं। इन सब का उद्देश्य भयमुक्त समाज की स्थापना एवं नारी सुरक्षा नारी सम्मान करना है।
फेफना थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सरोज जी के दारा मिशन सक्ति नारी के बारे में काशी सिंह इण्टर मीडिएट कालेज के बालिकाओ को जागरूक किया गया और यातायात के नियम के बारे में भी बताया गया।
वहीं जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी भी महिला के सामने कोई भी समस्या आ रही है तो वह पुलिस की सहायता ले सकती है, पुलिस तुरंत मामले में कार्रवाई करेगी। इस अवसर पर व एस आई गिरीश चंद्र, श्वेता पांडे व महिला आरक्षी सेहाना बानो,तारा वर्मा आदि मौजूद रहे।
-
featured2 weeks ago
बलिया से होकर गुजरेगी वंदेभारत, विभाग ने शुरू की तैयारियाँ
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में पटरी पर पत्थर रखकर ट्रेन को डिस्टर्ब करने की कोशिश, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में बाइक सवार बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर को गोली मारी, 3 आरोपी गिरफ्तार
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में नाबालिग से दुष्कर्म, वारदात को अंजाम देने वालों की उम्र 7 से 8 साल, दोनों गिरफ्तार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के रसड़ा में तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की मौत
-
बलिया3 days ago
बलिया में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था मृतक
-
बलिया3 weeks ago
बलिया के युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर किया आत्महत्या का प्रयास, हालत गंभीर
-
बलिया2 days ago
बलिया में अनपढ़ पति ने पत्नी को पढ़ाया, ANM बनते ही तलाक लेने पर अड़ गई महिला