featured
बलिया के सांसद बदले तो बदल गया राजधानी एक्सप्रेस का रूट, गोरखपुर से चलाने की तैयारी
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, ट्रेन संख्या 20503/04 जो डिब्रूगढ़ से चलकर छपरा-बलिया के रास्ते नई दिल्ली को जाती है, का रूट बदलने जा रहा है. डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को गोरखपुर के रास्ते चलाने की तैयारी है. हिंदुस्तान अख़बार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में तत्काल रिपोर्ट मांगी है.
गोरखपुर में लंबे समय से राजधानी एक्सप्रेस को चलाने की मांग चल रही थी. गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन शुक्ला ने इस मामले को संसद में भी उठाया था. तमाम प्रयासों के बाद गोरखपुर के लोगों की मांग पूरी होने जा रही है. इस ख़बर ने एक तरफ गोरखपुर के लोगों को खुशी दी है तो वहीं बलिया के लोग नाराज़ दिख रहे हैं. क्योंकि इस फैसले ने राजधानी एक्सप्रेस का रास्ता बलिया से मोड़ दिया है.
रेलवे बोर्ड ने इस बाबत NER, NR और NF रेलवे को पत्र लिखकर रिपोर्ट मांगी है. मीडिया रपटों में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि तीनों रेलवे को इस प्रस्ताव पर कोई आपत्ति नहीं. ऐसे में संभावना है कि जल्द ही राजधानी एक्सप्रेस का रूट बदल जाएगा.
बलिया नाराज़:
फिलहाल डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस छपरा से बलिया होकर वाराणसी, लखनऊ और कानपुर के रास्ते नई दिल्ली जाती है. प्रस्तावित रूट को मंजूरी मिलने के बाद ये ट्रेन छपरा से सीधे गोरखपुर जाएगी और फिर वाराणसी के रास्ते नई दिल्ली तक पहुंचेगी.
प्रस्तावित रूट से बलिया का नाम कट जाएगा. ऐसे में बलिया के लोगों में नाराज़गी ज़ाहिर है. बलिया ख़बर से फोन पर हुई बातचीत में बलिया के पूर्व बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि, “अब ये ख़बर आई है तो हम रेल मंत्री जी से बात करेंगे. उनसे आग्रह करेंगे कि राजधानी का जो रूट है वही रहे, इसे बदला ना जाए.” पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने इस मामले में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से वार्ता करने की बात कही है. उन्होंने कहा, “हम हर संभव कोशिश करेंगे कि राजधानी एक्सप्रेस का रूट पहले जैसा रहे और इसमें कोई बदलाव ना हो. इसके लिए जहां तक बात करनी होगी हम करेंगे.”
बताते चलें कि राजधानी एक्सप्रेस पहले सप्ताह में दो दिन चला करती थी. लेकिन वीरेंद्र सिंह मस्त की कोशिशों के बाद इसे पांच दिन चलाया जाने लगा. लेकिन अब ऐसा लगता है कि वीरेंद्र सिंह मस्त के सांसद ना होने की कमी बलिया को खलने लगी है. वीरेंद्र सिंह मस्त के बलिया सांसद रहते हुए कई ट्रेनों का बलिया रूट से संचालन शुरू किया गया था. लेकिन उनके सांसद ना रहने पर ये बदलाव शुरू हो गया है.
featured
बलिया में 2 छात्राओं की मिला 1 दिन के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी बनने का मौका
बलिया में 2 छात्राओं को जिला प्रोबेशन अधिकारी बनने का मौका मिला। दोनों छात्राओं ने 1 दिन के लिए प्रोबेशन अधिकारी की सांकेतिक भूमिका का निर्वहन किया। मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस-5 के अंतर्गत 1 दिन की जिला प्रोबेशन अधिकारी बालिकाओं और महिलाओं द्वारा सांकेतिक भूमिका निर्वहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की B.A(LLB) की छात्रा साक्षी सिंह तथा गुलाब देवी इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा खुशी वर्मा को जिला प्रोबेशन अधिकारी बनाया गया। केंद्र प्रशासक प्रिया सिंह ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बढ़ाई गई धनराशि, स्पॉन्सरशिप योजना तथा निराश्रित पेंशन के बारे में जानकारी दी।
इसके साथ ही वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 18 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई।
सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090 की जानकारी भी प्रदान की गई। दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने ,बाल श्रम को रोकने के प्रति सभी को जागरूक किया गया। इस अवसर पर सहायक लेखाकार प्रदीप चौबे, जयप्रकाश यादव, नीलम शुक्ला, हर्षवर्धन, बैजंतीमाला और छात्राएं उपस्थित रही।
featured
बलिया के फेफना में अम्बेडकर प्रतिमा को अराजक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, मौके पर पहुंची पुलिस
बलिया के फेफना में कर्ची परीवा गांव में स्थापित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में आक्रोशित लोग घटना स्थल पर पहुंचे। मौके पर पुलिस पहुंची और किसी तरह लोगों को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के कर्ची परीवा में भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा देर रात को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। वहीं, प्रतिमा के क्षतिग्रस्त की सूचना पाकर सुबह से ही क्षेत्र के बसपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। इसमें विधानसभा प्रभारी अरुण कुमार, संजय भारती, अनुज कुमार, श्रवण कुमार, नरेंद्र धूसिया, अशोक भारती, अजीत कुमार, सुनील भारती सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे और जमकर नारेबाजी की।
उधर, सूचना पाकर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर श्यामकांत थानाध्यक्ष फेफना बृजमोहन सरोज सहित थानाध्यक्ष चितबड़ागांव प्रशांत चौधरी व थाना गड़वार दलबल के साथ पहुंच लोगो को समझाया गया। इसके बाद क्षेत्राधिकारी सदर ने दूसरी प्रतिमा लगवाने की बात पर ग्रामीणों ने बात मानी। इस संबंध में बृजमोहन सरोज ने बताया कि ग्रामीणों के तहरीर पर के अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर क्षतिग्रस्त मूर्ति की जगह दूसरी मूर्ति लगवाने और जांच के बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
featured
बलिया पुलिस की मोबाइल रिकवरी सेल ने ढूंढ निकाले 70 मोबाइल, एसपी ने लोगों को वापस लौटाए
बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षत उत्तरी और दक्षिणी के कुशल पर्यवेक्षण में गठित मोबाइल रिकवरी सेल ने बेहतरीन कार्य किया है। रिकवरी सेल ने कुल 70 मोबाइल बरामद किए। इसके बाद एसपी ने मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उन्हें मोबाइल सुपुर्द किए।
जनपद बलिया सर्विलांस सेल द्वारा जब्त 70 मोबाइलों की कीमत लगभग 12 लाख 60 हजार रूपये है। अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर वाहन स्वामियों के चेहरे पर खुशी लौट आई। मोबाइल फोन रिकवरी सेल में निरीक्षक विश्वनाथ यादव, मुख्य आरक्षी देवेन्द्र सरोज, मुख्य आरक्षी रोहित कुमार, आरक्षी विकास सिंह, आरक्षी विनोद रघुवंशी और आरक्षी अर्जुन यादव शामिल हैं, जिनके अथक प्रयास से मोबाइल फोन बरामद किए गए।
-
featured1 week ago
बलिया से होकर गुजरेगी वंदेभारत, विभाग ने शुरू की तैयारियाँ
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में बाढ़ से मची तबाही, नेशनल हाईवे 31 टूटा, यूपी-बिहार का सम्पर्क कटा
-
बलिया2 weeks ago
बलिया DM का निर्देश, एनएच-31 की मरम्मत कर जल्द शुरू करें आवागमन
-
बलिया1 week ago
बलिया में पटरी पर पत्थर रखकर ट्रेन को डिस्टर्ब करने की कोशिश, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में बाइक सवार बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर को गोली मारी, 3 आरोपी गिरफ्तार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में नाबालिग से दुष्कर्म, वारदात को अंजाम देने वालों की उम्र 7 से 8 साल, दोनों गिरफ्तार
-
बलिया1 week ago
बलिया के रसड़ा में तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की मौत
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर किया आत्महत्या का प्रयास, हालत गंभीर