Uncategorized
अतिक्रमण मुक्त बनेगा बलिया, मिलेगी जाम से मुक्ति, डीएम ने व्यापारियों के साथ की बैठक
बलिया को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में लगातार काम हो रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने व्यापारियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीएम ने शहर के विकास की योजना पर चर्चा की। डीएम ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य शहर की प्रमुख सड़कों को जाम मुक्त करना और बेहतर यातायात व्यवस्था स्थापित करना है। रेहड़ी-पटरी वालों को बेरोजगार किए बिना शहर का विकास करने की योजना है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज,अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह,मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार गुप्ता,उप जिलाधिकारी सदर आत्रेय मिश्रा व अभिनेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे। बैठक में डीएम ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज के नीचे नए रास्ते का निर्माण, 30-40 फीट चौड़े नए मार्गों का विकास और पुराने मार्गों का चौड़ीकरण शामिल है। जगन्नाथ चौराहे से माल्देपुर तक का निर्माण कार्य जारी है। चित्तू पांडे चौराहे को स्थानांतरित करने की योजना है। महाराणा प्रताप चौराहा सहित 10 से अधिक चौराहों का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
बैठक में व्यापारियों से अपील की गई कि वे अपना सामान दुकान की सीमा में ही रखें और साइनेज बोर्ड या निर्माण सामग्री सड़क पर न रखें। नगर पालिका परिषद ने 10 प्रमुख मार्गों को चिह्नित किया है, जहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा। यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ई-रिक्शा के लिए रंग-आधारित रूट निर्धारित किए जाएंगे। वन-वे रूट, रूट डायवर्जन और ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था की जाएगी। प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। रेलवे ओवरब्रिज के डिवाइडर पर फूलों के पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।
छोटे व्यापारियों, ठेले वालों,सब्जी और फल मंडी आदि को व्यवस्थित रूप से स्थल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 15 से अधिक गलियां चिन्हित की गई हैं। पार्किंग स्थल को भी चिन्हित किया गया है। जिसमें लोहिया मार्केट में अस्थाई पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त 05 पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं।
जल्द ही बलिया को एक्सप्रेस-वे के साथ ही बाईपास भी प्राप्त होगा। अगर कोई गाड़ी आदि को बीच रास्ते में खड़ा करता है, तो उसे क्रेन से हटवाते हुए जब्त करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। यदि कोई रास्ते पर अवैध अतिक्रमण करता है,तो रुपए 20 हजार का भी जुर्माना लगाया सकता है और एक साल की सजा भी हो सकती हैं।
नगर पालिका बलिया के दुकानदारों, व्यापारियों और आमजन का सहयोग लेने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्टिकर लगाया जाएगा। हरे रंग का स्टीकर उन लोगों के दुकान पर जो स्वयं अपनी दुकान को व्यवस्थित कर लेंगे तथा जो नहीं करेंगे, उनकी दुकान पर लाल रंग का स्टीकर लगाया जाएगा। नगर पालिका बलिया में ग्रीन बेल्ट भी बनाई जाएगी और वृक्षारोपण एवं सुंदर फूलों से रास्तों को सजाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त बलिया में मॉडल स्ट्रीट जोन बनाया जाएगा, जिसे बलिया सर्कल 2.0 के नाम से जाना जाएगा। यह सर्कल कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर कुंवर सिंह चौराहा से होता हुआ नवीन प्रस्तावित महाराणा प्रताप चौराहा और स्टेडियम से होता मिड्डी चौराहे से पुनः कलेक्ट्रेट तक का सर्किल होगा।
Uncategorized
बलिया के चिलकहर में अराजक तत्वों ने तोड़ी अम्बेडकर प्रतिमा, पुलिस बल तैनात
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। यहां असामाजिक तत्वों ने नरांव शिव मंदिर के प्रांगण के पास में स्थापित अम्बेडकर प्रतिमा की अंगुली तोड़ दी और प्रतिमा के चेहरे सहित शरीर पर पेंट अराजक तत्वों ने फेंक दिया।
गुरुवार सुबह जब इसकी जानकारी मिलने पर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठी हो गई और पुलिस को सूचना दी। सीओ सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई। ग्रामीणों का आरोप था कि यह चौथी बार है जब प्रतिमा को तोड़ा गया है, हर बार पुलिस सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन देती है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। इस बार भी अभी तक अराजकतत्वों को पकड़ नहीं गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सीसीटीवी कैमरा नहीं लगेगा और बाउंड्री नहीं होगी तब तक हम लोग यहां से नहीं जाएंगे। नराव में स्थापित अंबेडकर प्रतिमा को अभी फरवरी माह में ही अराजकतत्वों ने तोड़ दी थी। पुलिस ने मरम्मत करा कर लोगों को शांत कराया था। उसे समय भी ग्रामीणों ने सीसीटीवी कैमरा लगवाने और चहादिवारी करने की मांग की थी।
पुलिस ने आश्वासन दिया था कि एक माह के अंदर हो जाएगा, लेकिन नहीं हो पाया। गुरुवार की सुबह चौथी बार प्रतिमा को तोड़ा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बार जब तक सीसीटीवी कैमरा और बाउंड्री वॉल नहीं होगा हम लोग नहीं मानेंगे। अभी मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है।
Uncategorized
बलिया में रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन के रूप में बहाल करने की मांग को लेकर फिर एकजुट हुए लोग
बलिया के रेवती हाल्ट रेलवे स्टेशन को दोबारा से पूर्ण स्टेशन के रूप में बहाल करने की मांग को लेकर एक बार फिर लोग एकजुट हुए। हजारों लोगों का जत्था रेलवे स्टेशन पर जुटा। विभिन्न स्थानों से आए लोगों ने अपनी आवाज उठाई। हालांकि, रेलवे स्टेशन पुलिस ने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को परिसर में बैठने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हॉट टॉक हुआ।
धरने को संबोधित करते हुए रेलवे स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण पाण्डेय ने बताया कि रेलवे स्टेशन आजादी के मूक गवाह है, जिसके पहले हॉल्ट स्टेशन बना दिया है। हम बार-बार धरना प्रदर्शन करके स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हमारी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है, जिससे मजबूर होकर हमें धरना प्रदर्शन करना पड़ा।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने बताया कि 13 सितंबर को रेवती निवासी एक व्यापारी ट्रेन पकड़ते समय दोनों पैर कट गए, जिसके कुछ दिनों बाद उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने इस घटना का जिम्मेदार रेवती को हाल्ट बनाने की सुविधा विहीनता को बताया।
बता दें कि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग पूरी नहीं होने पर अनशन की भी चेतावनी दी। राणा योगेंद्र विक्रम सिंह माण्डलू ने कहा कि “हमारा धरना-प्रदर्शन क्रमिक अनशन तब तक चलेगा जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं।” अमित पाण्डेय पप्पू ने इसे आजादी से पहले का स्टेशन बताते हुए इस पर ध्यान देने की अपील की। डॉ. आरबीएन पाण्डेय ने कहा कि धरना प्रदर्शन के बाद आमरण अनशन की तैयारी है।
धरने से पहले नगर पंचायत रेवती बाजार के व्यापारियों ने पूर्ण रूप से बाजार बंद रखा और धरना प्रदर्शन में भाग लिया। इस दौरान एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी और सीओ बैरिया मोहम्मद उस्मान धरनास्थल पर पहुंचे और वार्ता की। उन्होंने चार मांगपत्र लिए और धरनास्थल पर चार लोगों को बैठकर प्रदर्शन करने की सहमति दी।
कार्यक्रम का संचालन कामरेड ओमप्रकाश उर्फ मुन्नू कुंवर ने किया। इस दौरान आरपीएफ प्रभारी बीके सिंह और थानाध्यक्ष रेवती रोहन राकेश सिंह मय फोर्स मुस्तैद रहे। मौके पर आरएनपी स्कूल की प्रबंधक सुनीता पाण्डेय, महावीर तिवारी, विरेश तिवारी, अरूण तिवारी, भोला ओझा, राजेश गुप्ता सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
Uncategorized
बलिया में अपने स्थान पर किसी दूसरे व्यक्ति को फर्जी रूप से परीक्षा दिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार
बलिया में बीएड परीक्षा में फर्जी एडमिट कार्ड बनाकर अपने स्थान पर किसी दूसरे व्यक्ति से परीक्षा दिलाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एयरफोर्स से रिटायर्ड कर्मचारी है और उसने अपनी जगह पर किसी और को परीक्षा देने भेजा था।
बताया जा रहा है कि बलिया के राम दहिन सिंह इंटर कॉलेज आमघाट पर 9 जून को परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। उसने अपना नाम दिलीप कुमार सिंह बताया। दिलीप कुमार वास्तिवक परीक्षार्थी पंकज कुमार सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था। इसने पंकज कुमार के एडमिट कार्ड पर फर्जी तरीके से अपना फोटो लगाया और उपस्थिति पुस्तिका पर फर्जी हस्ताक्षर बनाया। पुलिस ने दिलीप को हिरासत में लेकर पंकज की तलाश शुरू कर दी।
16 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने पंकज कुमार को गिरफ्तार किया। अभियुक्त एयरफोर्स का रिटायर्ड कर्मचारी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है।
-
बलिया5 days ago
बलिया में शर्मनाक घटना, पिता ने अपनी ही बेटी के साथ किया बलात्कार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में 2 युवकों की धारदार हथियार से हत्या, परिजन बोले- हत्यारों को फांसी हो, हमें जान के बदले जान चाहिए
-
featured1 week ago
बलिया में लव मैरिज के 3 महीने बाद दंपति ने की सुसाइड, पति ट्रेन से कटा, पत्नी ने लगाई फांसी
-
बलिया7 days ago
पति को खोजते हुए अलीगढ़ से बलिया पहुंची पत्नी, 12 साल लिव-इन में रहने और शादी करने के बाद हुआ फ़रार
-
बलिया1 week ago
सेना का ट्रक खाई में गिरने से बलिया निवासी जवान शहीद, एक दिन पहले ही पत्नी से की थी बात
-
बलिया19 hours ago
बलिया के बैरिया थाने में पूर्व विधायक और प्रभारी निरीक्षक के बीच हुई कहासुनी, पूर्व विधायक बोले-थाना आपके पिताजी का नहीं है!
-
बलिया3 days ago
बलिया में घोटाले के आरोप में पूर्व विधायक समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज
-
बलिया1 week ago
पूर्वांचल एक्सप्रेस पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर में घुसी कार, बेल्थरारोड निवासी 1 युवक की मौत, 3 घायल