बलिया
बलियाः कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुआ पीएम मोदी के संकल्प शपथ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
बलिया: आज पीएम मोदी द्वारा भारत के आकांक्षात्मक ब्लॉकों के लिए ‘संकल्प सप्ताह के शुभारंभ’ के ‘संकल्प शपथ’ का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया गया।
सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने वहां उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज हम लोग बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आए हैं। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम का आगाज भारतीय मंडपम से किया और हम यहां बलिया मंडपम में कार्यक्रम देख रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की जो महत्वाकांक्षाएं हैं, मैं उसे पूरा करने की कोशिश करता हूं।
प्रधानमंत्री कहते हैं कि भारत गांवों में बसता है, गांवों के विकास से ही भारत का विकास होगा, मैं भी इसका जिक्र हमेशा अपने संबोधन में करता हूं। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि हम तय कर ले कि जनपद में जितने भी आकांक्षात्मक ब्लॉक हैं, उनका अलग-अलग क्लस्टर बनाकर एवं अपने सभी संबंधित अधिकारियों से समन्वय बनाकर अभी से काम शुरू कर दें, तो भविष्य में बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा। स्वस्थ आदमी ही स्वच्छ भारत और समृद्ध भारत के सपने को पूरा करेगा।
सांसद ने कहा कि हमारा जनपद मूल रूप से कृषि क्षेत्र वाला ग्रामीण जनपद है। यहां पर पशुपालन के माध्यम से दुधारू गाय और भैंस पालने के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में जैविक खेती और मोटे अनाज के क्षेत्र में बढ़िया अवसर है। इस साल जनपद में जिलाधिकारी के प्रयासों से मोटे अनाजों की खेती का रकबा बढ़ा है। सरकार द्वारा संचालित पांच योजनाओं के माध्यम से ब्लॉकों में संकल्प सप्ताह के दौरान पात्रों को लाभान्वित करना है।
सांसद ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद के प्राकृतिक नाले जैसे कटहल नाला, भाखड़ नाला सहित अन्य नालों का मनरेगा के माध्यम से साफ-सफाई एवं सौंदरीकरण करवाये ताकि उस पर पर्यटन और सिंचाई की उपयोगिता सिद्ध हो सके। इस पर शीघ्र ही काम शुरू हो जाए तो बढ़िया रहेगा।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद जी के मार्गदर्शन में जनपद में दूध के उत्पादन को एवं मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता में है। हमारे सभी अधिकारी पूरी निष्ठा से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जनपद में लागू करने एवं पात्रों को लाभान्वित करने का प्रयास कर रहे हैं। जनपद में ऋण संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए बैंकों के को-ऑर्डिनेटर से दो-तीन की संख्या में बैठक कर लंबित आवेदनों का निस्तारण कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी गौशालाओं में सौंदर्यीकरण और रखरखाव का काम तेजी से चल रहा है। इसे हम अच्छे स्थान के रूप में विकसित कर रहे हैं, ताकि लोग उसे जाकर देखें। कृषि क्षेत्र में बाजरे और मक्के का क्रय केंद्र एवं जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। जनपद से परवल निर्यात करने की योजना पर भी बातचीत चल रही है। इस बैठक में राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा सहित जनपद के अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
बलिया
बलिया में व्यवसायी के लड़के के अपहरण की घटना निकली झूठी, पुलिस ने किया पर्दाफाश
बलिया के फेफना थाना क्षेत्र में व्यवसायी के लड़के की अपहरण की घटना झूठी निकली। व्यवसायी का लड़का खुद ही अपनी दुकान का सामान लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने पूरे मामले की गहराई से जांच की और अपहरण की झूठी कहानी का पर्दाफाश किया।
जानकारी के मुताबिक, चितबड़ागांव का रहने वाला 30 वर्षीय आकाश कुमार ग्राम कल्याणीपुर में सोने चांदी की दुकान पर काम करता था। वो एक दिन अचानक गायब हो गया। इसके बाद आकाश के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि मेरा बेटा आकाश आरओ प्लांट पर काम करने वाले 1 नाबालिग लड़के के साथ शाम को दुकान बंद कर घर आ रहा था, लेकिन दोनों घर नहीं पहुंचे। उनकी मोटरसाइकिल मटिही पुल पर मिली। पिता ने बताया कि मेरा बेटा सोना चांदी लेकर आता-जाता था, हो सकता है कि किसी ने आभूषण की वजह से उसका अपहरण कर लिया।
इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की। इसमें पता चला कि आकाश वर्मा ने मोहन श्रीवास्तव को अपने पेट्रोल पंप खोलने और उसमें अपना पार्टनर बनाने का झांस देकर 8 लाख रुपये ठग लिए। उसने पेट्रोल पंप के बारे में कोई कोशिश नहीं की और दुकान के आस पास के लोगों से सरकारी आवास दिलाने के नाम पर प्रति आवास बारह-बारह हजार रुपये लिए थे। लेकिन आवास नहीं दिलाए। जब लोगों ने आकाश से पैसे वापस मांगे तो आकाश ने खुद ही अपने अपहरण की कहानी रची। उसने दुकान पर काम करने वाले नाबालिग लड़के को बहला फुसलाकर अपने साथ बंधक बनाकर उसेे छिपा लिया था।
किन्तु किसी को भी आवास न दिला सका जिससे सभी लेनदारो द्वारा आकाश वर्मा (वादी का लड़का) से बार बार अपना पैसा वापस मांगा जा रहा था जिससे परेशान होकर एवं लिये गये रुपयों को वापस न करने के उद्देश्य से आकाश वर्मा द्वारा अपने अपहरण व छिनैती की झूठी कहानी बनाकर अपनी दुकान पर काम करने वाले एक लड़के जो कि नाबालिग है जिसके घर पर उसके परिजनो को बिना सूचना दिये बहला फुसलाकर अपने साथ बंधक बनाकर अपने आप को छिपा लिया था।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आकाश वर्मा को बरामद किया और उसकी निशानदेही पर एक अदद बैंग से दो जोड़े पैन्ट सर्ट, दो नये टी-सर्ट , एक नया लोवर, 14 अदद पायल सफेद धातु, 06 अदद लाकेट पीली धातु, 08 जोड़ी कान के टप्स पीली धातु, एक अदद मोबाईल बरामद किया है। बरामद माल व गिरफ्तार अभियुक्त को थाना हाजा पर लाकर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बलिया
बलिया में दुर्गा विसर्जन के दौरान युवक की मौत, डीजे पर डांस करते हुए गई जान
बलिया के बेल्थरा रोड में दुर्गा प्रतिमा विर्सजन के दौरान एक युवक की मौत हो गई। युवक डीजे की धुन पर डांस कर रहा था, तभी अचानक वो जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने युवक को सीएचसी सीयर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये हैरान करने वाली घटना सोमवार रात की है। यहां बेल्थरारोड में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा था। नगर के वार्ड नंबर 5 में स्थापित बालक बाल संघ कमेटी की दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही थी। जुलूस के साथ डीजे भी बज रहा था। सभी लोग डीजे की धुन पर नाच रहे थे। तभी 20 वर्षीय हिमांशु जमीन पर गिर गया। मौके पर मौजूद लोग घबरा गए और उसे तुरंत सीएचसी सीयर ले गए, जहां डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
कहा जा रहा है कि युवक चौकिया मोड़ पर पानी पीने के बाद बोतल में बचा पानी अपने सिर पर डाल लिया। इसके बाद वह पुनः डांस करने लगा। घटना की सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा और सीओ रसड़ा फहीम अहमद कुरैशी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की, लेकिन मृतक के परिजन इसका विरोध करने लगे।
इसके बाद पुलिस ने काफी देर तक उन्हें समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।
बलिया
बलिया में 2 किशोरियों से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बलिया के दोकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो नाबालिग किशोरियों से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। दोनों किशोरियां शौच करने गई थी, तभी गांव के युवक ने दोनों के साथ छेड़छाड़ की। किशोरियों ने घर लौटकर इसकी जानकारी परिजनों को दी।
इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाकर आरोपी के खइलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बन्ध में एएसपी दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि बलिया में अपराधियों के हौंसले काफी बुलंद हैं और आए दिन महिला अपराध से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में जिला पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करने की जरूरत है।
-
featured3 weeks ago
बलिया से होकर गुजरेगी वंदेभारत, विभाग ने शुरू की तैयारियाँ
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में पटरी पर पत्थर रखकर ट्रेन को डिस्टर्ब करने की कोशिश, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
-
बलिया4 days ago
बलिया में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
-
बलिया1 week ago
बलिया में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था मृतक
-
बलिया3 weeks ago
बलिया के रसड़ा में तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की मौत
-
Uncategorized6 days ago
बलिया रेलवे स्टेशन को मिली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, रेल यात्रियों को होगी सहूलियत
-
बलिया1 week ago
बलिया में अनपढ़ पति ने पत्नी को पढ़ाया, ANM बनते ही तलाक लेने पर अड़ गई महिला
-
बलिया3 days ago
बलिया में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद बिजली तार से टकराया डीजे, युवक की मौत