बलिया
बलियाः ग्राम सचिवालयों को 1 सप्ताह के अंदर बिजली कनेक्शन और ब्राडबैंड से लैस कराने के निर्देश जारी

बलिया के ग्राम सचिवालय जल्द ही बिजली और इंटरनेट कनेक्शन से लैस होंगे। इसको लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी यतेंद्र सिंह ने ग्राम सचिवालयों को निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने सभी एडीओ पंचायत को ग्राम सचिवालयों को 1 सप्ताह में बिजली कनेक्शन और ब्राडबैंड (इंटरनेट) से लैस कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि निर्धारित समय में काम पूरा नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी। ग्राम सचिवालयों के बिजली व इंटरनेट सुविधा से लैस होने से ग्रामीणों को वह सारी सुविधाएं गांव में ही सुलभ होगी, जिसके लिए वह ब्लॉक व तहसील का चक्कर लगाते हैं।
बता दें कि शासन की ओर से गांवों में होने वाले विकास कार्यों का भुगतान ‘पंचायत गेटवे’ साफ्टवेयर से करने की अनिवार्यता की गयी है तब से ग्राम सचिवालयों का संचालन करना जिम्मेदारों के लिए मजबूरी बन गयी। आनन-फानन में जहां पंचायत भवन अब तक नहीं बन सके हैं वहां भी किराए, सरकारी सामुदायिक भवन या फिर प्रधान के घरों में ग्राम सचिवालय चलाने जाने लगे हैं।
लेकिन यहां ग्रामीणों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। हालात ये हैं कि 940 ग्राम पंचायतोंके ग्राम सचिवालयों में से केवल 190 ग्राम सचिवालयों में बिजली कनेक्शन हैं। ऐसे में अन्य ग्राम सचिवालय बिजली विभाग के मेहरबानी या फिर चोरी से संचालित किए जा रहे हैं। वहीं इंटरनेट की स्थिति यह है कि काफी कम ग्राम सचिवालयों में ब्राडबैंड सेवा है।
डीपीआरओ के पत्र के बाद एडीओ बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना शुरू कर दिए हैं। वहीं ब्राडबैंड व अन्य इंटरनेट व्यवस्था से लैस करने का कार्य तेज हो गया है। दूसरी ओर दूर संचार के जिला प्रबंधक डीके शुक्ल ने कहा कि उच्चाधिकारियों से पंचायतों को ब्राडबैंड सेवा के लिए वार्ता हुई है। लेकिन अभी लिखित आदेश नहीं आया है।
यतेंद्र सिंह का कहना है कि ग्राम सचिवालयों को बिजली कनेक्शन व ब्राडबैंड से एक सप्ताह के अंदर लैस करने में का निर्देश दिया गया है। समय के अन्तर्गत कार्य नहीं करने वाले जिम्मेदारों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जायेगी।













featured
पहलगाम में हुई टारगेट किलिंग के विरोध में बलिया में प्रदर्शन, पाकिस्तान का पुतला फूंका

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई निर्दोष नागरिकों की हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नेतृत्व में टीडी कॉलेज चौराहे पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जताया। इस दौरान पाकिस्तान का पुतला भी जलाया गया, जो जनमानस के गहरे आक्रोश का प्रतीक बना।
आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पहलगाम में मासूम लोगों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और अब आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की ज़रूरत है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकवाद को संरक्षण देने वाले तत्वों और देशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आतंकवादी गतिविधियां भारत की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनी रहेंगी। साथ ही उन्होंने वैश्विक समुदाय से भी आतंकवाद के समूल नाश की अपील की।
बलिया
बलिया में युवक ने भागलपुर पुल से सरयू नदी में कूदकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
बलिया में एक युवक ने भागलपुर पुल से सरयू नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक बुलेट मोटरसाइकिल से पुल पर पहुंचा और अचानक नदी में कूद गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाश शुरू की।
जानकारी के मुताबिक, 19 वर्षीय प्रिंस तिवारी मऊ का रहने वाला था। वह दोपहर करीब साढ़े 12 बजे भागलपुर पुल पर पहुंची, उसने अपनी बुलेट गाड़ी खड़ी की। फिर कुछ देर तक पुल पर टहलता रहा। फिर अचानक रेलिंग के पास जाकर नदी में कूद गया। घटना देख लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच में पता चला कि युवक अपनी बुलेट में चाबी लगाकर और एक गमछे में आधार कार्ड लपेटकर छोड़ गया था। आधार कार्ड से युवक की पहचान मऊ जिले के अल्लीपुर मर्यादपुर थाना रामपुर निवासी स्वर्गीय अजय कुमार तिवारी के पुत्र प्रिंस तिवारी के रूप में हुई। भागलपुर चौकी और उभांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और युवक के शव की तलाश में जुटी है। यह पुल बेल्थरा रोड को देवरिया और बिहार से जोड़ता है। आत्महत्या के कारणों को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
बलिया
बलिया में जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर ‘ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ का जेल भरो आंदोलन, 700 प्रदर्शनकारी गिरफ्त में

बलिया जिला कलेक्ट्रेट परिसर सोमवार को छात्रों के गगनभेदी नारों से गूंज उठा, जब ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने जाति प्रमाण पत्र जारी न होने के विरोध में जेल भरो आंदोलन के तहत जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने लगभग 700 प्रदर्शनकारियों को प्रतीकात्मक रूप से हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
संगठन के प्रमुख अरविंद गोंडवाना ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति के रूप में मान्यता देने का शासनादेश जारी कर चुकी है, लेकिन बलिया जिला प्रशासन उसे लागू करने से कतरा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत मनियर में एसटी महिला के लिए आरक्षित अध्यक्ष पद पर उपचुनाव होना है, जिसमें गोंड समुदाय की चार महिलाओं के नामांकन वैध पाए गए हैं—इसके बावजूद जाति प्रमाण पत्र नहीं जारी किए जा रहे।
वक्ताओं ने बताया कि संगठन पिछले 86 दिनों से कलेक्ट्रेट के मॉडल तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है। यह मुद्दा संसद और विधानसभा तक में गूंज चुका है, लेकिन स्थानीय प्रशासन टस से मस नहीं हो रहा। पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संरक्षक नागेंद्र बहादुर सिंह ‘झुन्नू’ ने छात्रवृत्ति में अनियमितताओं का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया।
इस बीच, सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों से जुड़ा ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। हालांकि, संगठन के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो वे छात्र कर्फ्यू जैसा बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।
-
featured3 weeks ago
बलिया के हिमांशु ने लंबे सघर्ष के बाद पास की IBPS SO परीक्षा, प्रेरणादायक है उनकी सफलता की कहानी
-
बलिया3 weeks ago
बलिया के होटल में महिला की हत्या के मामले का पर्दाफाश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में निवेश के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, चिटफंड कंपनी के निदेशकों पर मामला दर्ज
-
featured1 week ago
बलिया में 60 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या!
-
बलिया6 days ago
बलिया में 373 पुलिसकर्मियों का तबादला, यहां देखिए लिस्ट
-
featured1 week ago
बलिया के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट प्रतियोगिता में बटोरी चमक, 11 पदक जीते
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में लेखपालों का बड़ा फेरबदल, आठ साल से एक ही जगह जमे कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर
-
बलिया3 days ago
बलिया के फेफना थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत