बलिया
बलिया डीएम ने जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक ली, दिए आवश्यक निर्देश
बलिया के कलेक्ट्रेट सभागार में आज राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न मुद्दों पर दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने राशन वितरण की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली और कहा कि राशन वितरण के सम्बन्ध में जारी रोस्टर का पूरी तरह अनुपालन हो। दुकान तक राशन पहुंचाने की प्रक्रिया की कड़ी निगरानी हो। दुकानों पर सत्यापन की कार्यवाही भी हो। डीएसओ रामजतन यादव ने बताया कि हर माह की 11 तारीख से वितरण शुरू होकर 20 तक वितरण कर लिया जाता है। एप्लीकेशन के जरिए उठान व दुकानों पर प्राप्ति पर ऑनलाईन निगरानी रखी जाती है।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम व ब्लॉक स्तर पर भी गठित सतर्कता समिति की बैठक समय-समय पर कराई जाती रहे। एफसीआई गोदाम से फोर्टीफाइड चावल ही आए, यह सुनिश्चित किया जाए। एमडीएम खाद्यान्न में बच्चों को दिये जाने वाले खाद्यान्न मानक की जानकारी ली। कहा कि हर तीन माह पर बिल प्रस्तुत किया जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्र के जरिए वितरण होने वाले पोषाहार पर भी लगातार निगरानी रखें।
इसके साथ ही डीएम ने सीडीओ को निर्देश दिया कि सीडीपीओ के अलावा खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर औचक निरीक्षण कर इसका सत्यापन कराएं। एमडीएम खाद्यान्न सम्बन्धी बजट आने के बाद एक महीने बाद भी भुगतान नहीं होने पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी को फटकार लगाई। कहा कि बजट का सदुपयोग समय से करें। अब पत्रावली चलाने में या अनावश्यक किसी विलम्ब पर जवाबदेही तय की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि उचित दर की निलम्बित दुकानों के सम्बन्ध में जो भी कार्यवाही करनी है, हप्ते दिन में कर लिया जाए। रिक्त दुकानों के आवंटन के लिए भी प्रक्रिया तेजी से की जाए। उन्होंने फिर दोहराया कि राशन वितरण पारदर्शी तरीके से हो। इसमें किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, एडीएम डीपी सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।
बलिया
बलिया के विकास को मिलेगी रफ्तार, अब फोरलेन होगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे
बलियावासियों के लिए अच्छी खबर है। अब ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे फोरलेन रोड होगी, इससे बलिया के विकास को रफ्तार मिलेगी और यूपी से बिहार का सफ़र आसान हो सकेगा। बलिया में बिहार बॉर्डर के ह्रदयपुर गांव नंबर 29 से शुरू होकर ये एक्सप्रेस वे गाजीपुर जिले के जंगीपुर गांव तक जाता है। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 115 किलोमीटर है, इसमें 17 किलोमीटर का स्पर बिहार के बक्सर जिले के लिए बनाया गया है। इसका मतलब है कि एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 132 किलोमीटर होगी इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में तीन बड़े पुल भी होंगे।
बताया गया है कि एक्सप्रेस वे में 16 छोटे ब्रिज, 90 के करीब पुलिया और अंडरपास भी होंगे। एक्सप्रेसवे दो बड़ी नदियों तमसा और घाघरा को पार करेगा। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद रोड कनेक्टिविटी बेहतर होगी। साथ ही गाजीपुर से बलिया तक आना जाना आसान हो जाएगा।
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का 35 फीसदी से ज्यादा काम हो चुका है। बाकी को पूरा करने के लिए भी तेजी से काम चल रहा है। इसे जुलाई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीणों की सुविधा के लिए एक्सप्रेसवे पर 34 अंडरपास बनाए गए हैं। यह गाजीपुर, बलिया, और बक्सर को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे होगा।
एक्सप्रेसवे के निर्माण होने के बाद गाजीपुर, बलिया के साथ-साथ बक्सर के बीच यात्रा का समय कम होगा और यात्रियों का सफर सुविधाजनक बनेगा। रोड कनेक्टिविटी बेहतर होने से बलिया, गाजीपुर और छपरा जिलों में रोजगार के रास्ते खुलेंगे।
बलिया
बलिया में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 5 लोग गिरफ़्तार
बलिया में मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 5 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरों के पास से 62 मोबाइल फोन, 21 इयरफोन, 9 नेकबैंड, 15 एडाप्टर चार्जर, 6 पावर बैंक, 294 मोबाइल बैटरी और 254 फोन फोल्डर बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के मुताबिक, रसड़ा थाने के उप निरीक्षक विश्वदीप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोर मंदा गांव से पकवाइनार की तरफ ई-रिक्शा में चोरी का सामान ले जा रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मंदा रेलवे क्रॉसिंग पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में एक बाल अपचारी के साथ ही मनोज कुमार, राजकुमार, साधु और रितेश कुमार शामिल हैं। मनोज, राजकुमार और साधु मंदा गांव के रहने वाले हैं, जबकि रितेश कटयां का निवासी है। पांचवां आरोपी एक नाबालिग है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया है।
बलिया
बलिया के बैरिया थाने में पूर्व विधायक और प्रभारी निरीक्षक के बीच हुई कहासुनी, पूर्व विधायक बोले-थाना आपके पिताजी का नहीं है!
बलिया के बैरिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैरिया थाने पहुंचे और वहां प्रभारी निरीक्षक को हड़काते हुए नजर आए। इतना ही नहीं, पूर्व विधायक ने प्रभारी निरीक्षक से ये तक कह दिया कि थाना आपके पिता जी का नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश सचिव तारकेश्वर गोड़ के साथ कथित रूप से प्रभारी निरीक्षक बैरिया रामायण सिंह द्वारा बदसलूकी की गयी और थाने से भगा दिए जाने के मामले में अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक थाने पहुंचे।
थाने पहुंचकर ही पूर्व विधानयक सुरेंद्र सिंह कोतवाल के साथ बहस करने लगे। विधायक ने कहा- यह थाना आपके पिताजी का नहीं है। आप किसी को थाने से भगा नहीं सकते हैं। वहीं कोतवाल ने जवाब में कहा- आपको भी किसी को तुम तड़ाक कहने का अधिकार नहीं है।
इसके बाद पूर्व विधायक और भड़क गए। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आप फोन पर गाली देते हैं, मेरे पास आपकी रिकॉर्डिंग है, इस पर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आप रखें रहिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ बैरिया मोहम्मद उस्मान पहुंचे और दोनों को किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
बता दें कि दया छपरा गांव में गोड़ बिरादरी व यादव बिरादरी में तीन दिन पूर्व मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें घटना के तीन दिन बाद पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसी में गोड़ पक्ष के पैरवी के लिए भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री तारकेश्वर गोड़ थाने पहुंचे थे। आरोप है कि कोतवाल रामायण सिंह ने उन्हें थाने से भाग जाने को कहा। इसी मामले में पूर्व विधायक थाने पहुंचे थे और उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
-
बलिया5 days ago
बलिया में शर्मनाक घटना, पिता ने अपनी ही बेटी के साथ किया बलात्कार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में 2 युवकों की धारदार हथियार से हत्या, परिजन बोले- हत्यारों को फांसी हो, हमें जान के बदले जान चाहिए
-
featured1 week ago
बलिया में लव मैरिज के 3 महीने बाद दंपति ने की सुसाइड, पति ट्रेन से कटा, पत्नी ने लगाई फांसी
-
बलिया1 week ago
पति को खोजते हुए अलीगढ़ से बलिया पहुंची पत्नी, 12 साल लिव-इन में रहने और शादी करने के बाद हुआ फ़रार
-
बलिया1 week ago
सेना का ट्रक खाई में गिरने से बलिया निवासी जवान शहीद, एक दिन पहले ही पत्नी से की थी बात
-
बलिया1 day ago
बलिया के बैरिया थाने में पूर्व विधायक और प्रभारी निरीक्षक के बीच हुई कहासुनी, पूर्व विधायक बोले-थाना आपके पिताजी का नहीं है!
-
बलिया3 days ago
बलिया में घोटाले के आरोप में पूर्व विधायक समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज
-
बलिया1 week ago
पूर्वांचल एक्सप्रेस पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर में घुसी कार, बेल्थरारोड निवासी 1 युवक की मौत, 3 घायल