Connect with us

बलिया स्पेशल

बलिया में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन

Published

on

बलिया-  बेतहाशा बढ़ती महंगाई, आसमान छूते डीजल-पेट्रोल के दाम तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। चेताया कि यदि सरकार का रवैया नहीं बदला तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।

जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष सच्चितानंद तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में पार्टी कार्यालय से नारेबाजी करते हुए एसडीएम दफ्तर पहुंचे। वहां मांगों से सम्बंधित ज्ञापन एसडीएम को दिया।

धरना सभा में बोलते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब से केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, जंगलराज कायम हो गया है। अपराधियों व बलात्कारियों के हौसले बुलंद है। सरकार समस्या हल करने की बजाए जुमलेबाजी में ही अपनी शान समझ रही है।

इस मौके पर बृजेश सिंह गाट, जैनेन्द्र पांडे मिंटू, शैलेन्द्र सिंह पप्पू, ऊषा सिंह, हरिशंकर सिंह, उमाशंकर पाठक, जितेन्द्र राय, जवाहन चौहान, शिवप्रताप ओझा, ओंकारनाथ तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, फूलबदन तिवारी, मुन्ना उपाध्याय, श्रीनिवासी, विजयानंद पांडे, रौशन सिंह चंदन, पवन चौबे, सागर सिंह राहुल, खजांची राय, धनंजय पांडे, लल्लू सिंह, रामेश्वर तिवारी, पारसनाथ प्रसाद, नजीबुरहमान, सुरेश सिंह, दुर्गेश सिंह, रामधनी सिंह, सुशील कुमार श्रीवास्तव, भरत प्रसाद, भोला दूबे आदि थे।

कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नेता सीबी मिश्र के नेतृत्व में एसडीएम राधेश्याम पाठक को ज्ञापन दिया। मिश्र ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लाल बालू के लिए हाहाकार मचा है। युवाओं को बैंकों से रोजगार के लिए ऋण नहीं मिल पा रहा है। दूसरी ओर सरकार व जनप्रतिनधि अनर्गल बयानबाजी कर असल मुद्दे से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है। इस मौके पर पीयूष मिश्र, रामाधार पाण्डेय, अनवर हुसैन, बच्चा सिंह, दीपचन्द पासवान, रमेश मौर्य, शिवनरायण पाण्डेय, रणजीत पाठक, विनोद गुप्त, जेपी तिवारी, पारसनाथ वर्मा, अजीत पासवान, अमित तिवारी, ललक तिवारी, भोला दूबे, नवनीत पाण्डेय, विद्यापति तिवारी, विश्राम दूबे आदि थे।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया स्पेशल

बलिया पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जेएनसीयू के दीक्षांत समारोह का किया शुभारंभ

Published

on

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (जेएनसीयू) के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उनके आगमन पर विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

राज्यपाल ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया और मेधावी छात्रों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कुलपति, शिक्षकों और छात्रों ने राज्यपाल का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि वे शिक्षा के साथ सामाजिक जिम्मेदारी को भी समझें और देश के विकास में योगदान दें। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को भी बधाई दी और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाए रखने की सराहना की।

समारोह में जिले के कई गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Continue Reading

featured

Ballia News- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में नवरात्रि पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Published

on

बलिया। नवरात्रि के पावन अवसर पर जमुना राम मेमोरियल स्कूल में सोमवार को एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नर्सरी से कक्षा 3 तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ दुर्गा के नौ रूपों की आकर्षक झांकी से हुई। बच्चों ने देवी के विविध स्वरूपों को जीवंत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष आकर्षण का केंद्र रहा महिषासुर मर्दन का दृश्य, जिसमें माँ दुर्गा के रूप में सजी बालिका ने अपने अभिनय से सभी को भावविभोर कर दिया।

इसके बाद रामायण से रावण वध का मंचन किया गया। भगवान श्रीराम द्वारा रावण का संहार कर असत्य पर सत्य की विजय का संदेश दिया गया। इस अवसर पर रावण का पुतला दहन भी किया गया, जो समाज में व्याप्त बुराइयों के अंत का प्रतीक बना।

छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंग-बिरंगा डांडिया नृत्य कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। पारंपरिक पोशाकों में सजे बच्चों ने संगीत की धुन पर कदमताल कर पूरे वातावरण को उल्लास और उत्साह से भर दिया।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक तुषार नन्द और सह-निदेशक सौम्या प्रसाद ने रामायण और नवरात्रि के धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को हमारी परंपराओं से जोड़ने पर बल दिया।
प्रधानाचार्या अबरी बघेल ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें समाज की कुरीतियों के खिलाफ जागरूक रहने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राइमरी कोऑर्डिनेटर नीतू मिश्रा और शिक्षिकाओं — साधना राय, दीपा सिंह और सोनाली गुप्ता — का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने अल्प समय में बच्चों को शानदार प्रस्तुतियों के लिए तैयार किया।

यह आयोजन न केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा, बल्कि बच्चों को भारत की समृद्ध परंपराओं और मूल्यों से जोड़ने का प्रभावशाली माध्यम भी बना।

Continue Reading

featured

बलिया की राजनीति में हलचल: भानु दुबे जल्द कर सकते हैं सपा जॉइन, अटकलों का बाजार गर्म

Published

on

बलिया।
बलिया के प्रमुख सामाजिक नेता भानु दुबे जल्द ही समाजवादी पार्टी (सपा) जॉइन कर सकते हैं। हाल ही में उनके सोशल मीडिया पोस्ट और गतिविधियों से इस बात के कयास तेज हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से भानु दुबे लगातार सपा के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उनकी इन मुलाकातों और नेताओं के काफिलों में देखे जाने के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है कि वे जल्द ही सपा का दामन थाम सकते हैं।

भानु दुबे को ब्राह्मण समाज का बड़ा चेहरा माना जाता है। सामाजिक स्तर पर उनकी लोकप्रियता भी युवाओं में काफी मजबूत है। अगर वे सपा में शामिल होते हैं तो न केवल बलिया में पार्टी को मजबूती मिलेगी, बल्कि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में बलिया सदर सीट से उनकी दावेदारी भी बेहद मजबूत मानी जा रही है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भानु दुबे के सपा में आने से बलिया की राजनीति में नया समीकरण बन सकता है।  और यह फैसला पूरे जिले के राजनीतिक परिदृश्य को बदल सकता है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि भानु दुबे कब और किस मंच से सपा की सदस्यता ग्रहण करते हैं और इसके बाद जिले की राजनीति कौन सा नया मोड़ लेती है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!