बलिया
बलियाः बारिश के चलते प्रभावित हो रहा कटहल नाले का सफाई कार्य, इस साल भी जलभराव की आशंका

मानसून की दस्तक होते ही बलिया में जलभराव की समस्या का खतरा मंडराने लगा है। बारिश में कटहल नाले की सफाई का काम प्रभावित हो गया है, ऐसे में सफाई न होने से जलभराव की समस्या बढ़ जाएगी।
बता दें कि 25 वार्डों का मल जल और सुरहाताल का पानी कटहल नाला के जरिए गंगा में गिरता है। 19.20 किलोमीटर लंबे नाले में जलकुंभी होने से पानी का निकास धीमी गति से हो रहा है। बारिश में जलनिकाली से होने के कारण नाले का पानी ओवरफ्लो होकर बहने लगता है और पूरे शहर में पानी भर जाता है।
यहां तक कि शहर का स्टेडियम, सरकारी आवास, बसंतपुर स्थित जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय भी पूरी बरसात जलजमाव में डूबा रहता है। अब कटहल नाले का सफाई कार्य प्रभावित होने के बाद डर है कि कहीं इस साल भी ऐसा ही माहौल न हो जाए। जानकारी के मुताबिक कटहल नाले के 9.5 किलोमीटर में सफाई के लिए कुल 90 लाख रूपये आंवटित हुए थे। 5 जुलाई तक काम पूरा होना था, लेकिन बारिश के चलते काम पूरा नहीं हो पाया। केवल 4 किलोमीटर में ही नाले की सफाई हो सकी है।
कटहल नाले से जलनिकासी में विजयीपुर रेगुलेटर का अहम योगदान देखने को मिला है। 4.11 करोड़ की लागत से रेगुलेटर की क्षमता वृद्धि की जा रही है। सिंचाई विभाग को सिविल कार्य के लिए 2.11 करोड़ रुपये का बजट मिला है। दो करोड़ से रेगुलेटर का स्टील गेट वरेली कार्यशाला खंड से मंगाया गया है प्रोजेक्ट पर कार्य तेजी से हो रहा है, लेकिन नाले की सफाई ही समय से नहीं होगी तो पानी का निकास तेजी नहीं हो पाएगा।
इधर सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता सीवी पटेल का कहना है कि कटहल नाला की सफाई का कार्य चल रहा है। बारिश के चलते कुछ कार्य प्रभावित है, लेकिन बहुत जल्द लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। विजयीपुर रेगुलेटर की क्षमता वृद्धि का कार्य भी अंतिम चरण में चल रहा है। इस साल कटहल नाला से जलनिकासी बाधित नहीं होगी।











featured
बलिया के नगरा में पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश, मौके पर पहुँचें एसपी ने क्या कहा ?

बलिया के नगरा थाना क्षेत्र से सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहाँ एक गांव में एक 17 वर्षीय युवती की लाश पेड़ से लटकी हुई पाई गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि आज सुबह डॉयल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना नगरा क्षेत्र के सरयां गुलाबराय गांव में एक युवती का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया है। सूचना मिलते ही फील्ड यूनिट, स्थानीय पुलिस, क्षेत्राधिकारी रसड़ा, एडिशनल एसपी, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंच गई।
मृतिका का शव पेड़ से लटका हुआ था, और उसके हाथ पीछे बंधे हुए थे, जबकि उसके पैरों की ऊंचाई लगभग 6 फीट थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवती के माता-पिता दो दिन पहले पीजीआई इलाज के लिए गए थे, और वह अकेले इस घर में रह रही थी। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की गई, लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। हालांकि, यह जानकारी प्राप्त हुई कि युवती के माता-पिता को घटना की सूचना दे दी गई है, जबकि उसका एक भाई गुजरात में और एक बहन असम में रहती है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पंचायतनामा भरकर उसकी वीडियोग्राफी की भी मांग की गई है ताकि इस मृत्यु के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सके। पुलिस ने इस मामले की तहकीकात के लिए स्थानीय पुलिस, सर्विलांस टीम, क्षेत्राधिकारी रसड़ा और एडिशनल एसपी की चार टीमों का गठन किया है। सभी जरूरी पूछताछ और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
बलिया
बलिया में नाबालिग छात्रा का अपहरण, पिता को मिल रही जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की सख्त कार्रवाई

बलिया के बेल्थरा रोड में एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 13 मार्च को यह छात्रा अपनी रोज़ की तरह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उसे अपहृत कर लिया।
पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को हर जगह ढूंढ़ा, लेकिन कोई भी जानकारी हाथ नहीं लगी। परेशान होकर उन्होंने 20 मार्च को उभांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने मामले की जांच के लिए 24 घंटे का समय मांगा है।
शिकायत के बाद, पीड़िता के पिता को आरोपी की ओर से जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। शनिवार को वे थाना दिवस पर पहुंचे और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। उभांव के क्राइम इंस्पेक्टर राजेंद्र पांडेय ने बताया कि पुलिस इस मामले में कठोर कार्रवाई कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
बलिया
बलिया में हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा और 10,000 रुपये का अर्थदंड

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बलिया, ओमवीर सिंह के मार्गदर्शन में मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन विभाग ने मिलकर एक हत्या के मामले में आरोपी को सजा दिलवाने में सफलता हासिल की।
यह मामला थाना सहतवार में वर्ष 2017 में दर्ज हत्या के आरोपी कमलेश कुंवर (पुत्र सुदामा कुंवर, निवासी सिंगही, थाना सहतवार, बलिया) से जुड़ा था। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एफटीसी प्रथम, बलिया ने आरोपी को दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कारावास और 10,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया।
न्यायालय ने यह भी आदेश दिया कि यदि आरोपी अर्थदंड अदा करने में असमर्थ रहता है तो उसे छह महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। साथ ही, न्यायालय ने आरोपी की पहले जेल में बिताई गई अवधि को सजा में समायोजित करने का निर्णय लिया।
इस फैसले में अभियोजन अधिकारी डीजीसी विजय शंकर पांडेय की कड़ी पैरवी का अहम योगदान रहा, जिनकी प्रयासों से आरोपी को सजा दिलवाने में सफलता मिली। इस मामले में पुलिस और अभियोजन विभाग की कड़ी मेहनत ने यह साबित कर दिया कि अपराधियों को न्याय की लंबी प्रक्रिया के बावजूद सजा दिलाना संभव है।
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में बरातियों के साथ मारपीट, दूल्हे के भाई की मौत, दर्जनों लोग घायल
-
featured3 weeks ago
बलिया में ATS की बड़ी करवाई, राहुल सिंह नाम के व्यक्ति से लंबी पूछताछ!
-
बलिया3 weeks ago
बलिया डीएम ने 3 तहसीलदारों का किया ट्रांसफर, यहाँ देखिए लिस्ट
-
featured1 week ago
बलिया में सनसनीखेज घटनाक्रम, बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट
-
featured3 weeks ago
बलिया में यूपी एटीएस की छापेमारी, संदिग्धों से पूछताछ, पाकिस्तान कनेक्शन पर जांच जारी
-
बलिया2 days ago
बलिया में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत, चालक फरार
-
featured4 days ago
बलिया में ATM कार्ड के जरिए फ्राड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, Encounter के बाद 4 गिरफ्तार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के श्रीरामपुर घाट पर हादसा, दो लड़कियों समेत 3 लोग डूबे