Connect with us

बलिया

बलियाः फर्जी तरीके से कराई जमीन रजिस्ट्री, महिला समेत 8 के खिलाफ केस दर्ज

Published

on

बलिया में लगातार फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच ताजा मामला सामने आया है बांसडीहरोड के मनियारी जसाव गांव से। जहां कूट रचना कर भूमि स्वामी के स्थान पर अज्ञात व्यक्ति को खड़ाकर जमीन रजिस्ट्री करा ली गई। पुलिस ने वादी की तहरीर पर महिला समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक मनियारी जसाव निवासी अजुर्न यादव की जमीन को क्षेत्र के विशनपुरा निवासी सिंधु देवी समेत आठ लोगों ने किसी दूसरे व्यक्ति को खड़ाकर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा दी। पीड़ित ने अपनी खतौनी निकलवाई तो उस पर दूसरे का नाम अंकित था। पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलकर इसकी शिकायत की गई।

इसके बाद पुलिस ने महिला समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह का कहना है कि अर्जुन यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

गौरतलब है कि नगर स्थित रजिस्ट्री दफ्तर में ऐसी कोई जांच नहीं की जाती है, जिससे पता चल सके कि जिस जमीन का बैनामा करवा रहे हैं, वह साफ-सुधरी है कि नहीं। इसी बात का फायदा उठाकर जालसाज बिना बंटवारा दिखाकर आसानी से जमीन को खरीद और बेच देते हैं।

बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के मनियारी जसाव गांव में आधा दर्जन से अधिक मामले हैं, जिसमें जमीन खरीद बिक्री के नाम पर जालसाजी की गई है। पीड़ित जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री दरबार का भी चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि कई मामले कोर्ट में लंबित पड़े हैं। पुलिस जालसाजों के विरुद्ध मुकदमे भी दर्ज करती है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पाती। ऐसे में आम लोग परेशान हैं।

बलिया

बलिया में व्यवसायी के लड़के के अपहरण की घटना निकली झूठी, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Published

on

बलिया के फेफना थाना क्षेत्र में व्यवसायी के लड़के की अपहरण की घटना झूठी निकली। व्यवसायी का लड़का खुद ही अपनी दुकान का सामान लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने पूरे मामले की गहराई से जांच की और अपहरण की झूठी कहानी का पर्दाफाश किया।

जानकारी के मुताबिक, चितबड़ागांव का रहने वाला 30 वर्षीय आकाश कुमार ग्राम कल्याणीपुर में सोने चांदी की दुकान पर काम करता था। वो एक दिन अचानक गायब हो गया। इसके बाद आकाश के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि मेरा बेटा आकाश आरओ प्लांट पर काम करने वाले 1 नाबालिग लड़के के साथ शाम को दुकान बंद कर घर आ रहा था, लेकिन दोनों घर नहीं पहुंचे। उनकी मोटरसाइकिल मटिही पुल पर मिली। पिता ने बताया कि मेरा बेटा सोना चांदी लेकर आता-जाता था, हो सकता है कि किसी ने आभूषण की वजह से उसका अपहरण कर लिया।

इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की। इसमें पता चला कि आकाश वर्मा ने मोहन श्रीवास्तव को अपने पेट्रोल पंप खोलने और उसमें अपना पार्टनर बनाने का झांस देकर 8 लाख रुपये ठग लिए। उसने पेट्रोल पंप के बारे में कोई कोशिश नहीं की और दुकान के आस पास के लोगों से सरकारी आवास दिलाने के नाम पर प्रति आवास बारह-बारह हजार रुपये लिए थे। लेकिन आवास नहीं दिलाए। जब लोगों ने आकाश से पैसे वापस मांगे तो आकाश ने खुद ही अपने अपहरण की कहानी रची। उसने दुकान पर काम करने वाले नाबालिग लड़के को बहला फुसलाकर अपने साथ बंधक बनाकर उसेे छिपा लिया था।

किन्तु किसी को भी आवास न दिला सका जिससे सभी लेनदारो द्वारा आकाश वर्मा (वादी का लड़का) से बार बार अपना पैसा वापस मांगा जा रहा था जिससे परेशान होकर एवं लिये गये रुपयों को वापस न करने के उद्देश्य से आकाश वर्मा द्वारा अपने अपहरण व छिनैती की झूठी कहानी बनाकर अपनी दुकान पर काम करने वाले एक लड़के जो कि नाबालिग है जिसके घर पर उसके परिजनो को बिना सूचना दिये बहला फुसलाकर अपने साथ बंधक बनाकर अपने आप को छिपा लिया था।

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आकाश वर्मा को बरामद किया और उसकी निशानदेही पर एक अदद बैंग से दो जोड़े पैन्ट सर्ट, दो नये टी-सर्ट , एक नया लोवर, 14 अदद पायल सफेद धातु, 06 अदद लाकेट पीली धातु, 08 जोड़ी कान के टप्स पीली धातु, एक अदद मोबाईल बरामद किया है। बरामद माल व गिरफ्तार अभियुक्त को थाना हाजा पर लाकर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

Continue Reading

बलिया

बलिया में दुर्गा विसर्जन के दौरान युवक की मौत, डीजे पर डांस करते हुए गई जान

Published

on

बलिया के बेल्थरा रोड में दुर्गा प्रतिमा विर्सजन के दौरान एक युवक की मौत हो गई। युवक डीजे की धुन पर डांस कर रहा था, तभी अचानक वो जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने युवक को सीएचसी सीयर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये हैरान करने वाली घटना सोमवार रात की है। यहां बेल्थरारोड में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा था। नगर के वार्ड नंबर 5 में स्थापित बालक बाल संघ कमेटी की दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही थी। जुलूस के साथ डीजे भी बज रहा था। सभी लोग डीजे की धुन पर नाच रहे थे। तभी 20 वर्षीय हिमांशु जमीन पर गिर गया। मौके पर मौजूद लोग घबरा गए और उसे तुरंत सीएचसी सीयर ले गए, जहां डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

कहा जा रहा है कि युवक चौकिया मोड़ पर पानी पीने के बाद बोतल में बचा पानी अपने सिर पर डाल लिया। इसके बाद वह पुनः डांस करने लगा। घटना की सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा और सीओ रसड़ा फहीम अहमद कुरैशी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की, लेकिन मृतक के परिजन इसका विरोध करने लगे।

इसके बाद पुलिस ने काफी देर तक उन्हें समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।

Continue Reading

बलिया

बलिया में 2 किशोरियों से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Published

on

बलिया के दोकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो नाबालिग किशोरियों से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। दोनों किशोरियां शौच करने गई थी, तभी गांव के युवक ने दोनों के साथ छेड़छाड़ की। किशोरियों ने घर लौटकर इसकी जानकारी परिजनों को दी।

इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाकर आरोपी के खइलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बन्ध में एएसपी दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि बलिया में अपराधियों के हौंसले काफी बुलंद हैं और आए दिन महिला अपराध से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में जिला पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करने की जरूरत है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!