बलिया
बलियाः दलित युवक की हत्या के बाद कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात
बलिया में गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर में हुए दलित युवक की हत्या के बाद आज कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा। राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय के निर्देश पर विधायक वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधमंडल चिलकहर गांव पहुंचा।
वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि ये जघन्य अपराध हुआ है। ये सिर्फ एक परिवार के खिलाफ नहीं बल्कि पूरे दलित समाज के खिलाफ अपराध है और कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और पूरे प्रदेश में इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर सवाल खड़े किए और कहा कि 12 में से सिर्फ 5 लोगो की गिरफ्तारी पुलिस प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।
उन्होंने आगे कहा कि अभी तक विभाग पर किसी भी तरह कि प्रशासनिक कार्यवाही न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व में परिवार द्वारा की गई शिकायतों की अनदेखी का ही ये नतीजा है की परिवार को अपने घर के चिराग से हाथ धोना पड़ा। अभी भी परिवार को लगातार मिल रहे धमकी भरे वीडियो ये बताते है की स्थिति अब भी पूरी तरह अनियंत्रित है।
परिवार को अब तक कोई आर्थिक सहायता न प्राप्त कराना भी प्रशासन के संवेदनहीन रवैए को दर्शाता है। प्रदेश प्रवक्ता पुनीत पाठक ने कहा कि योगी सरकार में जिस तरह से दलितों के खिलाफ अपराध बढ़ा है और अपराध के बाद न्याय न मिलना इस बात का परिचायक है कि सरकार द्वारा पूरे दलित समाज का मनोबल गिराया जा रहा है और स्मांतवादियों का मनोबल इससे बढ़ता जा रहा है जिससे प्रदेश में लगातार दलितों के खिलाफ अपराध बढ़ रहा है और सरकार दलितों के मुद्दों पे आंख बंद कर बैठी हुई है।
वीरेंद्र चौधरी ने मौके पर संबंधित प्रशासनिक अधिकारी से बात भी की और मृतक की पत्नी द्वारा सौंपे गए पत्र का हवाला देके कहा की अगर आरोपियों कि गिरफ्तारी नहीं होती और परिवार की मांगें जिनमें दोषियों के घर पर बुल्डोजर चलने और सरकारी नौकरी की मांग भी शामिल है, न मानी गई तो कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में इस घटना के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी और लखनऊ में घेराव करेगी।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से विधायक वीरेंद्र चौधरी, कैलाश चौहान, पुनीत पाठक, मनोज गौतम, संतोष कटाई, ओम प्रकाश पाण्डेय, जैनेंद्र पांडेय, उमा शंकर पाठक, परशुराम, ओम प्रकाश तिवारी, ओमलता समेत सैंकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।
बलिया
बलिया के रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
बलिया के फेफना रेलवे स्टेशन पर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन आया था लेकिन अचानक ई-रिक्शा से गिर गया। इससे युवक की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सहतवार निवासी 30 वर्षीय जयराम अपनी बेटी तुलसी (5) के साथ फेफना स्टेशन पर गाड़ी पकड़ने के लिए स्टेशन के बाहर पहुंचकर ई रिक्शा से उतरने वाले ही थे, तभी अचानक अचेत होकर गिर गए और वही मौत हो गई।
देखते ही देखते आस पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ में से किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही साथ परिजनों को सूचना दे दिया हैं। वही, पांच वर्षीय तुलसी का रोते रोते बुरा हाल है। इस संबंध में थाना प्रभारी बृजमोहन सरोज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को भी जिला अस्पताल आने की सूचना दे दी गई है।
बलिया
बलिया पुलिस की करतूत, शराब तस्करी की सूचना देने वाले को ही किया गिरफ्तार
बलिया में पुलिस की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां पुलिस ने अवैध शराब तस्करी करने की सूचना देने वाले व्यक्ति को ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के इस कारनामे ने पूरे विभाग को शर्मसार कर दिया है। इस पूरी घटना से सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या पुलिस अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि पुलिस कई बार जनता को आश्वस्त कर चुकी है कि अपराध या अपराधियों के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा, लेकिन अब पुलिस खुद ही अपनी कही बात से पलटती हुई नजर आ रही है। बलिया में अवैध शराब तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाय सूचना देने वाले व्यक्ति को ही हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक, बैरिया पुलिस ने शराब से भरी पिकअप को छोड़ दिया और खानापूर्ति कर केवल 15 पेटी शराब बरामद दिखाई। ये मामला उछला और आजमगढ़ डीआईजी ने इसपर संज्ञान लिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को जांच सौंपी, इस जांच की रिपोर्ट आने के बाद जयप्रकाश नगर में चौकी इंचार्ज और 4 सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया जबकि बैरिया थाना प्रभारी को अभय दान मिला।
गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से बैरिया पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शराब तस्करी और अवैध धंधे में बैरिया पुलिस की संलिप्तता के चर्चा हो रहे हैं, लेकिन फिर भी संबंधित पुलिस अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इससे जनता में भी भारी अक्रोश है।
बलिया
बलिया में कचहरी से चित्तू पांडे तक जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य शुरू
बलिया में कचहरी से रेलवे होते हुए चित्तू पांडे तक जाने वाले आरओबीकेबाई मार्ग के निर्माण की कार्रवाई शुरू हो गई है। मार्ग के निर्माण से पहले अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है। हालांकि, कुछ अवैध अतिक्रमणकारी खुद ही रास्ते पर हुए अतिक्रमण को हटा रहे हैं।
जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के अनुसार मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाई जा रही है। मटेरियल पहुंचना और लेवलिंग का कार्य भी शुरू हो गया है। 10 दिन के अंदर लोक निर्माण विभाग द्वारा काम पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रकार आरओबीके के बाएं तरफ का भी मार्ग यातायात के लिए तैयार हो जाएगा, इससे जाम की समस्या का भी समाधान हो जाएगा।
इसके साथ ही लोगों को भी यातायात की सुविधा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि इस रास्ते को शुरू करने के लिए एक सप्ताह पूर्व अवैध अतिक्रमण को हटाया गया था, जिलाधिकारी महोदय ने निरीक्षण कर कार्य को जल्द से जल्द कराए जाने के निर्देश दिए थे। मौके पर लोक निर्माण विभाग और रेलवे विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
-
बलिया2 days ago
बलिया में कचहरी से चित्तू पांडे तक जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य शुरू
-
featured1 week ago
प्रयागराज वकील हत्याकांड: बलिया के इस ब्लॉक प्रमुख पर 5 हज़ार का इनाम, पुलिस तलाश में जुटीं
-
बलिया1 week ago
बलिया डीएम ऑफिस में शव लेकर पहुंचे परिजन, अधिकारियों में मचा हड़कंप
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
-
बलिया6 days ago
बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, इलाके में मची सनसनी
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में कलयुगी बेटे ने मां और दादी को उतारा मौत के घाट, इलाके में हड़कंप
-
featured13 hours ago
20 दिन बाद भी फरार है बलिया का ये BJP का ब्लॉक प्रमुख ! गिरफ्तारी में देरी क्यों ? सड़को पर उतरे वकील
-
बलिया3 days ago
बलिया में दोस्तों ने आपसी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, हालत गंभीर