बलिया
बलिया – निरीक्षण में गैर हाजिर मिले 4 अध्यापक समेत 7 कर्मी, BSA ने वेतन काटने के साथ दी चेतावनी
बलिया में बीएसए मनीष सिंह के निरीक्षण के दौरान फिर कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई। बीएसए ने
हनुमानगंज, बेरूआरबारी और बांसडीह ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों का जायजा लिया। जहां से 4 अध्यापक समेत 7 कर्मी नदारद मिले। सभी का अनुपस्थिति तिथि का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया।
दरअसल सबसे पहले बीएसए हनुमानगंज ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय (बसंतपुर) पहुंचे। यहां सहायक अध्यापक कृष्णकांत यादव व नम्रता राय, अनुदेशक अरविंद कुमार, शिक्षामित्र सोनम मिश्रा और माया यादव अनुपस्थित थे। 602 छात्रों में 332 स्कूल आए, उन्होंने शिक्षकों से निपुण लक्ष्य जल्द से जल्द प्राप्त करने, छात्रों की उपस्थिति में सुधार करने, विद्यालय परिसर में साफ सफाई पर ध्यान देने को कहा।
वहीं बेरूआरबारी ब्लॉक के कम्पोजिट स्कूल (बेरूआरबारी) में 278 के सापेक्ष 160 बच्चे उपस्थित मिले। यहां सहायक अध्यापिका आराधना मिश्रा गैर हाजिर थी। स्कूल में बच्चों के अनुकूल शैक्षिक माहौल बनाने का निर्देश दिया गया। बीएसए ने शिक्षक डायरी, पाठ योजना आदि भी देखा।
इसके अलावा बांसडीह ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल दरांव पर सहायक अध्यापिका स्मिता श्रीवास्तव अनुपस्थित मिली। बीएसए ने सभी अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक का एक दिन का वेतन काटते हुए चेतावनी दी अगर भविष्य में अनुपस्थित पाए गए तो कड़ी कार्रवाई होगी।
बलिया
बलिया में STF ने 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
बलिया के नरही थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित था और टीम को लंबे समय से इसकी तलाश थी। 16 जनवरी को मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई की और बदमाश को धरदबोचा।
जानकारी के मुताबिक, थाना नरही क्षेत्र के बैरिया मोड़ से 16 जनवरी 2025 को समय लगभग 10.15 बजे उसे एसटीएफ ने संजीव को गिरफ्तार किया। एसटीएफ टीम को मुखबिर से संजीव राय की लोकाशन को लेकर सूचना मिली। मुखबिर ने बताया कि संजीव राय जो सोहांव, थाना नरही जनपद बलिया का रहने वाला है। वह बैरिया मोड़ थाना क्षेत्र नरही के पास मौजूद है।
इस सूचना पर एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को धरदबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त संजीव ने बताया कि पहले हुई कहासुनी और विवाद के चलते उसने 5 दिसम्बर 2024 को अपने साथी शिवम ठाकुर के साथ मिलकर शिवम राय को गोली मार दी थी।
शिवम राय बघौना कला थाना नरही जनपद बलिया का निवासी बताया गया है। इसके बाद संजीव और उसका साथी दोनों गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए थे। गिरफ्तार अभियुक्त संजीव राय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बलिया
बलिया के युवा एक्टर की मुंबई में सड़क हादसे में मौत, कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके थे
बलिया के बेल्थरारोड के युवा टीवी एक्टर 24 वर्षीय अमन जायसवाल मुंबई में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा इतना भयानक था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अमन बाइक से फिल्म सिटी के पास से जा रहे थे, तभी एक ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, अमन, बेल्थरा रोड के प्रतिष्ठित व्यापारी दिनेश जायसवाल के पौत्र और आशीष जायसवाल के बड़े बेटे थे। वह मुंबई में रहकर टीवी सीरियल्स में काम कर रहे थे और अब तक तीन सीरियल्स में मुख्य किरदार निभा चुके थे।
दुर्घटना के समय वह किसी सीरियल की शूटिंग के सिलसिले में फिल्म सिटी गए हुए थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही अमन के माता-पिता की तबीयत बिगड़ गई। बेल्थरारोड के युवा कलाकार की असामयिक मृत्यु से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई।
featured
बलिया में बोलेरो गाड़ी ट्रक से टकराई, चालक घायल
बलिया के फेफना में सड़क हादसा हो गया। यहां एक बोलेरो गाड़ी ट्रक से टकरा गई। इससे चालक घायल हो गया। हादसा फेफना-रसड़ा राजधानी रोड पर स्थित सन्त थामस स्कूल के समीप हुआ। हादसे के बाद चालक बोलेरो में फंस गया था, जिसे बमुश्किल बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम किसी ट्रेन के आते वक्त रेलवे क्रासिंग बंद हो गया था। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। रेलवे क्रासिंग के खुलते ही सभी वाहन आगे निकलने के प्रयास में ओवरटेक करने लगे। तभी रसड़ा की तरफ से आ रही ट्रक चालक ने बोलेरो चालक की गति देखकर अपना ट्रक वही रोक दिया, लेकिन तब तक बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस घटना में बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। लोगो ने बोलेरो में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। जहां उसकी इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में शर्मनाक घटना, पिता ने अपनी ही बेटी के साथ किया बलात्कार
-
बलिया6 days ago
बलिया के विकास को मिलेगी रफ्तार, अब फोरलेन होगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में 2 युवकों की धारदार हथियार से हत्या, परिजन बोले- हत्यारों को फांसी हो, हमें जान के बदले जान चाहिए
-
featured2 weeks ago
बलिया में लव मैरिज के 3 महीने बाद दंपति ने की सुसाइड, पति ट्रेन से कटा, पत्नी ने लगाई फांसी
-
बलिया2 weeks ago
पति को खोजते हुए अलीगढ़ से बलिया पहुंची पत्नी, 12 साल लिव-इन में रहने और शादी करने के बाद हुआ फ़रार
-
बलिया2 weeks ago
सेना का ट्रक खाई में गिरने से बलिया निवासी जवान शहीद, एक दिन पहले ही पत्नी से की थी बात
-
बलिया1 week ago
बलिया के बैरिया थाने में पूर्व विधायक और प्रभारी निरीक्षक के बीच हुई कहासुनी, पूर्व विधायक बोले-थाना आपके पिताजी का नहीं है!
-
बलिया1 week ago
बलिया में घोटाले के आरोप में पूर्व विधायक समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज