Connect with us

बलिया

पटना में जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए अवलेश सिंह, बोले – नए जोश के साथ करेंगे काम

Published

on

बलिया। पटना के जदयू कार्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में बिहार सरकार के तमाम मंत्री के साथ-साथ केसी त्यागी और तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। इसके अलावा यूपी के जदयू महासचिव अवलेश सिंह भी बैठक में शामिल हुए।

बैठक को लेकर जदयू प्रदेश महासचिव अवलेश सिंह ने बताया कि शनिवार को पटना के जदयू कार्यालय में राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भाग लिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देशभर से आए पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा की। पार्टी अपनी समाजवादी विचारधारा को लेकर पूरे देश में नए जोश के साथ काम करेगी।

बता दें राष्ट्रीय परिषद के इस बैठक में फिर से एक बार ललन सिंह को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। इस पर फैसला कुछ दिन पहले राज्य परिषद की बैठक में हुआ था।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया में दुष्कर्म और हत्या के दोषी को सख्त सजा, न्यायालय ने दिया कड़ा संदेश

Published

on

बलिया में एक बड़े अपराध मामले में न्यायालय ने दोषी अंचल राजभर को सख्त सजा सुनाई है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफटीसी-1 की अदालत ने दुष्कर्म और हत्या के गंभीर आरोपों में उसे दोषी ठहराया और सजा का ऐलान किया। यह मामला थाना उभांव में दर्ज मुकदमा संख्या 05/2022 से संबंधित है।

अंचल राजभर, जो रामपुर कानूनगोयान का निवासी है, को अदालत ने हत्या के आरोप में आजीवन कारावास और 10,000 रुपये जुर्माना की सजा दी। वहीं, दुष्कर्म के मामले में उसे 10 वर्ष का कठोर कारावास और 10,000 रुपये जुर्माना लगाने का आदेश दिया गया।

अदालत ने यह भी कहा कि यदि दोषी जुर्माना नहीं चुका पाता, तो उसे प्रत्येक अपराध के लिए 6 महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। यह सजा उत्तर प्रदेश पुलिस के “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत दी गई, जिसका संचालन पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह कर रहे थे।

अभियोजन पक्ष की ओर से एडीजीसी विजय शंकर पांडेय ने प्रभावी पैरवी की, जिससे यह फैसला संभव हो सका। यह सजा अपराधियों को एक कड़ा संदेश देती है और न्याय व्यवस्था में आम जनता के विश्वास को और मजबूती प्रदान करती है।

Continue Reading

बलिया

बलिया में युवक पर तेजाब फेंकने की घटना, पुलिस की कार्रवाई में देरी पर उठे सवाल

Published

on

बलिया के शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर महावल गांव में एक युवक पर तेजाब फेंकने की घटना सामने आई है। यह घटना 3 फरवरी को हुई, जब संजय सिंह और उनके पुत्र मनसोखन सिंह ने मिथुन नामक युवक पर तेजाब फेंककर उसकी जान लेने की कोशिश की।

पीड़ित मिथुन के पिता मदन बिंद ने 4 फरवरी को मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने तीन दिन तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसके बाद, पुलिस ने 7 फरवरी को मामला दर्ज किया। इस देरी को लेकर स्थानीय लोग और पीड़ित परिवार में असंतोष है।

शहर कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी, हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि इतनी गंभीर घटना होने के बावजूद कार्रवाई में देर की गई। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार भय के साये में जी रहा है, और मामले में त्वरित न्याय की उम्मीद जताई जा रही है।

Continue Reading

बलिया

“बलिया में गोंड जनजाति का जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी

Published

on

बलिया में गोंड जनजाति समुदाय के लोग जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर सदर मॉडल तहसील पर अनिश्चितकालीन धरने पर हैं। यह आंदोलन आल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के नेतृत्व में चल रहा है, जिसमें समुदाय के सदस्य आरोप लगा रहे हैं कि लेखपाल और तहसीलदार सरकारी आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग ने 2 दिसंबर 2024 को एक शासनादेश जारी किया था, जिसमें पहले के निर्देशों का पालन करने को कहा गया था। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि स्वतंत्रता संग्राम से पहले के भू-राजस्व अभिलेखों में उनकी जाति ‘गोंड’ दर्ज है, और ये दस्तावेज जिला कलेक्ट्रेट तथा अन्य संबंधित कार्यालयों में उपलब्ध हैं। इसके बावजूद, अधिकारियों द्वारा उनके जाति प्रमाणपत्र में मनमाने तरीके से बदलाव किया जा रहा है।

गोंड पार्टी के संरक्षक सुमेर गोंड ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के समय बैरिया थाने पर शहीद हुए रामजन्म गोंड का उदाहरण देते हुए कहा कि वे भी अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए उसी दृढ़ता से संघर्ष करेंगे। धरने में समुदाय के कई प्रमुख सदस्य, जैसे गुलाबचंद्र गोंड, संजय गोंड और बच्चा लाल गोंड, भी शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांग है कि दोषी अधिकारियों पर संविधान के खिलाफ कार्य करने और अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!