featured
स्वर्गीय शिवकुमारी देवी जी के योगदान और उनके जीवन के आदर्शों को सच्ची श्रद्धांजलि

मुजौना के पूर्व प्रधान श्री धर्मजीत सिंह जी (पति – स्वर्गीय शिवकुमारी देवी जी) बताते हैं कि, “मैं 17 साल तक प्रधान रहा और मेरी धर्मपत्नी 5 वर्ष तक प्रधान पद पर रहीं। उनका गांववासियों के साथ व्यवहार हमेशा एक परिवार की तरह था।” इसके बाद, श्री सिंह एक महत्वपूर्ण घटना का उल्लेख करते हुए बताते हैं, “1980 के दशक में भारत सरकार की पुनर्वास योजना के तहत, लगभग 20 बिगहा ग्राम समाज की भूमि पर गांववासियों को बसाने की प्रेरणा मुझे मेरी धर्मपत्नी से मिली। यह सरकारी योजना थी, लेकिन उस समय कई बाधाएं भी सामने आईं। बावजूद इसके, मुझे जो आत्मबल और सहयोग उनसे मिला, वह एक अनमोल अनुभव था।”
वह आगे कहते हैं, “गांववासियों का जो स्नेह हमें मिला, वह अभूतपूर्व था। प्रत्येक वर्ष जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण से लेकर आवश्यक सामग्रियों का वितरण, यह उनकी प्राथमिकता रही।”
स्वर्गीय शिवकुमारी देवी जी के ज्येष्ठ पुत्र, ब्लाक प्रमुख (सीयर) श्री आलोक कुमार सिंह कहते हैं, “2015 में मैंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत मां की प्रेरणा से की। कर्मभूमि के रूप में मैंने अपनी जन्मभूमि को चुना और गांव का प्रधान बना।” एक किस्सा साझा करते हुए श्री सिंह कहते हैं, “मेरे कार्यकाल में जब सभी गांववासियों के आवास बन रहे थे, तो मां ने खुशी जताते हुए कहा, ‘यह मेरी अधूरी इच्छा थी, जो अब पूरी हो रही है।’ मां की इच्छा थी कि गांव का हर परिवार मूलभूत सुविधाओं से युक्त हो, और इसका सबसे बड़ा कारण था कि उनका गांववासियों के साथ एक विशेष पारिवारिक रिश्ता था।”
इसके बाद, जब सीट आरक्षित हुई, तो श्री सिंह के पारिवारिक सहयोगी श्री देवनाथ राजभर की धर्मपत्नी, श्रीमती गीता राजभर प्रधान बनीं। मां की ही इच्छा थी कि श्रीमती राजभर ग्राम प्रधान के रूप में चुनाव लड़े। उनके प्रधान बनने के बाद भी, गांववासियों के प्रति विकास और सहयोग की रफ्तार पहले की तरह बनी रही।
श्री अनूप सिंह “मंटू”, छोटे पुत्र और महादेव कंस्ट्रक्शन के प्रबंध निदेशक, बताते हैं, “मेरी मां का जन्म एक बड़े, कुलीन और सांस्कारिक परिवार में हुआ था, जिससे उन्हें परिवार को एकजुट रखने और रिश्तों में समन्वय स्थापित करने की अद्भुत क्षमता विरासत में मिली। वह सादगी, सद्भाव, विनम्रता और करुणा की प्रतिमूर्ति थीं। हमारी परवरिश में, परिवार को एकीकृत करने और एक आदर्श परिवार की स्थापना में उनके संस्कार स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ते हैं। हम सभी उनके विचारों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे, और वह हमेशा हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगी।”
स्मृति शेष उद्गार
स्वर्गीय शिवकुमारी देवी जी की याद में











featured
बलिया में ATM कार्ड के जरिए फ्राड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, Encounter के बाद 4 गिरफ्तार

बलिया के हल्दी में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बिहार के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान पैर में गोली लग से एक आरोपी घायल हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि हृदयाचक तिराहा से पीपा पुल की ओर जाने वाली सड़क पर एक कार में कुछ संदिग्ध लोग आ रहे हैं।
शंकर ने कहा, ‘‘पीछा किए जाने पर अपराधियों में से एक ने पुलिस दल पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने सभी चार संदिग्धों को काबू कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘गोली लगने से घायल हुए बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के निवासी बच्चा लाल महतो (27) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य तीन की पहचान साहेब कुमार महतो (32), मदन महतो (37) और लाल बाबू महतो (38) के रूप में हुई है। ये सभी बिहार के हैं।’’
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल (.315 बोर), दो कारतूस, दो खाली खोल, विभिन्न बैंकों के 63 एटीएम कार्ड, एक कार और 5,200 रुपये भी जब्त किए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने एटीएम कार्ड धोखाधड़ी में संलिप्त एक गिरोह का हिस्सा होने की बात कबूल की। वे सीधे-साधे लोगों को निशाना बनाकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे और फिर उनके रुपये निकाल लेते थे या अंतरित कर लेते थे। चोरी की रकम गिरोह के सदस्यों के बीच बांटी जाती थी।’’
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि उन्होंने बलिया और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ दिल्ली में भी कई लोगों को ठगा है।
पुलिस रिकॉर्ड से पता चलता है कि बलिया, दिल्ली और अन्य स्थानों पर तीनों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों और देश के विभिन्न हिस्सों में उनके नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
featured
Ballia – मुजौना की पूर्व प्रधान स्व. शिवकुमारी देवी जी की श्रद्धांजलि सभा में दिग्गजों का जमावड़ा!

बलिया । बेलथरा रोड तहसील के मुजौना के पूर्व प्रधान श्री धर्मजीत सिँह जी की धर्मपत्नी तथा सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह तथा महादेव कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिँह “मंटू ” जी की माता जी स्वर्गीय शिवकुमारी देवी जी के ब्रह्मभोज तथा श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम मुजौना गांव मे संपन्न हुआ।
विभिन्न जगत की दिग्गज हस्तियों ने उन्हें इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. बताते चले कि स्वर्गीय शिवकुमारी देवी जी मुजौना गाँव की पूर्व प्रधान भी रह चुकी हैं और आज भी उन्हें विशेषकर गांव वासियों से भावनात्मक लगाव से युक्त कार्यप्रणाली के लिए याद किया जाता है।
श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालों मे विशिष्ट जनों मे मुख्य रूप से बाबा कीनाराम स्थल (वाराणसी) के पीठाधीश्वर बाबा श्री सिद्धार्थ गौतम राम जी, पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, पूर्व सांसद रविन्द्र कुशवाहा, भाजपा एमएलसी धर्मेद्र सिंह, भाजपा (बलिया) के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव, विधायक हंशु राम, सपा विधायक सुधाकर सिंह,भाजपा नेता विपुलेन्द्र प्रताप सिंह, एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू के पुत्र उत्कर्ष सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के भाई धर्मेंद्र सिंह ,पूर्व विधायक गोरख पासवान, पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, भाजपा नेता राजेश सिंह दयाल के पुत्र पार्थ सिंह शामिल रहे।
इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख दुबहड़ पूना सिंह, बेरुआरबारी ब्लॉक प्रमुख भोला सिंह, चिलकहर ब्लॉक प्रमुख आदित्य गर्ग, नवानगर ब्लॉक प्रमुख केशव चौधरी ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख सतीश सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह, झांसी के सपा जिलाध्यक्ष सुजीत बहादुर सिंह , मऊ सदर से भाजपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे अशोक सिंह ,अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह , पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षयलाल यादव , कांग्रेस नेता राष्ट्रकुंवर सिंह समेत क्षेत्र के विभिन्न प्रधान गण, जिला पंचायत सदस्य गण समेत क्षेत्र पंचायत सदस्य गण रहें।
साथ ही G R इंफ्रास्ट्रचर कंपनी के डायरेक्टर महेन्द्र अग्रवाल, सोमा कंपनी ( हैदराबाद) के डायरेक्टर रमेश जी, गैमन इंडिया कंपनी के सीईओ K.L श्रीनिवासन समेत उत्तर प्रदेश, बिहार तथा झारखंड की विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के सीईओ तथा डायरेक्टर्स ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इनके अतिरिक्त श्री नाथ मठ-रसड़ा के पीठाधीश्वर कौशलेंद्र गिरी जी महाराज, शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज, प्रख्यात न्यूरो लॉजिस्ट डॉ अविनाश चंद्रा जी, डॉ यूवी सिंह जी समेत अन्य विशिष्ट जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
यह श्रद्धांजलि सभा स्व. शिवकुमारी देवी जी की समाज सेवा और उनके योगदान को सम्मानित करने का एक अहम अवसर बन गई, जिसमें सभी ने उनके अद्वितीय कार्यों की सराहना की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
featured
बलिया में रेलवे ओवरब्रिज मरम्मत कार्य की शुरुआत, बंद रहेगा आवागमन

बलिया में रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत कार्य 18 मार्च 2025 से शुरू हो गया है। इसके तहत, प्रतिदिन रात 8 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 6 बजे तक पुल पर यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा।जिलाधिकारी के निर्देश पर, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक और अनुबंधित फर्म के इंजीनियर की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया।
इस मरम्मत कार्य में पुल के एक्सपेंशन जॉइंट्स को बदलने और अन्य जरूरी मरम्मत कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक दोपहिया, तिपहिया और हल्की कारों की आवाजाही जारी रहेगी, हालांकि भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को रात के समय मरम्मत कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी जब तक मरम्मत कार्य समाप्त नहीं हो जाता या उच्च अधिकारियों द्वारा कोई अन्य निर्देश नहीं दिए जाते।
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में बरातियों के साथ मारपीट, दूल्हे के भाई की मौत, दर्जनों लोग घायल
-
featured2 weeks ago
बलिया में ATS की बड़ी करवाई, राहुल सिंह नाम के व्यक्ति से लंबी पूछताछ!
-
बलिया2 weeks ago
बलिया डीएम ने 3 तहसीलदारों का किया ट्रांसफर, यहाँ देखिए लिस्ट
-
featured6 days ago
बलिया में सनसनीखेज घटनाक्रम, बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट
-
featured3 weeks ago
बलिया में यूपी एटीएस की छापेमारी, संदिग्धों से पूछताछ, पाकिस्तान कनेक्शन पर जांच जारी
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के श्रीरामपुर घाट पर हादसा, दो लड़कियों समेत 3 लोग डूबे
-
featured2 days ago
बलिया में ATM कार्ड के जरिए फ्राड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, Encounter के बाद 4 गिरफ्तार