बलिया
बलिया में 2 युवकों की धारदार हथियार से हत्या, परिजन बोले- हत्यारों को फांसी हो, हमें जान के बदले जान चाहिए
बलिया के नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायनपुर गांव में 2 युवकों की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना के बाद परिजनों ने आरोपियों को फांसी पर लटकाए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि हमारे बेटों की बेरहमी से हत्या कर दी गई, हत्यारों को भी मौत की सजा मिलनी चाहिए।
जानकारी के मुताबिक, सिकंदरपुर गांव निवासी प्रशांत गुप्ता (23) पुत्र लक्ष्मण गुप्ता व गोलू वर्मा (24) पुत्र कन्हैया वर्मा कनुवान मार्ग पर स्थित लाईसेंसी दुकान से बीयर खरीदने को गए थे। वहां किसी युवक से कहासुनी व मारपीट हो गई। इसी बीच, युवक ने धारदार हथियार से प्रशांत व गोलू पर वार कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई।
इस घटना के बाद से लोगों में जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। घटना से गुस्साए सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतर कर चक्काजाम कर दिया है। पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
प्रशान्त की बहन ऋष्टि गुप्ता ने कहा, “मेरे भाई को तड़पा कर मारा गया, अब उन हत्यारों को भी तड़पा कर मारा जाए।” वहीं, मृतक की दूसरी बहन शिवानी गुप्ता का कहना था कि हत्यारों को फांसी दी जाए। प्रशान्त गुप्ता की मां का देहान्त पहले ही हो चुका था, और वह चार बहनों का इकलौता भाई था। पिता लक्ष्मण गुप्ता भी अक्सर बीमार रहते थे। प्रशान्त की पत्नी रितु, उनका अबोध बेटा और बेटी अब भविष्य के बारे में चिंता में हैं।
मृतक गोलू वर्मा की मां भी दुख से बेहाल हो गईं और आंसू बहाते हुए बोलीं, “अब हमारा घर उजड़ गया, हम जान के बदले जान मांगते हैं।” गोलू की बहन प्रियंका ने भी हत्यारों को जल्द से जल्द सामने लाने की मांग की। गोलू वर्मा के पिता दुनिया में नहीं हैं। अब गोलू की हत्या ने पांच बहनों और एक छोटे भाई का सहारा छीन लिया। गोलू की बड़ी बहन प्रियंका ने कहा कि हत्यारों को उसी तरह सजा दी जाए।
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक डा. ओमवीर सिंह ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने के बाद सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।
बलिया
शिक्षा पदम सम्मान 2025 से सम्मानित हुए हाली पाथ कॉन्वेंट स्कूल के युवा निदेशक डॉ. परवेज अंसारी
हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित हिलटॉप पब्लिक स्कूल में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में हाली पाथ कॉन्वेंट स्कूल के युवा निदेशक डॉ. परवेज अंसारी को “शिक्षा पदम सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके 10 वर्षों से अधिक की समर्पित सेवा और अभिनव प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।
डॉ. अंसारी की नेतृत्व क्षमता और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता ने स्कूल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। उनके मार्गदर्शन में हाली पाथ कॉन्वेंट स्कूल ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. परवेज अंसारी ने कहा —
“यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। मैं शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नवाचार और सुधार के लिए प्रयासरत रहूँगा।”
उनकी इस उपलब्धि से न केवल स्कूल परिवार बल्कि पूरे जनपद में गर्व की भावना व्याप्त है।
फेफना
दिखाया जज़्बा: जमुना राम मेमोरियल स्कूल के कराटे वीरों ने जीते 22 पदक, बलिया में बजाया अपना डंका
बलिया के बापू भवन में आयोजित 2nd Gyanti Devi Memorial Cup District Karate Championship 2K25 में जिले के लगभग 15 विद्यालयों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जमुना राम मेमोरियल स्कूल, मानपुर चितबड़ागांव के 22 छात्रों ने प्रतिभाग कर दमखम दिखाया।
शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल के 12 छात्रों ने स्वर्ण पदक , 6 ने रजत पदक और 4 ने कांस्य पदक हासिल किए। छात्रों की इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि माता-पिता और क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अबरी के.बी. एवं प्रबंध निदेशक तुषार नंद जी ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और शारीरिक स्फूर्ति को बढ़ावा देती हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में भी छात्र ऐसे आयोजनों में भाग लेकर और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
featured
बलिया की राजनीति में हलचल: भानु दुबे जल्द कर सकते हैं सपा जॉइन, अटकलों का बाजार गर्म
बलिया।
बलिया के प्रमुख सामाजिक नेता भानु दुबे जल्द ही समाजवादी पार्टी (सपा) जॉइन कर सकते हैं। हाल ही में उनके सोशल मीडिया पोस्ट और गतिविधियों से इस बात के कयास तेज हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से भानु दुबे लगातार सपा के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उनकी इन मुलाकातों और नेताओं के काफिलों में देखे जाने के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है कि वे जल्द ही सपा का दामन थाम सकते हैं।
भानु दुबे को ब्राह्मण समाज का बड़ा चेहरा माना जाता है। सामाजिक स्तर पर उनकी लोकप्रियता भी युवाओं में काफी मजबूत है। अगर वे सपा में शामिल होते हैं तो न केवल बलिया में पार्टी को मजबूती मिलेगी, बल्कि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में बलिया सदर सीट से उनकी दावेदारी भी बेहद मजबूत मानी जा रही है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भानु दुबे के सपा में आने से बलिया की राजनीति में नया समीकरण बन सकता है। और यह फैसला पूरे जिले के राजनीतिक परिदृश्य को बदल सकता है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि भानु दुबे कब और किस मंच से सपा की सदस्यता ग्रहण करते हैं और इसके बाद जिले की राजनीति कौन सा नया मोड़ लेती है।
-
featured1 week agoबलिया में नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान आयोजित
-
फेफना2 weeks agoछठ पर्व को लेकर फेफना अमृत सरोवर छठ घाट का निरीक्षण, अधिकारियों ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
-
featured2 weeks agoबलिया – छठ पर्व पर सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह की सौगात, घाटों तक जगमग हुआ रास्ता !
-
featured3 weeks agoजमुना राम मेमोरियल स्कूल में खिला रंगों का संसार, विद्यार्थियों की कला ने जीता दिल
-
बेल्थरा रोड1 week agoBallia- बहरोरापुर में 3 से 11 नवंबर तक भव्य धार्मिक आयोजन, कथा करेंगी डॉ. रागिनी मिश्रा


