फेफना
बलिया में युवक की करंट लगने से मौत:अहमदाबाद में काम करते समय हुआ हादसा, परिवार में शोक का माहौल
बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के नरांव गांव निवासी 35 वर्षीय चंदन पांडेय की गुजरात के अहमदाबाद में करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना सोमवार देर शाम तब हुई जब वह एक टेक्सटाइल कंपनी में काम कर रहे थे।
चंदन पांडेय, जो राजेंद्र पांडेय के छोटे पुत्र थे, अहमदाबाद की एक टेक्सटाइल कंपनी में कार्यरत थे। उनके बड़े भाई बिनोद पांडेय ने बताया कि सोमवार की देर शाम कंपनी में ही उन्हें करंट लगा, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक चंदन पांडेय अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद से परिवार में शोक का माहौल है।
featured
बलिया में नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान आयोजित
फेफना (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर में नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। होलीपथ कान्वेंट स्कूल, सिंहपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक सुभान अंसारी, अध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान थाना अध्यक्ष फेफना विश्वदीप सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को 1 जुलाई 2024 से लागू हुए तीन नए कानूनों — भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita – BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita – BNSS) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Bharatiya Sakshya Adhiniyam – BSA) — के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन नए कानूनों का उद्देश्य न्याय प्रणाली को अधिक लोकहितकारी, समयबद्ध और पारदर्शी बनाना है। साथ ही विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने परिवारों और समाज में भी इस संबंध में लोगों को जागरूक करें।
फेफना
छठ पर्व को लेकर फेफना अमृत सरोवर छठ घाट का निरीक्षण, अधिकारियों ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
फेफना (बलिया)। आगामी छठ पर्व के मद्देनज़र फेफना स्थित अमृत सरोवर छठ घाट का निरीक्षण प्रभारी निरीक्षक (एसओ) विश्व दीप सिंह, लेखपाल विजेंद्र विक्रम सिंह एवं ग्राम प्रधान केशव गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाट पर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेडिंग की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं।

ग्राम प्रधान केशव गुप्ता ने बताया कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु घाट पर पर्याप्त रोशनी, पेयजल और सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है। निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे जिन्होंने घाट की व्यवस्था को लेकर सुझाव दिए।
फेफना
फेफना में आरएसएस का भव्य पद संचलन, गूंजे भारत माता की जय के नारे
फेफना (बलिया)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सोमवार की शाम फेफना में भव्य पद संचलन यात्रा निकाली गई। पूर्ण गणवेश में सजे स्वयंसेवकों ने अनुशासनबद्ध पंक्तियों में मार्च करते हुए एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।
यात्रा का शुभारंभ सह जिला संघचालक डॉ. विनोद सिंह के नेतृत्व में कपूरी से हुआ। स्वयंसेवकों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से पूरे क्षेत्र का वातावरण देशभक्ति से भर दिया। पद संचलन यात्रा गांधी आश्रम, फेफना तिराहा और गड़वार मार्ग होते हुए फेफना कस्बे में संपन्न हुई।
मार्ग के दोनों ओर स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया, वहीं कई स्थानों पर चाय और जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। बैंड-बाजों की देशभक्ति धुनों और लहराते केसरिया ध्वजों से पूरा कस्बा राष्ट्रभाव से सराबोर दिखाई दिया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री नारद राय, मुख्य वक्ता सुरजीत सिंह, अध्यक्ष शिवनाथ, जिला कार्यवाह अरुण भजी, कार्यक्रम प्रमुख अभिषेक सिंह, समाजसेवी विद्यासागर ओझा सहित सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद रहे।
-
featured2 weeks agoबलिया में नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान आयोजित
-
फेफना2 weeks agoछठ पर्व को लेकर फेफना अमृत सरोवर छठ घाट का निरीक्षण, अधिकारियों ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
-
featured2 weeks agoबलिया – छठ पर्व पर सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह की सौगात, घाटों तक जगमग हुआ रास्ता !
-
featured3 days agoजमुना राम मेमोरियल स्कूल में बाल विज्ञान और प्रौद्योगिकी उत्सव
-
बेल्थरा रोड2 weeks agoBallia- बहरोरापुर में 3 से 11 नवंबर तक भव्य धार्मिक आयोजन, कथा करेंगी डॉ. रागिनी मिश्रा


