बलिया
योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल, सपा के आने पर ही पूरे होंगे कामः पूर्व मंत्री मो. जियाउद्दीन रिजवी
बलियाः पीपा पुल को लेकर शेखपुर कांटा में सपा के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री मो. जियाउद्दीन रिजवी शामिल हुए। जहां जनता को संबोधित करते हुए रिजवी ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला।
रिजवी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार प्रायः सभी क्षेत्रों में फेल है। योगी जी के राज में प्रदेश में कहीं विकास दिखाई नहीं देता है जबकि अपराध व भ्रष्टाचार सर चढ़ कर बोल रहे हैं। 2022 के चुनाव में बदलाव के लिए जनता ने मन बना लिया है और चुनाव बाद योगी जी को अपने मठ में जा कर पूजा पाठ करना है।दावा किया कि सुभासपा के मिल जाने से सपा काफी मजबूत हुई है और चुनाव बाद समाजवादी पार्टी का गठबंधन निश्चित रूप से सत्ता में आएगी।
उन्होंने सपा की तारीफ की और सपा के विकास कार्य भी गिनाए और कहा कि जब हम विपक्ष में रहते हैं तभी पुल व किसानों की समस्याएं आती हैं।जिस के लिए हमें संघर्ष करना पड़ता है। कहा कि सपा की सरकार बनने पर शिक्षा सहित तमाम कार्य भलीभांति होंगे।
साथ ही कहा जब मैंने राजनीति शुरू किया तो नागरिकों द्वारा नदी पार करने में झेला जा रहे कठिनाई को देख कर फैसला लिया कि खरीद दरौली घाट पर पीपा पुल बनवा कर ही दम लूंगा। तब प्रयास करके अपने नेता माननीय मुलायम सिंह यादव से पहले पीपा पुल व बाद में अखिलेश यादव जी से पक्का पुल लिया जो निर्माणाधीन है।
वहीं इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विभिन्न मांगों से सम्बंधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक को सौंपा। इस मौके पर रामजी यादव, सौमेन्द्र कुमार राय, सी पी यादव, भीष्म यादव, खुर्शेद नेता, अनन्त मिश्र, शिवजी त्यागी, बैजनाथ यादव, विवेक सिंह, त्रिलोकी यादव, तारिक अजीज गोलू, अवधेश यादव, कृष्ण कुमार उर्फ बूढ़ा यादव, जितेश कुमार वर्मा, अखिलेश कुमार यादव, ओमप्रकाश यादव नैमुल्लाह कुरेशी, आत्मा गुप्त, मुन्नीलाल यादव, विदेशी लाल यादव, रवि यादव, बृजराज उरर्फ बिजलेश यादव, भवानी शंकर यादव, अमरेश यादव उर्फ भीम, देवनाथ राजभर, श्रीभगवान राजभर, बंगाली राजभर, शम्भू राय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता बन्धु एवं संचालन मुन्नीलाल यादव ने किया।
बलिया
बलिया में प्रदर्शनकारियों ने जलाया पीएम मोदी का पुतला, पुलिस ने 12 नामजद और 10 अज्ञात लोगों पर की FIR
बलिया में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने 12 नामजद और 10 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें 11 महिलाएं भी शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, भीमपुरा में एसआई वरूण कुमार अपने साथियों के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि सिकरिया नहर पुलिया पर कुछ लोग नारेबाजी कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसके बाद इन लोगों ने गृहमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला जलाया, जिससे रोड जाम हो गया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वो लोग नहीं माने, इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के ऊपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अन्य की पहचान कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
बलिया
मंडलायुक्त ने बलिया के 5 ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया। इसके अंतर्गत मंडलायुक्त ने चयनित विकासखंड गड़वार के ग्राम पंचायत फेफना के प्रधान केशव गुप्ता को अपने ग्राम पंचायत में किये गये चौतरफा विकाश कार्यो के लिए आजमगढ़ मे आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान बढ़ाया। साथ ही बधाईया भी दी।
उल्लेखनीय है कि सम्मानित प्रधान के कार्यकाल के दौरान पंचायत मे नाली, खड़ंजा, सीसी रोड से लगायत शौचालय, सोखता आदि कार्य शाशन की मंसा के अनुरूप कराये गये है। इधर, सम्मानित होने की खबर जैसे ही ग्राम पंचायत फेफना में सम्मानित होने की खबर पहुंची लोगों में खुशी का माहौल छा गया ग्रामीणों ने प्रधान केशव गुप्ता को फेफना तिराहा पर फूल माला पहना कर शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।
सम्मान से उत्साहित केशव गुप्ता ने कहा कि ग्राम पंचायत फेफना के चौमुखी विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहुगा और आप सभी सम्मानित ग्रामवासी के प्रति आभार प्रकट करता हूं कि आप लोग अपना आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखें । इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अरुण गुप्ता सहित शेष चारो प्रधानो के चेहरे खिले हुये थे।
बलिया
बलिया में बारात से लौट रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, 1 की मौत, 3 लोग घायल
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मऊ जनपद के लिए रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव से विशाल सिंह के घर से रविवार के दिन गाज़ीपुर बरेसर बारात गई हुई थी। कुछ बाराती खाना खाने के बाद घर वापस आ रहे थे, अमहर गांव के समीप गैस एजेंसी के पास स्कॉर्पियो गाड़ी बारातियों से भरी अनियंत्रित होकर बगल के गड्ढे में पलट गई। इसमें माधोपुर गांव निवासी 45 वर्षीय अजीत सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि माधोपुर गांव निवासी 38 वर्षीय अजय सिंह, 35 वर्षीय अर्जुन सिंह, 25 वर्षीय आदित्य सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना में अजीत सिंह की मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना मिलने पर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू की।
-
बलिया1 week ago
बलिया का लाल बीएचयू में गोल्ड मेडल से हुआ सम्मानित, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हुआ दीक्षांत समारोह
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में कचहरी से चित्तू पांडे तक जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य शुरू
-
featured2 weeks ago
20 दिन बाद भी फरार है बलिया का ये BJP का ब्लॉक प्रमुख ! गिरफ्तारी में देरी क्यों ? सड़को पर उतरे वकील
-
featured2 weeks ago
बलिया के ददरी मेले में हुआ बॉलीवुड नाइट्स का आगाज़, आकांक्षा शर्मा ने अपने पर्फोर्मेंस से मचाई धूम
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में दोस्तों ने आपसी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, छोटे भाई की शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में दशहरा मेले में हुए विवाद का मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान गिरफ्तार, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए
-
बलिया1 week ago
बलिया का लाल बना लेफ्टिनेंट, पूरे जिले में खुशी की लहर