बलिया
बलिया के शिक्षक के नाम पर 15 साल से नौकरी करता रहा प्रिन्सपल, महराजगंज के BSA ने बर्खास्त किया

बलिया में जनपद में कार्यरत एक शिक्षक के शैक्षिक प्रमाण पत्र पर 15 साल तक फर्जी तरीके से महराजगंज में नौकरी करने वाले प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार पांडेय को महराजगंज के बीएसए ओपी यादव ने बर्खास्त कर दिया है।
इसके साथ ही बीईओ धानी को अखिलेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक बलिया जिले के शिक्षा क्षेत्र पंदह में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात अखिलेश कुमार पांडेय के नाम पर महराजगंज जिले के धानी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कोइलाडाड़ में अखिलेश कुमार पांडेय प्रधानाध्यापक पद पर 15 साल से फर्जी नौकरी करता रहा।
इसका खुलासा तब हुआ शिक्षा क्षेत्र पंदह में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात अखिलेश कुमार पांडेय ने 16 अक्टूबर 2021 को शिकायत की। अपनी शिकायत के साथ असली प्रधानाध्यापक ने अपनी आईडी भी दी और फर्जी प्रधानाध्यपक की मानव संपदा पोर्टल की आईडी भी दी। बताया कि फर्जी व्यक्ति ने उनके अंक व प्रमाण पत्र लगाकर विशिष्ट बीटीसी 2006 की भर्ती में अपना चयन करा लिया।
आरोपी ने इसी दौरान पांडेय नाम हटा कर अंक पत्र और प्रमाण पत्र असली प्रधानाध्यापक का ही लगाया। शिकायत मिलने के बाद बीएसए ने पूरे मामले की जांच शुरु की। आपको बता दें कि प्राथमिक विद्यालय कोइलाडाड़ के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार पांडेय को 28 अक्टूबर को सुनवाई के लिए सभी साक्ष्य के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया। लेकिन वह नहीं आया।
वहीं 27 नवंबर को विभाग ने पंजीकृत डॉक से नाम-पता पर पत्र भेजा और 6 दिसंबर को सुनवाई के लिए उपस्थित होने का आदेश भी दिया था। इस मामले पर डाक विभाग ने यह कहते हुए मूल पत्र वापस कर दिया कि अखिलेश कुमार पांडेय का पता नहीं चल पा रहा है।
वहीं ओपी यादव, बीएसए, महराजगंज ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कोइलाडाड़ के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार पांडेय के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उनकी नियुक्ति कूटरचित दस्तावेज के आधार पर हुई है। शिकायत की जांच में अखिलेश कुमार पांडेय की नियुक्ति निरस्त कर दी गई है।













बलिया
नई दिल्ली में युवा चेतना द्वारा आयोजित हुआ आदि गुरु शंकराचार्य जयंती समारोह

नई दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आदि गुरु शंकराचार्य की जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन ‘युवा चेतना’ संस्था के तत्वावधान में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति शिवकीर्ति सिंह, सांसद नीरज शेखर, भाजपा प्रवक्ता डॉ. संजय मयुख, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह समेत अनेक प्रमुख हस्तियों ने संयुक्त रूप से किया।
सभी अतिथियों ने आदि गुरु शंकराचार्य के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य सनातन धर्म की आधारशिला हैं और उनके आदर्शों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शंकराचार्य जयंती पर घोषित अवकाश और स्वामी करपात्री जी के सम्मान में जारी डाक टिकट के लिए सरकार को धन्यवाद दिया।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आदि गुरु को ‘सनातन धर्म का सूर्य’ बताया और कहा कि उनका योगदान अखंड भारत की परिकल्पना को साकार करने में अतुलनीय रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान सरकार भी शंकराचार्य जी के विचारों को दिशा के रूप में लेकर कार्य कर रही है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य ने भारत को वैचारिक और आध्यात्मिक दिशा दी, जिसकी गूंज आज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना की ओर बढ़ रहा है।
पूर्व न्यायमूर्ति शिवकीर्ति सिंह ने कहा कि भारतवर्ष आदि गुरु शंकराचार्य का सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में सभी मतों और विचारों के लिए स्थान है, जो इसकी सबसे बड़ी विशेषता है। सांसद नीरज शेखर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को आदि गुरु के सपनों का राष्ट्र बताते हुए उनके विचारों को यथार्थ में बदलने की दिशा में हो रहे प्रयासों की सराहना की।
भाजपा प्रवक्ता डॉ. संजय मयुख ने कहा कि सनातन धर्म के विरोध में बोलने वाले कभी सफल नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि वैश्विक मंच पर आज भारत की सनातन परंपरा सम्मान प्राप्त कर रही है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी ने सनातन परंपरा को कमज़ोर करने का प्रयास किया, वहीं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह परंपरा और अधिक सशक्त हुई है। उन्होंने भारतीय संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण के लिए ‘युवा चेतना’ की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर बिहार विधान परिषद की सदस्य निवेदिता सिंह सहित डॉ. विनोद डोगरा, डॉ. मारूफ चौधरी, रंजीत चौधरी, गोपाल झा, सुरेंद्र कुशवाहा, आदर्श पासवान, राजमल जैन, रोहित चौधरी सहित अनेक प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे।
featured
बलिया में आंगनवाड़ी नियुक्तियों में फर्जीवाड़ा उजागर, दो नियुक्तियां रद्द, लेखपाल पर होगी कार्रवाई

बलिया जनपद की सदर तहसील के अंतर्गत बेलहरी परियोजना के दो आंगनवाड़ी केंद्रों—बजरहा और रेपुरा—में नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान फर्जी आय प्रमाण पत्र के माध्यम से अनुचित लाभ लेने का मामला सामने आया है।
तहसीलदार सदर द्वारा कराई गई जांच में यह तथ्य उजागर हुआ कि इन केंद्रों पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाली दो अभ्यर्थियों—श्रीमती गुड़िया (रेपुरा) और श्रीमती अमृता दुबे (बजरहा) ने बीपीएल श्रेणी का फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। दोनों ने अपनी पारिवारिक मासिक आय ₹3800 से कम दर्शाई थी, जबकि जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उनके परिजन सरकारी सेवा में कार्यरत हैं, जिससे वे बीपीएल श्रेणी में पात्र नहीं थीं।
जांच में यह भी सामने आया कि इन फर्जी प्रमाण पत्रों के निर्माण में लेखपाल श्री दिव्यांशु कुमार यादव (क्षेत्र: आमघाट, तहसील: बलिया सदर) की संलिप्तता रही है। उन्होंने अभ्यर्थियों के साथ मिलीभगत कर ये प्रमाण पत्र जारी किए। प्रशासन ने इस गंभीर अनियमितता पर त्वरित संज्ञान लेते हुए निम्न निर्णय लिए हैं। इसके तहत दोनों आवेदिकाओं की आंगनवाड़ी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई हैं।
इसके अलावा संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) को निर्देशित किया गया है कि दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई जाए। उपजिलाधिकारी (SDM) सदर को निर्देश दिए गए हैं कि दोषी लेखपाल के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही कर आवश्यक दंड सुनिश्चित किया जाए। यह कार्रवाई शासन द्वारा निष्पक्ष चयन प्रक्रिया और नियमों की पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में उठाया गया एक सख्त और आवश्यक कदम है।
featured
आज बलिया पहुंचेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद सनातन पांडेय के पारिवारिक विवाह समारोह में लेंगे भाग

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 30 अप्रैल को बलिया का दौरा करेंगे। वे अमौसी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्रा करेंगे। उनका हेलीकॉप्टर बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र स्थित नवीन आदर्श इंटर कॉलेज, सलेमपुर के मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से वे सड़क मार्ग द्वारा पांडेयपुर के लिए रवाना होंगे।
अखिलेश यादव बलिया से सांसद सनातन पांडेय के आवास पर आयोजित विवाह समारोह में शामिल होंगे, जहां वे नवविवाहित दंपति को आशीर्वाद देंगे। समाजवादी पार्टी ने उनके इस दौरे का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।
-
featured2 weeks ago
बलिया में 60 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या!
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में 373 पुलिसकर्मियों का तबादला, यहां देखिए लिस्ट
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के फेफना थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत
-
featured3 weeks ago
बलिया के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट प्रतियोगिता में बटोरी चमक, 11 पदक जीते
-
बलिया2 weeks ago
बलिया एसिड अटैक केस में बड़ा फैसला, दोषी को 10 साल की कैद और 25 हजार का अर्थदंड
-
बलिया2 weeks ago
बलियावासियों के लिए खुशख़बरी, मुंबई से छपरा के बीच चलेगी समर स्पेशन ट्रेन
-
featured6 days ago
बलिया के फेफना में बस्ती में लगी भीषण आग, दर्जनों परिवार बेघर, लाखों की संपत्ति खाक
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को 20 साल की सजा