Connect with us

बलिया

सीयर ब्लॉक को आदर्श ब्लॉक बनाऊंगा, विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा: आलोक सिंह

Published

on

बलियाः सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने सीयर विकासखंड के विभिन्न गांवों में विकासकार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित कर ग्रामों के विकास की बात कही वहीं ग्रामवासियों ने जगह जगह उनका स्वागत किया।

लोकार्पण कार्यक्रम के तहत सबसे पहले मझौवा – सीयर मार्ग से सत्येन्द्र इण्टर कालेज तक जिग-जैग इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्येन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। साथ ही उन्होंने ब्लाक प्रमुख से स्कूल प्रांगण में बच्चों को शुद्ध जल पीने के लिए एक आरओ प्लांट लगाने का मांग किया। इस पर आलोक सिंह ने प्लांट लगवाने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि सीयर ब्लाक को एक आदर्श ब्लाक बनाने के लिए मुहिम जारी है। क्षेत्र के सभी गांवों में विकास का कार्य जारी है। गांवों के विकास लिए कोई कोर कसर नही छोडूंगा। इसके बाद ब्लाक प्रमुख ने बनकरा में खड़ंजा कार्य, लालमणि ऋषि इण्टर कालेज हल्दिरामपुर में सामुदायिक शौचालय के लिए भूमि पूजन किया, हल्दिरामपुर नदुआ नहर पर पुल निर्माण कार्य का लोकार्पण सहित क्षेत्र पंचायत से कराए गये 9 कार्यो का लोकार्पण व एक कार्य का भूमिपूजन किया।

इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी मधुछन्दा सिंह, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी कामेश्वर सिंह, एडीओ आईएसबी मृत्युंजय राय, प्रभारी एडीओ पंचायत राजेश यादव, विनय सिंह, अजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अमर सिंह, प्रविंद्र सिंह, शमशेर सिंह, विनय सिंह, दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 345 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की

Published

on

बलिया की नरहीं थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 345 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद की है। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है।

बताया जा रहा है कि नरहीं पुलिस टीम के उप निरीक्षण कुलदीप कुमार अपनी टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि भरौली अंग्रेजी ठेके से विकास नाम का शख्स अपने साथ के साथ बाइक से शराब ले जाकर नदी के किनारे इक्ट्ठे कर रहा है।

इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को धरदबोचा। आरोपी शराब को नाव के जरिए बिहार ले जाने की फिराक में थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और भरौली मन्दिर घाट के पास से विकास प्रजापति पुत्र भोला प्रजापति निवासी ग्राम भरौली थाना नरही जनपद बलिया को गिरफ्तार कर लिया गया। शेष अभियुक्त मौके से फरार हो गए।

Continue Reading

बलिया

बलिया की साइबर पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार बने व्यक्ति को वापस दिलवाए 18.76 लाख रुपये

Published

on

बलिया की साइबर पुलिस ने बेहतरीन कार्य करते हुए साइबर ठगी का शिकार बने व्यक्ति को 18.76 लाख रुपये वापस दिलाए हैं। साइबर सेल शेष धनराशि को वापस दिलाने का प्रयास भी कर रही है। वहीं, साइबर ठगों द्वारा लूटी गई राशि वापस मिलने पर पीड़ित व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
जानकारी के मुताबिक, प्रितेश अग्रवाल ने साइबर क्राइम कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि साइबर ठगों ने उनके एचडीएफसी बैंक खाते से 9 अक्टूबर से 22 अक्टूबर के बीच करीब 23 लाख 1 हजार रुपये ठग लिए। इसके अलावा ठगो ने यूको बैंक से भी 32,800 रुपये इन्वेस्टमेंट के नाम पर फर्जी तरीके से ट्रांसफर कर लिए। इस मामले में धारा-318 (4) बीएनएस व 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर और नोडल साइबर क्राइम थाना बलिया के निर्देशन में थाना साइबर क्राइम बलिया द्वारा शिकायत को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कार्यवाही शुरू की गई। 11 दिसंबर को शिकायतकर्ता के एचडीएफसी बैंक खाते में न्यायालय के आदेश के क्रम में धोखाधड़ी की धनराशि 18 लाख 76 हजार वापस कराया गया। धनराशि वापस मिलने से खुश शिकायतकर्ता प्रितेश अग्रवाल ने बलिया पुलिस तथा थाना साइबर क्राइम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया है।
थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम में निरीक्षक नदीम अहमद फरीदी, मुख्य आरक्षी मो. जफर, आरक्षी अमरनाथ मिश्र व माहिला आरक्षी काजल शुक्ला (साइबर सेल बलिया), आरक्षी अमर बहादुर यादव, कुलदीप दूबे और महिला आरक्षी प्रिया जायसवाल शामिल रहे।
Continue Reading

featured

बलिया में महिला अपने प्रेमी के साथ हुई फरार, पति विदेश में करता है नौकरी

Published

on

बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली महिला अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति कतर में रहकर नौकरी कर रहा था और बकायदा पत्नी को खर्च के लिए पैसे भेजता था। उसने अपनी पत्नी के नाम से जमीन भी खरीदी, लेकिन जब पति के कतर से वापस आने की सूचना पत्नी को मिली तो वो अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

पत्नी अपने साथ सोने-चांदी के आभूषण समेत लगभग 8 लाख रुपये लेकर भाग गई। पति जब घर आया तो ये ख़बर सुनकर उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। पति ने बैरिया थाने में पूरे मामले की तहरीर दी है।

जानकारी के मुताबिक, युवक पैसे कमाने के लिए कतर गया था। घर में माता-पिता और उसकी पत्नी थी। युवक ने पिछले 2 वर्षों में पत्नी के खाते में लगभग 8 लाख रुपये भेजे थे और उसके नाम पर जमीन भी खरीदी थी। जब उसने वापस अपने देश आने की बात पत्नी को बताई तो पत्नी जेवर और बैंक से पैसे लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई।

इस पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह का कहना है कि मेरे अवकाश पर रहने पर इस आशय का प्रार्थना पत्र पीड़ित द्वारा इंस्पेक्टर क्राइम अशोक दत्त त्रिपाठी को दी गई थी। उनके द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!