बलिया स्पेशल
बलिया के इस शख़्स के लिए शाहरुख खान ने रिकॉर्ड किया वीडियो, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल!

बलिया डेस्क : शाहरुख खान इन दिनों फिल्मों दूर हैं। साल 2018 में उनकी आखिरी फिल्म ‘जीरो’ रिलीज़ हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। डेढ़ साल से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन इसके बावजूद फैंन्स के बीच उनका क्रेज़ कम होता नज़र नहीं आ रहा। फैन्स आज भी उनकी एक झलक पाने के लिए तमाम तरह के जतन करते हैं। सोशल मीडिया पर शाहरुख के एक ऐसे ही फैन का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।
जिससे शाहरुख के स्टारडम का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। वीडियो में साहिल नाम का एक भावुक फैन शाहरुख के साथ उनकी कार में बैठकर एक वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कहता है। शाहरुख अपने फैन की फरमाइश को नज़रअंदाज़ नहीं करते। वह साहिल के लिए एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करते हैं। जिसमें वह फैन को ‘आई लव यू’ कहते हुए सुनाई दे रहे हैं।
बलिया का है वायरल वीडियो में दिख रहा शख़्स- वायरल वीडियो में दिख रहे नौजवान का नाम साहिल है और वह बलिया का रहने वाला है। जब उससे वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया तो उसने बलिया ख़बर को बताया कि वीडियो 2017 का है लेकिन अब वायरल हो रहा है। शाहरुख आईपीएल मैच के लिए कोलकाता आए हुए थे। मैच के बाद शाहरुख जैसे ही स्टेडियम के बाहर निकले तो वो उनके पीछे दोड़ने लगा। शाहरुख ने अपने फैन को दौड़ता हुआ देखा तो उसे अपनी कार में बिठा लिया।
साहिल बताते हैं कि इस दौरान शाहरुख ने उसे कोल्ड ड्रिंक ऑफर की और थोड़ी बातचीत की। इसके बाद साहिल ने मोबाइल निकाल लिया और शाहरुख के साथ एक वीडियो रिकॉर्ड करने की फरमाइश की। शाहरुख ने अपने फैन की फरमाइश को फौरन मान लिया और उसके मोबाइल पर ‘आई लव यू’ के संदेश वाली एक वीडियो रिकॉर्ड कर ली।
Shah Rukh Khan Records An ‘I Love You’ Message For An Emotional Fan In This Throwback Video, WATCH!@iamsrk #ShahRukhKhan #Koimoihttps://t.co/o77U5xRyVJ
— Koimoi.com (@Koimoi) October 1, 2020
साहिल ने कहा कि उसने कभी सोचा भी नहीं था कि उसका स्टार उसे इतनी मोहब्बत करेगा। उसे अपनी कार में बिठाकर उसके लिए वीडियो रिकॉर्ड करेगा। साहिल ने कहा कि ये उसके जीवन का सबसे खूबसूरत पल था, जिसे वह कभी भूल नहीं सकता। वह इस पल को जीवन भर संजो कर रखेगा। साहिल ने बताया कि अब वह आधिकारिक तौर पर शाहरुख खान के फैन क्लब में शामिल हो गया है। वह शाहरुख की फिल्मों के प्रोमोशन से लेकर शाहरुख से जुड़े तमाम तरह के इवेंट्स का टीम के साथ मिलकर आयोजन भी करता है।













featured
बलिया के एकलौते बसपा विधायक पर क्यों बैठी विजलेंस जांच ?

बसपा के रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है। विजलेंस विभाग ने उनकी और उनके परिवार की संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है। उमाशंकर सिंह की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं क्योंकि विभाग ने विधायक ही नहीं उनकी पत्नी, बेटा और बेटी के नाम खरीदी गईं जमीन, मकान, फ्लैट, व्यवसायिक और कृषि जमीन की पूरी जानकारी मांगी है।
वैसे सबको पता है नेता जी लोगों की आय से अधिक संपत्ति तो होती ही है। पुरानी स्क्रिप्ट है। लेकिन जब तक कोई नेता सत्ता के करीब होता है, तब तक उसकी संपत्ति पर कोई सवाल नहीं उठता। मगर विपक्ष पर यह कभी भी हो सकता है। उमाशंकर सिंह का मामला भी कुछ ऐसा ही लगता है। बसपा के इस इकलौते विधायक के खिलाफ अचानक जांच शुरू हो गई है। महानिरीक्षक प्रयागराज ने सभी उप निबंधन कार्यालय को निर्देशित किया है कि उमाशंकर सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, बेटी यामिनी व बेटे युकेश के नाम से प्रदेश में खरीदी गई जमीन, मकान, फ्लैट या अन्य प्रकार की संपत्तियों की जानकारी विजलेंस विभाग को उपलब्ध कराए।
उमाशंकर सिंह की बसपा के इकलौते विधायक हैं। 2022 में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। जब पूरे यूपी में बसपा का सूपड़ा साफ हो गया, तब भी वह अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। बीते दिनों मायावती काफी मुखर है लेकिन क्या अब इसका खामियाजा उमाशंकर सिंह को भुगतना पड़ रहा है?
बसपा का हाल किसी से छिपा नहीं है। मायावती पार्टी को चुनावी मोड में कम, ‘मैनेजमेंट मोड’ में ज्यादा चला रही हैं। यूपी में अब बसपा केवल ‘बीजेपी की B-Team’ कहकर बदनाम हो रही है। लेकिन ऐसे में उमाशंकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई को सिर्फ व्यक्तिगत मामला मान लेना भी सही नहीं होगा।
सवाल यह भी है कि आखिर राजनीति में आने के बाद कुछ नेताओं की संपत्ति मॉल्टीप्लाई मोड में कैसे चली जाती है? 2009 में जब उमाशंकर सिंह ने कंस्ट्रक्शन कंपनी खोली थी, तब शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि कुछ सालों में उनकी संपत्तियों की लिस्ट इतनी लंबी हो जाएगी कि सरकार को उसकी जांच करवानी पड़ेगी।
अगर कोई आम आदमी बिना पक्के दस्तावेजों के 5 लाख रुपये की जमीन भी खरीद ले, तो टैक्स विभाग और पुलिस उसके पीछे पड़ जाते हैं। मगर विधायक, सांसद, मंत्री खुलेआम करोड़ों की संपत्ति बना लेते हैं, और हमें लगता है कि यह सब “मेहनत” की कमाई है!
फ़िलहाल सूचना यह है कि उमाशंकर सिंह की तबियत खराब है। वह बीमार चल रहे हैं। लेकिन विजलेंस ने भी अपना काम शुरू कर दिया है
featured
बलिया में ATM कार्ड के जरिए फ्राड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, Encounter के बाद 4 गिरफ्तार

बलिया के हल्दी में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बिहार के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान पैर में गोली लग से एक आरोपी घायल हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि हृदयाचक तिराहा से पीपा पुल की ओर जाने वाली सड़क पर एक कार में कुछ संदिग्ध लोग आ रहे हैं।
शंकर ने कहा, ‘‘पीछा किए जाने पर अपराधियों में से एक ने पुलिस दल पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने सभी चार संदिग्धों को काबू कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘गोली लगने से घायल हुए बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के निवासी बच्चा लाल महतो (27) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य तीन की पहचान साहेब कुमार महतो (32), मदन महतो (37) और लाल बाबू महतो (38) के रूप में हुई है। ये सभी बिहार के हैं।’’
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल (.315 बोर), दो कारतूस, दो खाली खोल, विभिन्न बैंकों के 63 एटीएम कार्ड, एक कार और 5,200 रुपये भी जब्त किए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने एटीएम कार्ड धोखाधड़ी में संलिप्त एक गिरोह का हिस्सा होने की बात कबूल की। वे सीधे-साधे लोगों को निशाना बनाकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे और फिर उनके रुपये निकाल लेते थे या अंतरित कर लेते थे। चोरी की रकम गिरोह के सदस्यों के बीच बांटी जाती थी।’’
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि उन्होंने बलिया और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ दिल्ली में भी कई लोगों को ठगा है।
पुलिस रिकॉर्ड से पता चलता है कि बलिया, दिल्ली और अन्य स्थानों पर तीनों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों और देश के विभिन्न हिस्सों में उनके नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
बलिया स्पेशल
Ballia- बेलथरा रोड के सामाजिक कार्यकर्ता खालिद ज़हीर का निधन

बेलथरा रोड डेस्क : बलिया जिले के बेलथरा रोड से एक बुरी खबर सामने आई है। नगर पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता रहे खालिद ज़हीर का वाराणसी में अचानक निधन हो गया। बताया जा रहा है कि गिरने की वजह से उनको सर में गहरी चोट लग गई जिसके बाद परिजन अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान ही डाक्टरों ने उन्हे मृत्यु घोषित कर दिया। सोमवार की रात करीब 12 बजे वह इस दुनिया को छोड़कर चले गए. उनकी उम्र लगभग 58 साल थी.
सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ साथ कई बार नगर पंचायत का चुनाव भी लड़ चुके थे । हर मुद्दे पर पर वो मुखर होकर अपनी बात रखते थे। सभी समुदाय में अच्छी पकड़ रखते थे। उनकी मौत की खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में 373 पुलिसकर्मियों का तबादला, यहां देखिए लिस्ट
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के फेफना थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत
-
featured2 weeks ago
बलिया के फेफना में बस्ती में लगी भीषण आग, दर्जनों परिवार बेघर, लाखों की संपत्ति खाक
-
बलिया3 weeks ago
बलिया एसिड अटैक केस में बड़ा फैसला, दोषी को 10 साल की कैद और 25 हजार का अर्थदंड
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को 20 साल की सजा
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में नगर पालिका विस्तार के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध, कलेक्ट्रेट पर सौंपा ज्ञापन
-
बलिया1 week ago
बलिया के चंदायर में भीषण आग से उजड़े परिवारों को मिला मनोज और विनोद राजभर का सहारा
-
featured5 days ago
बलिया में आंगनवाड़ी नियुक्तियों में फर्जीवाड़ा उजागर, दो नियुक्तियां रद्द, लेखपाल पर होगी कार्रवाई