Connect with us

featured

गर्डर लॉन्चिंग के चलते बलिया स्टेशन पर कई ट्रेनों के मार्ग और समय में बदलाव, यात्री करें सफर से पहले जांच

Published

on

बलिया। वाराणसी मंडल के बलिया रेलवे स्टेशन पर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य 9 से 13 अक्टूबर, 2025 तक चलेगा। इस दौरान रेलवे प्रशासन ने ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। परिणामस्वरूप कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित और समय पुनर्निर्धारित किए गए हैं, ताकि परिचालन सुगमता बनी रहे।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन दिनों यात्रियों को थोड़ी असुविधा हो सकती है, इसलिए यात्रा से पहले ट्रेन का अद्यतन समय और मार्ग अवश्य जांच लें।

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें

  1. 04090 आनंद विहार टर्मिनस–पटना विशेष गाड़ी

    • चलने की तिथि: 09, 11 और 12 अक्टूबर, 2025

    • नया मार्ग: औंड़िहार–मऊ–भटनी–छपरा

    • पहले यह ट्रेन बलिया होकर गुजरती थी, लेकिन ब्लॉक के कारण इसे वैकल्पिक रास्ते से संचालित किया जाएगा।

  2. 15111 छपरा–वाराणसी सिटी एक्सप्रेस

    • चलने की तिथि: 09 और 10 अक्टूबर, 2025

    • नया मार्ग: छपरा–सीवान–भटनी–मऊ

    • बलिया स्टेशन से न होकर यह ट्रेन भटनी के रास्ते गुजरेगी।

  3. 04095 पाटलिपुत्र–आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी

    • चलने की तिथि: 09 अक्टूबर, 2025

    • नया मार्ग: छपरा–सीवान–भटनी–औंड़िहार

  4. 15084 फर्रुखाबाद–छपरा विशेष गाड़ी

    • चलने की तिथि: 09, 11 और 12 अक्टूबर, 2025

    • नया मार्ग: मऊ–इंदारा–भटनी–छपरा

पुनर्निर्धारित ट्रेनें

  1. 55131 बलिया–प्रयागराज रामबाग सवारी गाड़ी

    • चलने की तिथि: 09 और 10 अक्टूबर, 2025

    • विलंब: 125 मिनट (2 घंटे 5 मिनट की देरी से प्रस्थान)

  2. 55133 बलिया–शाहगंज सवारी गाड़ी

    • चलने की तिथि: 09 और 10 अक्टूबर, 2025

    • विलंब: 90 मिनट (1 घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना होगी)

  3. 13106 बलिया–सियालदह एक्सप्रेस

    • चलने की तिथि: 09, 12 और 13 अक्टूबर, 2025

    • विलंब: 85 मिनट (लगभग 1 घंटे 25 मिनट देरी से चलेगी)

  4. 13105 सियालदह–बलिया एक्सप्रेस

    • चलने की तिथि: 09, 11 और 12 अक्टूबर, 2025

    • विलंब: 90 मिनट (सियालदह से 1 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान)

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन बदलावों का ध्यान रखें और ट्रेन का अद्यतन स्टेटस NTES ऐप या रेलवे की वेबसाइट पर अवश्य जांच लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।

featured

जमुना राम मेमोरियल स्कूल में बाल विज्ञान और प्रौद्योगिकी उत्सव

Published

on

चितबड़ागांव (बलिया)। जमुना राम मेमोरियल स्कूल, मानपुर चितबड़ागांव में आज बाल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने विज्ञान से जुड़े विविध प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए, जिनमें फोटोसिंथेसिस, किडनी फंक्शन, सोलर सिस्टम और वाटर साइकिल प्रमुख रहे।

मुख्य अतिथि, सोहाव ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी श्री लाल जी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व ए.आर.पी श्री अमरीश तिवारी जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से किया।

समापन पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और प्रबंध निदेशक श्री तुषार नंद ने बच्चों की रचनात्मकता और प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर प्रबंध निदेशिका सौम्या जी, सीनियर कोऑर्डिनेटर अरविंद चौबे, प्राइमरी इंचार्ज नीतू मिश्रा और सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन आनंद मिश्रा ने किया।

Continue Reading

featured

बलिया में नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान आयोजित

Published

on

फेफना (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर में नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। होलीपथ कान्वेंट स्कूल, सिंहपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक सुभान अंसारी, अध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान थाना अध्यक्ष फेफना विश्वदीप सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को 1 जुलाई 2024 से लागू हुए तीन नए कानूनों — भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita – BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita – BNSS) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Bharatiya Sakshya Adhiniyam – BSA) — के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन नए कानूनों का उद्देश्य न्याय प्रणाली को अधिक लोकहितकारी, समयबद्ध और पारदर्शी बनाना है। साथ ही विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने परिवारों और समाज में भी इस संबंध में लोगों को जागरूक करें।

Continue Reading

featured

बलिया – छठ पर्व पर सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह की सौगात, घाटों तक जगमग हुआ रास्ता !

Published

on

बलिया। छठ महापर्व के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने क्षेत्रवासियों को रोशनी की सौगात दी। उन्होंने सीयर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में छठ घाटों तक जाने वाले प्रमुख मार्गों और पूजा स्थलों पर हाईमास्ट लाइटें लगवाकर व्यवस्था को नया रूप दिया।

जानकारी के अनुसार ससना बहादुरपुर, मोहम्मदपुर, फरसाटार और चैनपुर गुलौरा ग्राम पंचायतों में छठ घाट स्थल तक पहुंचने वाले मुख्य रास्तों तथा पूजन स्थलों पर हाईमास्ट लाइटें स्थापित की गई हैं। लाइटें लगने के बाद रात्रिकालीन पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं को पहले से कहीं अधिक सुविधा मिली है, जिससे लोगों ने राहत और खुशी दोनों का इज़हार किया।

ग्रामवासियों ने इस सराहनीय पहल के लिए ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह का आभार जताते हुए कहा कि “अब घाट तक का रास्ता न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि पहले से कहीं अधिक जगमगाता भी है।”

गौरतलब है कि ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह अपने जनहितकारी और विकासोन्मुख कार्यों के लिए क्षेत्र में व्यापक रूप से चर्चित हैं। हाल ही में उनके नेतृत्व में सीयर ब्लॉक को विकास कार्यों के आधार पर जनपद का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक घोषित किया गया, जो उनके कार्यकुशल नेतृत्व का प्रमाण है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!